ETV Bharat / state

केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हुक्केबाजों पर एक्शन, रील्स बनाने वालों पर भी हुई बड़ी कार्रवाई, पढ़ें पूरी खबर - Kedarnath Yatra 2024

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 26, 2024, 5:29 PM IST

Kedarnath Yatra 2024 केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हुक्काबाजी कर रहे युवकों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है. साथ ही रील्स व वीडियोग्राफी करने वाले लोगो 100 लोगों का भी चालान किया गया है.

Etv Bharat
केदारनाथ यात्रा मार्ग पर हुक्केबाजों पर एक्शन (ईटीवी भारत)

रुद्रप्रयाग: गौरीकुंड हाईवे पर फाटा के पास सड़क किनारे हुक्काबाजी कर रहे तीन युवकों को पुलिस ने पकड़कर चालानी कार्रवाई की है. साथ ही युवकों को भविष्य में ऐसा कृत्य न करने की चेतावनी भी पुलिस ने दी है. पुलिस अब तक धाम में नशे का सेवन करने व हुड़दंग मचाने वाले कुल 66 व्यक्तियों का चालान कर चुकी है.

जनपद में पुलिस स्तर से आपरेशन मर्यादा अभियान चल रहा है. केदारनाथ धाम के साथ ही सड़क या पैदल मार्ग पर भी पुलिस की कड़ी नजर है. चैकी फाटा क्षेत्रान्तर्गत गस्त एवं भ्रमण के दौरान पुलिस ने देखा कि सड़क किनारे हरियाणा के तीन युवक दीपक प्रसाद, मनोज कुमार एवं वंश बंसल बेफिक्र होकर हुक्के का सेवन कर रहे हैं. चौकी प्रभारी फाटा दिनेश सती के नेतृत्व में पुलिस ने यहां के महत्व एवं उनके द्वारा किए गए गलत आचरण याद दिलाया. जिस पर युवकों ने माफी मांगते हुए ऐसा कृत्य नहीं करने की हामी भरी. पुलिस स्तर से इनका हुक्का जब्त कर चालानी कार्यवाही की. पुलिस ने ऑपरेशन मर्यादा के तहत धाम परिसर के 50 मीटर की परिधि में सोशल मीडिया रील्स व वीडियोग्राफी करने वाले कुल 100 व्यक्तियों का चालान कर 25,500 का जुर्माना वसूला. जबकि धाम क्षेत्र में नशे का सेवन करने व हुड़दंग मचाने वाले कुल 66 व्यक्तियों का चालान कर 8,900 का जुर्माना वसूला गया है. ऐसे कृत्यों पर पुलिस की कार्यवाही निरन्तर जारी है.

पुलिस अधाक्षक विशाखा भदाणे ने बताया ऑपरेशन मर्यादा के तहत पुलिस की कार्यवाही निरंतर जारी है. केदारनाथ धाम में तीर्थयात्रियों को समझाया जा रहा है कि वे मंदिर परिसर के पचास मीटर के दायरे में रील्स व वीडियोग्राफी ना करें. युवाओं से भी नशा ना करने की अपील की जा रही है.

पढे़ं-पीसीएस अफसर अशोक कुमार और पंकज को मिली केदारनाथ-बदरीनाथ की जिम्मेदारी, यात्रा मजिस्ट्रेट किया गया नियुक्त - Uttarakhand Chardham Yatra 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.