ETV Bharat / state

दोहरे हत्याकांड में मुख्य आरोपी जयपुर से गिरफ्तार, 38 आपराधिक मामले दर्ज हैं - double murder accused arrested

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 14, 2024, 5:04 PM IST

करौली जिले में दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने जयपुर से पकड़ा है. आरोपी पर 20 हजार रुपए का इनाम घोषित था. उस पर 38 मुकदमें दर्ज हैं. पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी का मुख्य बाजार में जुलूस निकाला.

Police took out a procession of the accused in the main market
पुलिस ने आरोपी का मुख्य बाजार में जुलूस निकाला (photo etv bharat karoli)

दोहरे हत्याकांड में मुख्य आरोपी जयपुर से गिरफ्तार, 38 आपराधिक मामले दर्ज है (photo etv bharat karoli)

करौली. जिले के टोडाभीम थाना क्षेत्र के गांव जौल व डौरावली में लगभग पांच सप्ताह पहले हुए दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी जगदीश उर्फ छोटू मीना को पुलिस ने जयपुर के नायला क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों मे 38 आपराधिक मामले दर्ज है.आरोपी पर गंगापुर सिटी पुलिस अधीक्षक ने 20 हजार रुपए का इनाम घोषित कर रखा है. आरोपी ने पुलिस सुरक्षा में कस्बे के मुख्य बाजार में होकर जुलूस निकाला.

टोडाभीम के पुलिस उपाधीक्षक मुरारीलाल मीणा ने बताया कि गत 8 अप्रैल को थाना क्षेत्र के ग्राम जौल में तेजराम उर्फ रामकेश एवं ग्राम डौरावली में बलराम मीणा की आरोपियों ने रात को घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में हत्याकांड के मुख्य आरोपी जगदीश उर्फ छोटू मीना निवासी जौल को मंगलवार को जयपुर से गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें: हत्याकांड में शामिल बदमाश मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि घटना में शामिल एक आरोपी अनिल मीणा को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध राजस्थान के कई जिलों सहित दिल्ली, हरियाणा आदि प्रांतों के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, डकैती, अवैध हथियार, जालसाजी आदि के लगभग 38 प्रकरण दर्ज हैं. आरोपी पर 20 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था. आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस अधीक्षक द्वारा गठित टीम के सदस्य एसआई देवेंद्र शर्मा, एचसी सिनोद, कांस्टेबल सीताराम, मुकेश, महेंद्र, राजेश, हरेंद्र आदि की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.