ETV Bharat / state

इंटरनेट पर महतारी वंदन योजना की फर्जी वेबसाइट, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Feb 6, 2024, 10:56 PM IST

Mahtari Vandan Yojana महतारी वंदन योजना शुरु होने से पहले ही ठगों ने अपना जाल फैलाना शुरु कर दिया है. योजना से जुड़ी एक फेक वेबसाइट बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल की जा रही हैं. स्थानीय प्रशासन ने अपील की है कि राज्य शासन की अधिकृत वेबसाइट, ऑनलाइन पोर्टल और मोबाइल एप के माध्यम से ही आवेदन करें. यदि कुछ समझ न आये तो महिलाएं आंगनबाड़ी या पंचायत सचिव से सहायता ले सकते हैं. Alert For Fake Website

Fake Website of Mahtari Vandan Yojana
महतारी वंदन योजना की फर्जी वेबसाइट

कोरबा: महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं में जितना उत्साह है. अब उतनी ही संभावना इसमें फर्जीवाड़ा को लेकर के भी बन रही है. इंटरनेट पर इस महत्वाकांक्षी योजना की एक फर्जी वेबसाइट भी तैयार है. जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. शासन ने योजना का लाभ लेने वाले इच्छुक महिलाओं से अपील की है कि महतारी वंदन योजना की फर्जी वेबसाइट से सावधान रहें.

फेक वेबसाइट बनाकर किया जा रहा वायरल: योजना से जुड़ी एक फेक वेबसाइट बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल की जा रही हैं. स्थानीय प्रशासन ने बाताया है कि ऑनलाइन पोर्टल के रूप में दर्शित लिंक फेक और फर्जी है. इस फेक वेबसाइट और ऑनलाइन पोर्टल पर ऑनलाइन फार्म अपलोड ना करें.

एसएमएस आएगा, प्रिंटेड पावती भी मिलेगी: प्राप्त आवेदनों की प्रविष्टि ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, परियोजना कार्यालय और जिले द्वारा आयोजित विशेष कैम्प में कैम्प प्रभारी द्वारा ऑनलाईन की जाएगी. प्रत्येक आवेदन की प्री प्रिंटेड पावती दी जाएगी. यह पावती पोर्टल एप से सीधे एसएमएस द्वारा भी हितग्राही को मिलेगी.

1 मार्च से राज्य भर में लागू हो जाएगी योजना: राज्य शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में महतारी वंदन योजना 01 मार्च 2024 से लागू की जायेगी. इसे लेकर महिलाओं में भारी उत्साह है. चॉइस सेंटर से लेकर कलेक्ट्रेट तक फॉर्म भरने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी हुई है. महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाएं राज्य शासन की अधिकृत वेबसाइट, ऑनलाइन पोर्टल और मोबाइल एप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

आंगनबाड़ी या पंचायत सचिव से लें सहायता: प्रशासन ने इस संबंध में सूचना जारी कर कहा है कि योजना का लाभ लेने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत सचिव (ग्राम प्रभारी), बाल विकास परियोजना कार्यालय और नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी के लॉगिन आईडी से आवेदन किया जा सकता है. आवेदन पत्र भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया नि:शुल्क होगी. आवेदन प्रपत्र ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, परियोजना कार्यालय तथा जिले द्वारा आयोजित विशेष कैम्प में उपलब्ध होंगे.

शिक्षक भर्ती की ऑनलाइन काउंसिलिंग 08 से 10 फरवरी तक, 1342 अभ्यर्थी होंगे शामिल
महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन शुरू, विवाह प्रमाण पत्र या फोन नंबर नहीं है, ऐसे करें आवेदन
इंटरनेट लोगों के लिए सुविधा के साथ खतरनाक भी, जानें कैसे रहें सुरक्षित

कोरबा: महतारी वंदन योजना को लेकर महिलाओं में जितना उत्साह है. अब उतनी ही संभावना इसमें फर्जीवाड़ा को लेकर के भी बन रही है. इंटरनेट पर इस महत्वाकांक्षी योजना की एक फर्जी वेबसाइट भी तैयार है. जिससे लोगों को सावधान रहने की जरूरत है. शासन ने योजना का लाभ लेने वाले इच्छुक महिलाओं से अपील की है कि महतारी वंदन योजना की फर्जी वेबसाइट से सावधान रहें.

फेक वेबसाइट बनाकर किया जा रहा वायरल: योजना से जुड़ी एक फेक वेबसाइट बनाकर सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल की जा रही हैं. स्थानीय प्रशासन ने बाताया है कि ऑनलाइन पोर्टल के रूप में दर्शित लिंक फेक और फर्जी है. इस फेक वेबसाइट और ऑनलाइन पोर्टल पर ऑनलाइन फार्म अपलोड ना करें.

एसएमएस आएगा, प्रिंटेड पावती भी मिलेगी: प्राप्त आवेदनों की प्रविष्टि ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, परियोजना कार्यालय और जिले द्वारा आयोजित विशेष कैम्प में कैम्प प्रभारी द्वारा ऑनलाईन की जाएगी. प्रत्येक आवेदन की प्री प्रिंटेड पावती दी जाएगी. यह पावती पोर्टल एप से सीधे एसएमएस द्वारा भी हितग्राही को मिलेगी.

1 मार्च से राज्य भर में लागू हो जाएगी योजना: राज्य शासन द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रदेश में महतारी वंदन योजना 01 मार्च 2024 से लागू की जायेगी. इसे लेकर महिलाओं में भारी उत्साह है. चॉइस सेंटर से लेकर कलेक्ट्रेट तक फॉर्म भरने के लिए महिलाओं की भीड़ लगी हुई है. महतारी वंदन योजना का लाभ लेने के लिए पात्र महिलाएं राज्य शासन की अधिकृत वेबसाइट, ऑनलाइन पोर्टल और मोबाइल एप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

आंगनबाड़ी या पंचायत सचिव से लें सहायता: प्रशासन ने इस संबंध में सूचना जारी कर कहा है कि योजना का लाभ लेने के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र, ग्राम पंचायत सचिव (ग्राम प्रभारी), बाल विकास परियोजना कार्यालय और नगरीय क्षेत्रों में वार्ड प्रभारी के लॉगिन आईडी से आवेदन किया जा सकता है. आवेदन पत्र भरने की सम्पूर्ण प्रक्रिया नि:शुल्क होगी. आवेदन प्रपत्र ग्राम पंचायत, वार्ड कार्यालय, आंगनबाड़ी केन्द्र, परियोजना कार्यालय तथा जिले द्वारा आयोजित विशेष कैम्प में उपलब्ध होंगे.

शिक्षक भर्ती की ऑनलाइन काउंसिलिंग 08 से 10 फरवरी तक, 1342 अभ्यर्थी होंगे शामिल
महतारी वंदन योजना के लिए आवेदन शुरू, विवाह प्रमाण पत्र या फोन नंबर नहीं है, ऐसे करें आवेदन
इंटरनेट लोगों के लिए सुविधा के साथ खतरनाक भी, जानें कैसे रहें सुरक्षित
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.