ETV Bharat / state

रायपुर में राज्य स्तरीय महापंचायत कार्यक्रम, निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने दिया खास सुझाव

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 11, 2024, 7:55 AM IST

Updated : Mar 11, 2024, 3:03 PM IST

Mahapanchayat program
रायपुर में महापंचायत कार्यक्रम

Mahapanchayat program in Raipur: रायपुर के साइंस कॉलेज ग्राउंड में राज्य स्तरीय महापंचायत कार्यक्रम किया गया. इस कार्यक्रम में मंत्री, सांसद, विधायकों के साथ पंचायत प्रतिनिधि हुए.

रायपुर: छत्तीसगढ़ में राज्य स्तरीय महापंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. ये कार्यक्रम राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में केन्द्रीय पंचायती राज्य मंत्री कपिल मोरेश्वर पाटिल शामिल हुए. राज्य स्तरीय महापंचायत कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री पंचायतीराज मंत्रालय कपिल मोरेश्वर पाटिल और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने हितग्राहियों को उनके खाते में राशि ट्रांसफर किया.

ज्य स्तरीय महापंचायत कार्यक्रम: इस दौरान भारत सरकार पंचायती राज मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजना राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान अंतर्गत बस्तर और सरगुजा संभाग की अनुसूचित क्षेत्रों की 600 पंचायतों में कंप्यूटर के लिए 3 करोड़ रुपये दिए गए. प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के हितग्राहियों को आवास निर्माण के लिए किश्त की राशि ट्रांसफर की गई. इसमें कुल 15,714 हितग्राहियों को कुल राशि 49 करोड़ 21 लाख रुपये हितग्राहियों के बैंक खातों में राशि सीधे ट्रांसफर किया गया. पंचायत स्तर पर युवाओं के ज्ञान वर्धन, शिक्षा उपलब्धता, उन्हें सशक्त बनाने और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर 833 ग्राम पंचायतों में ज्ञानोदय वाचनालय की स्थापना हेतु 25 करोड़ की राशि ट्रांसफर किया गया.

डिप्टी सीएम ने किया स्वागत: कार्यक्रम में पंचायती राज्य मंत्री का डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया. राज्य स्तरीय महापंचायत कार्यक्रम में निर्वाचित जनप्रतिनिधियों से सुझाव भी मांगे जा रहे हैं. ताकि उनके दिए सुझावों के अनुसार पंचायतों को और मजबूत बनाने की दिशा में काम हो सके.

बिलासपुर से अयोध्या जाएंगे 850 श्रद्धालु, रामलला दर्शन योजना की दूसरी ट्रेन, अरुण साव दिखाएंगे हरी झंडी
नक्सलगढ़ पहुंचे डिप्टी सीएम की नक्सलियों से अपील, खून खराबा छोड़ें, स्पीड ट्रेन को लेकर किया बड़ा ऐलान
भूपेश बघेल का सरकार पर सियासी प्रहार, फर्जी मुठभेड़ में आदिवासियों को निशाना बना रही सरकार
Last Updated :Mar 11, 2024, 3:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.