ETV Bharat / state

गुलाबी नगरी में साकार हुआ अयोध्या सा नजारा, ड्रोन ने आसमान में उकेरे राम, 1.11 लाख दीपकों से हुई आरती

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 22, 2024, 11:00 PM IST

Updated : Jan 23, 2024, 3:32 PM IST

Maha Aarti at Albert Hall, अयोध्या में भगवान राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में आज गुलाबी नगरी जयपुर में भी राम मंदिर साकार हुआ. जहां ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के सामने राम मंदिर की 35 फीट ऊंची राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई गई है. यहां ड्रोन शो हुआ और 1.11 लाख दीप से भगवान राम की आरती की गई.

Ramlala Pran Pratishtha
Ramlala Pran Pratishtha

ड्रोन ने आसमान में उकेरे राम, 1.11 लाख दीपकों से हुई आरती

जयपुर. अयोध्या में भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर गुलाबी नगरी जयपुर में भी कई धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन हुए. शहर के ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के सामने राम मंदिर को साकार किया गया. यहां रामलला दीपोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें करीब 500 बंगाली कलाकारों ने दिन रात एक कर यहां राम मंदिर को साकार किया है. इस मौके पर भगवान राम की आकर्षक झांकी सजाई गई. 1.11 लाख दीपक से भगवान राम की आरती कर दीपोत्सव मनाया गया. इसके साथ ही 300 ड्रोन से आकर्षक आकृतियां बनाई गई.

पीएम मोदी ने जो कहा, वो करके दिखायाः मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा, आज देश ही नहीं दुनिया में ऐतिहासिक कार्यक्रम हुआ. जिसका सबको इंतजार था. 500 साल बाद हमारे आराध्य भगवान राम भव्य मंदिर में प्रतिष्ठित हुए हैं. दुनियाभर में 70 देशों में भावुक क्षण देखा गया. उन्होंने कहा कि हमें भी कार सेवा में जाने का मौका मिला. गांव के लोग सेवा के लिए तैयार रहते थे. "प्रधानमंत्री ने 2014 में जिस संकल्प के साथ कहा था कि राम मंदिर वहीं बनेगा और भव्य बनेगा. वो काम उन्होंने पूरा किया, हम भाग्यशाली हैं की यह पल देख पाए."

इसे भी पढ़ें - श्रीराम मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा : सीएम, डिप्टी सीएम और मंत्रियों ने की विशेष पूजा-अर्चना, राममय हुआ बीजेपी कार्यालय

राम दरबार की आरती उतारीः इस मौके पर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी और जयपुर ग्रेटर नगर निगम की महापौर सौम्या गुर्जर सहित अन्य लोगों ने राम दरबार की आरती उतारी. रामनिवास बाग में अल्बर्ट हाल के सामने बनाए गए पांडाल में हजारों भक्त इस भव्य कार्यक्रम के गवाह बने. अल्बर्ट हॉल की बिल्डिंग पर भी आकर्षक रोशनी की गई. इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए और चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात रहे. इस दौरान आकर्षक आतिशबाजी भी की गई. जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा और मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ भी मौजूद रहे. कलाकारों ने नृत्य की भी आकर्षक प्रस्तुति दी.

इस साल मनाएंगे दो दिवालीः कार्यक्रम में शिरकत करने आए रामभक्त आस्था और उत्साह से सराबोर नजर आए. रामभक्तों का कहना है कि "लंबे समय से जिस दिन का इंतजार था. आज वह सपना साकार हुआ है. आज हर घर में दीप जलाकर दीपोत्सव मनाया जा रहा है. हम खुशनसीब हैं कि इस साल दो बार दिवाली मनाने का मौका मिल रहा है. आज का दिन भी सनातन धर्म के लोगों के लिए दिवाली से कम नहीं है."

इसे भी पढ़ें - रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में किन्नर समाज ने निकाली शोभायात्रा

आज के बाद हर दिन दिवाली, राम राज्य की स्थापनाः उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने अपने संबोधन में कहा, "आज इतिहास रचा है राम 500 साल बाद घर लौटे हैं. ऐसी दिवाली किसी ने नहीं देखी होगी. आज के बाद हर दिन दिवाली होगी देश में राम राज्य कि स्थापना हुई है. प्रधानमंत्री की इच्छाशक्ति की वजह से हर देशवासी का सपना साकार हुआ है. यह हमारे पूर्वजों का सपना था, लेकिन ये दिन नहीं देख पाए हम सौभाग्यशाली हैं की हम इस पल के साक्षी बने हैं. आज भारत के जगद्गुरु बनने का आगाज हुआ है."

रेत पर अंगुली घुमाकर बनाई राम की आकृतिः इस मौके पर कलाकार ने रेत के जरिए रामायण के प्रसंग उकेरकर सभी को अचंभित कर दिया. सेंड आर्ट कलाकार सैंड कौशिक ने रेत पर हाथ की अंगुलियां घुमाकर रामायण के प्रसंग उकेरे. जिसका एलईडी के जरिए प्रसारण किया गया. उनकी यह कला देखकर हर किसी ने दांतों तले अंगुलियां दबा ली. वे इंडिया गॉट टैलेंट के विजेता भी रह चुके हैं.

Last Updated : Jan 23, 2024, 3:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.