ETV Bharat / state

भ्रष्टाचार के मामले में लंबे समय तक जेल में रहने वाले मधु कोड़ा ने ईडी की कार्रवाई को ठहराया सही, कहा- जनता के पैसे लूट रही महागठबंधन सरकार - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 26, 2024, 3:49 PM IST

Madhu Koda justified ED action. भ्रष्टाचार मामले में लंबे समय तक जेल में रहने वाले मधु कोड़ा ने झारखंड में ईडी की कार्रवाई को जायज ठहराया है. उन्होंने कहा कि जनता के पैसे को लूट इंडिया गठबंधन की सरकार कर रही है. उन्होंने एक जून को बीजेपी प्रत्याशी को वोट देने की भी अपील की.

Lok Sabha Election 2024
लोगों को संबोधित करते मधु कोड़ा (फोटो- ईटीवी भारत)

पूर्व सीएम मधुकोड़ा (वीडियो- ईटीवी भारत)

दुमका: भ्रष्टाचार के मुद्दे पर लंबे समय तक जेल में रहने वाले मधु कोड़ा ने झारखंड में लगातार चल रही ईडी की कार्रवाई को सही ठहराया है. ईडी की कार्रवाई के बाद कई नेता, मंत्री और अधिकारी जेल में हैं. मधु कोड़ा ने भाजपा प्रत्याशी और सीता सोरेन के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए दुमका में इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.

मधु कोड़ा ने कई गांव में भाजपा के लिये मांगे वोट

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा भाजपा के पक्ष में चुनाव प्रचार करने के लिए दुमका में कैंप कर रहे हैं. रविवार को उन्होंने शिकारीपाड़ा के कई गांव का दौरा कर एक जून को सीता सोरेन के पक्ष में वोट देने की अपील की. मधु कोड़ा शिकारीपाड़ा के सीतासाल, बोराडंगाल, सिरुआडीह, लांगों पहाड़ी गांव पहुंचे और जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने लोगों को बताया कि देश का विकास भाजपा ही कर सकती है. महागठबंधन के जो प्रत्याशी हैं, उनको जीताकर कुछ भी हासिल नहीं होने वाला है. जबकि भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन विजयी होती हैं तो पीएम मोदी का 400 पार का जो लक्ष्य है उसमें आपकी भागीदारी सुनिश्चित होगी. इस क्षेत्र या चहुंमुखी विकास होगा.

मधुकोड़ा ने कहा देश में भाजपा के पक्ष में लहर

दुमका के गांवों में लोगों जनसंपर्क के बाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए मधु कोड़ा ने कहा कि आज पूरे देश की तरह दुमका में भी भाजपा के पक्ष में रुझान है. लोग यह समझ चुके हैं कि भारतीय जनता पार्टी ही विकास कर सकती है. ऐसे में यहां से सीता सोरेन की जीत पक्की है. उन्होंने कहा कि दुमका में जो झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी नलिन सोरेन हैं वे शिकारीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र से 35 वर्षों से विधायक है पर इस इलाके में किसी भी तरह का विकास कार्य नहीं हुआ. लोगों को पीने का पानी तक नहीं मिल पा रहा है. जनता उनसे ऊब चुकी है, उनकी सच्चाई जान चुकी है कि इनसे कुछ नहीं होने वाला है. जनता अब उनको मौका देने वाली नहीं है.

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरा

मधु कोड़ा जो भ्रष्टाचार के मामले में लंबे समय तक जेल रहे में रहे उन्होंने झारखंड में चल रही ईडी की कार्रवाई को जायज बताते हुए कहा कि जिस तरह कांग्रेस के नेता और राज्य के मंत्री आलमगीर आलम के घर नोटों का पहाड़ मिला यह चिंता का विषय है. यह जनता का पैसा है जिससे विकास का काम होना था, पर इस रुपए को उन्होंने अपने पास कैद कर रखा था. मधु कोड़ा ने कहा कि ऐसे भ्रष्टाचारियों को जनता सबक सिखाएगी.

ये भी पढ़ें:

संथाल में दिलचस्प हुआ मुकाबला, क्या बीजेपी बचा पाएगी अपनी सीट? या झामुमो पड़ेगा भारी - Lok Sabha Election 2024

दुमका में बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी प्रत्याशी सीता सोरेन के पक्ष में चलाया जनसंपर्क अभियान, कहा-विकास के लिए पीएम मोदी के हाथों को बनाएं मजबूत - Lok Sabha Election 2024

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.