ETV Bharat / state

बेटी को पत्नी बताकर हड़प ली 50 लाख की प्रॉपर्टी, मुकदमा दर्ज - Made daughter wife for property

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 15, 2024, 8:22 AM IST

मेरठ में जालसाजी (Made daughter wife for property) का अनूठा मामला देखने को मिला है. पत्नी की प्राॅपर्टी हड़पने के लिए पति ने बेटी को पत्नी बताकर जालसाजी कर डाली. प्रकरण संज्ञान में आने के बाद पत्नी की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच की बात कह रही है.

मेरठ में जालसाजी.
मेरठ में जालसाजी. (Photo Credit ; Etv Bharat)

मेरठ : मेरठ में एक जालसाज पति ने पत्नी की प्राॅपर्टी हड़पने के लिए दस्तावेजों में बेटी को पत्नी दर्शाकर 50 लाख की संपत्ति हड़प ली. पत्नी को जानकारी हुई तो उसने पुलिस से गुहार लगाई और मुकदमा दर्ज कराया. इसके बाद पुलिस जालसाज पति और रजिस्ट्री कार्यालय के कुछ कर्मचारियों की भूमिका की जांच में जुट गई है.

थाना कोतवाली क्षेत्र ईश्वरपुरी की रहने वाली रूबीना ने एसएसपी रोहित सिंह सजवाण से मिलकर बताया कि वह महाराष्ट्र की रहने वाली है. उसके परिवार में कोई भाई नहीं था, जबकि वह दो बहनें हैं. माता-पिता की विरासत से उसे काफी धन मिला है. उसकी शादी मेरठ के मुनव्वर से हुई है. उसने दो साल पहले सौ गज का एक प्लाॅट खरीदा था. उस जमीन का बैनामा भी उसी के नाम पर है. इसी प्लाॅट को अपने नाम पर कराने को लेकर पति मुनव्वर बार बार दवाब बना रहा था. जिससे तंग होकर वह अपने मायके चली गई थी. इसी बीच मुनव्वर ने अवैध ढंग से वही प्राॅपर्टी अपने नाम करा ली. मुनव्वर ने जालसाजी से पत्नी के फोटो की जगह उसकी दूसरे नंबर की बेटी के फोटो लगाए हैं.



एसएसपी ने महिला की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है. मामले में पुलिस ने पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है. एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि महिला की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज हो चुका है. महिला के पति और बेटी के खिलाफ जांच की जा रही है. प्रथमदृष्ट्या इस प्रकरण में रजिस्ट्री ऑफिस के कर्मियों की भूमिका की जांच की जा रही है. दोषियों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.



यह भी पढ़ें : मेरठ में दंपती से लूट फर्जी निकली: प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने ही कराई पति की हत्या; 6 महीने पहले हुई थी शादी

यह भी पढ़ें : मेरठ में गो रक्षक आसिफ का एक और हत्यारोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.