ETV Bharat / state

लक्ष्मण की नगरी हुई राममय, लखनऊ में दीवारों पर देखिये रामकथा प्रसंग

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 22, 2024, 7:19 AM IST

अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले राजधानी लखनऊ जगमगा चुकी है. लखनऊ की अनेक दीवारों को रामकथा के प्रसंगों से सजा दिया गया है. रोशनी से शहर के सभी बड़े चौराहे जगमगा रहे हैं.

लखनऊ में दीवारों पर रामकथा प्रसंग
लखनऊ में दीवारों पर रामकथा प्रसंग

लखनऊ : वीरवर लक्ष्मण की नगरी लखनऊ अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले जगमगा चुकी है. लखनऊ की अनेक दीवारों को रामकथा के प्रसंगों से सजा दिया गया है. रोशनी से शहर के सभी बड़े चौराहे जगमगा रहे हैं. जगह-जगह भजनों के सुर सुनाई दे रहे हैं. लखनऊ विकास प्राधिकरण ने एशिया के सबसे बड़े जनेश्वर मिश्र पार्क को 22 जनवरी के दिन नि:शुल्क रखने का एलान कर दिया है.

लक्ष्मण की नगरी हुई राममय
लक्ष्मण की नगरी हुई राममय



रंगबिरंगी झालरों से सजाया गया : लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (अमौसी एयरपोर्ट) से लेकर कमता और मटियारी चौराहे तक सभी प्रमुख चौराहों, सड़कों, पार्कों व स्मारकों की आकर्षक लाइटों से साज-सज्जा की गई है, जो आगंतुकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन रही है. इसके अंतर्गत सड़क किनारे बिजली के खम्भों व चौराहों पर 500-500 की संख्या में बटरफ्लाई, नमस्ते, दीपक एवं अक्षत कलश की आकृति वाली एलईडी लाइटें लगाई गई हैं. इसके अलावा बिजली के खम्भों को मल्टीकलर एलईडी स्ट्रिप तथा चौराहों को रंगबिरंगी झालरों से सजाया गया है. शहीद पथ, लोहिया पथ, जी-20 रोड आदि मुख्य मार्गों के किनारे लगे पेड़ों व हाॅर्टीकल्चर वर्क को फसाड लाइटों से रोशन किया गया है.

लक्ष्मण की नगरी हुई राममय
लक्ष्मण की नगरी हुई राममय
लखनऊ में दीवारों पर रामकथा प्रसंग
लखनऊ में दीवारों पर रामकथा प्रसंग

तीन लाख वर्ग फिट एरिया में वाॅल पेंटिंग : इसके अलावा प्राधिकरण द्वारा अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर कमता चौराहे से लेकर मटियारी चौराहे तक फ्लाईओवर की दीवारों पर लगभग तीन लाख वर्ग फिट एरिया में वाॅल पेंटिंग कराई गई. जिसमें प्रभु श्रीराम के जन्म से लेकर लंका विजय कर वापस अयोध्या आगमन तक की कहानी को दर्शाया गया है. उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि इन खूबसूरत चित्रों को बनाने में विभिन्न काॅलेजों में पढ़ने वाले कला के छात्रों के अलावा 160 अनुभवी चित्रकारों का विशेष योगदान रहा. इन कलाकारों ने सीता स्वयंवर, रावण-जटायु युद्ध, सेतु निर्माण व रावण वध सरीखें रामायण कालीन दृश्यों को दीवारों पर जीवंत कर दिया, जिसे देखकर लोग प्रभु श्रीराम के जयकारे लगा रहे हैं.

लखनऊ में दीवारों पर रामकथा प्रसंग
लखनऊ में दीवारों पर रामकथा प्रसंग
लक्ष्मण की नगरी हुई राममय
लक्ष्मण की नगरी हुई राममय



10 हजार गमले लगाए गए : उपाध्यक्ष डाॅ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि अमौसी एयरपोर्ट, वीरवर लक्ष्मण चौराहा, कारगिल विजय स्मृतिका, मुख्यमंत्री आवास चौराहा, 1090 चौराहा, समतामूलक चौक, लोहिया चौराहा व इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान चौराहे पर लाइटिंग के साथ ही हाॅर्टीकल्चर के भी आकर्षक कार्य कराए गए हैं. इसके अंतर्गत एयरपोर्ट समेत विभिन्न स्थानों पर वर्टिकल गार्डेन तैयार कराए गए हैं. इस क्रम में गोल्डन साइप्रस प्लांट, बिस्मार्किया, फाइकस पांडा समेत कई प्रजातियों के लगभग 10 हजार फूलदार गमले भी लगाए गए हैं.

लखनऊ में दीवारों पर रामकथा प्रसंग
लखनऊ में दीवारों पर रामकथा प्रसंग
लखनऊ में दीवारों पर रामकथा प्रसंग
लखनऊ में दीवारों पर रामकथा प्रसंग


जनेश्वर मिश्र पार्क में लगेगी एलईडी स्क्रीन, होगा लाइव प्रसारण : अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर लखनऊ में धूमधाम से जश्न मनेगा. इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा जनेश्वर मिश्र पार्क में एलईडी स्क्रीन लगाई जा रही है, जिसमें प्राण प्रतिष्ठा समारोह का लाइव प्रसारण किया जाएगा. लोग सामूहिक रूप से एकत्र होकर कार्यक्रम का भक्ति भाव से आनंद उठा सकें, इसके लिए प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ. इन्द्रमणि त्रिपाठी ने 22 जनवरी को पार्क में प्रवेश निःशुल्क कर दिया है. उपाध्यक्ष ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा अनुरक्षित समस्त पार्कों में सोमवार को प्रवेश निःशुल्क रहेगा और लोग बिना टिकट खरीदे अपने परिवार के साथ पार्क में सैर-सपाटे और जश्न का लुत्फ उठा सकेंगे.

यह भी पढ़ें : प्राण प्रतिष्ठा के छठवें दिन का अनुष्ठान पूरा : 125 कलश के जल से रामलला का स्नान, लोरी सुनाकर दिया गया विश्राम

यह भी पढ़ें : राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा: राहत की खबर; PGI छोड़ सभी सरकारी अस्पतालों में चलेगी OPD, देखे जाएंगे मरीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.