ETV Bharat / state

पूर्व IAS अफसर की पत्नी की हत्या में पुलिस को मिले अहम सुराग, 90 लाख के लिए किसी अपने ने ही मार डाला! - Lucknow former IAS wife murdered

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 26, 2024, 12:33 PM IST

लखनऊ में पूर्व IAS अफसर की पत्नी की हत्या मामले में पुलिस को कई सुराग मिले हैं. पुलिस जल्द ही इस हत्याकांड का खुलासा कर सकती है.

हत्याकांड में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं.
हत्याकांड में पुलिस को अहम सुराग मिले हैं. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

लखनऊ : राजधानी के इंदिरानगर में रहने वाले पूर्व आईएएस के घर में शनिवार की सुबह बदमाश बिना किसी जोर जबरदस्ती के घुस गए. लूटपाट की, फिर बाथरूम के चेंजिंग रूम में रिटायर्ड अफसर की 58 वर्षीय पत्नी मोहिनी दूबे की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस और फॉरेंसिक ने मौके पर जाकर जांच की. अब तक की जांच में पता चला है कि घटना को किसी पेशेवर लुटेरों ने नहीं बल्कि किसी अपने ने ही अंजाम दिया है. इसके पीछे महिला की एक जिद बताई जा रही है. पुलिस ने इस वारदात के सीन रिक्रिएट किए हैं. पुलिस को सीसीटीवी कैमरे में कई अहम सबूत मिले हैं. पुलिस जल्द ही हत्यारे को बेनकाब कर सकती है.

शनिवार को कई जिलों के डीएम रह चुके पूर्व आईएएस देवेंद्र नाथ दुबे सुबह साढ़े सात बजे गोल्फ खेलने गए थे. करीब 9:40 पर जब वो वापस आए तो घर में सामान बिखरा हुआ था. वह पहली मंजिल पहुंचे तो वहां बाथरूम में अपनी पत्नी का शव देख बदहवास हालत में पुलिस को कॉल किया. तत्काल मौके पर सीनियर अफसरों के साथ पुलिस और फॉरेंसिक टीम पहुंची और जांच शुरू की गई.

पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने आसपास लगे सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला, घर में सभी दरवाजों, अलमारियों में फिंगर प्रिंट लिए. पुलिस को बाथरूम में मोहनी दुबे की लाश के पास एक पानी भरे टब में उनका पर्स, बैग और पासपोर्ट पड़ा मिला. इससे लगता कि किसी ने उनके पर्स खंगाले. जब कुछ नहीं मिला तो उसे टब में फेंक दिया.

इसी बाथरूम में मिली थी लाश.
इसी बाथरूम में मिली थी लाश. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

अपने ने ही तो नहीं की मोहनी की हत्या : पुलिस की जांच में सामने आया है कि पूर्व आईएएस के घर में घुसे बदमाशों को कोई भी विरोध का सामना नहीं करना पड़ा. पुलिस को शक है कि हत्यारे को मोहिनी दूबे जानती थीं. इसलिए ही उन्होंने उसे अंदर आने दिया होगा. इतना ही नहीं हत्यारों को घर में हर चीज की जानकारी थी. उन्हें यह भी पता था कि सीसीटीवी कैमरों के डीवीआर कहां मौजूद है. अलमारी में जेवर रखे हैं. पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड में शामिल अपराधी पूर्व आईएएस अफसर या उनकी पत्नी के परिचित ही थे.

90 लाख की जिद तो नहीं हत्या की वजह : सूत्रों के मुताबिक, पुलिस को जांच में जानकारी मिली है कि यह हत्या पैसों की लेने देन और पूर्व आईएएस अफसर की पत्नी की एक जिद की वजह से हो सकती है. सूत्र बताते है की पुलिस को जानकारी मिली है कि कुछ दिन पहले हो पूर्व आइएएस देवेंद्र नाथ दूबे ने गोमती नगर में स्थित फ्लैट को 90 लाख रुपए में बेचा था. इन पैसों को मोहिनी दूबे ने अपने पास ही रखे थे.

बीते कुछ दिनों से देवेंद्र नाथ दुबे के घर में इन्ही पैसों के बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ था. मोहिनी दूबे की जिद थी कि पैसे उन्हीं के पास रहेंगे. हालांकि पूर्व आईएएस ने पत्नी को समझाया था लेकिन मोहिनी मानने को तैयार नहीं थी. वहीं घर से जो जेवर गायब है वो भी पूर्व अफसर की पहली पत्नी के थे. ऐसे में पुलिस को इस हत्याकांड के पीछे ऐसे व्यक्ति पर शक है जो उन जेवर और पैसों पर अपना हक जता रहा है.

पोस्टमार्टम में गला दबाकर मारने की पुष्टि : मोहिनी दूबे की शव का पोस्टमार्टम प्रमुखता से कराया गया. रिपोर्ट में डॉक्टरों ने पाया है कि उनकी हत्या गला दबाकर ही की गई है. उनके सिर पर कई जगह चोट भी थे. इससे लगता है कि बदमाश उनका गला दबा रहे थे. उन्हे बाथरूम के फर्श पर गिराया गया होगा. सिर पर किसी भारी वस्तु से वार किया गया होगा. इससे सिर में चोट आई. इसके अलावा मोहिनी के शरीर में कहीं भी चोट के निशान नहीं थे. पुलिस ने पूर्व आईएएस देवेंद्र नाथ दुबे की शिकायत पर लूट और हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

यह भी पढ़ें : यूपी में छठवें चरण में सबसे कम वोटिंग, किसके सिर सजेगा ताज?, पढ़िए 14 सीटों के सियासी समीकरण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.