ETV Bharat / state

प्यार में नहीं मिली मंजिल तो जान देने की कोशिश, ग्रामीणों ने बचाया, पंचायत के बाद प्रेमी-प्रेमिका की शादी - Lover girlfriend marriage

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 27, 2024, 9:35 AM IST

सोनभद्र में परिवार के विरोध के बाद प्रेमी-प्रेमिका ने गांव में ही जान देने की कोशिश की. ग्रामीणों ने दोनों को बचा लिया. इसके बाद गांव में पंचायत हुई. इसके बाद इलाके के एक शिव मंदिर पर दोनों की शादी करा दी गई.

सोनभद्र में जान देने की कोशिश कर रहे 2 प्रेमियों की शादी करा दी गई.
सोनभद्र में जान देने की कोशिश कर रहे 2 प्रेमियों की शादी करा दी गई. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

सोनभद्र : जिले के अलग-अलग गांवों के रहने वाले युवक-युवती एक दूसरे प्यार करते थे. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार के लोग इसके लिए तैयार नहीं थे. इससे परेशान होकर शनिवार की रात प्रेमी-प्रेमिका ने जान देने की कोशिश की. ग्रामीणों ने उन्हें बचा लिया. इसके बाद मामले को लेकर पंचायत हुई. इसमें दोनों के परिवार शादी के लिए मान गए. रविवार को शिव मंदिर में रीति-रिवाज से दोनों की शादी करा दी गई.

रीति-रिवाज से कराई गई दोनों की शादी.
रीति-रिवाज से कराई गई दोनों की शादी. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

म्योरपुर इलाके के कुंडाडीह गांव के रहने वाले दीपक (22) की रिश्तेदारी बभनी के डूमरहर गांव में है. यहां आने-जाने के दौरान उसका गांव की एक युवती देव कुमारी से प्रेम प्रसंग हो गया. करीब दो साल से दोनों एक-दूसरे संपर्क में थे. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन परिवार के लोग इसके लिए तैयार नहीं थे. शनिवार को दोनों ने डूमरहर गांव में एक साथ जान देने की कोशिश की. किसी ग्रामीण ने उन्हें ऐसा करते देख शोर मचा दिया.

ग्रामीणों ने वर-वधू को दिया आशीर्वाद.
ग्रामीणों ने वर-वधू को दिया आशीर्वाद. (PHOTO Credit; Etv Bharat)

मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. ग्रामीणों ने दोनों को बचा लिया. इसके बाद देर रात तक गांव में दोनों के परिजनों की मौजूदगी में पंचायत चली. बाद में दोनों के परिवार शादी के लिए राजी हो गए. इसके बाद रविवार को देव पहरी स्थित एक शिव मंदिर में दोनों ने सात फेरे ले लिए. लड़की और लड़का दोनो गोंड जनजाति के थे. इसी समाज की रीति-रिवाज के अनुसार दोनों की शादी कराई गई.

ग्राम प्रधान रामप्रताप ने बताया कि दोनों के ही परिजनों ने एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किया है. बिरादरी की पंचायत के ही दोनों की शादी कराई गई. अब दोनों परिवारों के बीच कोई विवाद नहीं है. शादी के बाद युवती अपने पति के साथ चली गई.

यह भी पढ़ें : ताप के साथ कृपा भी बरसाएगा नौतपा, सूर्य की उपासना के साथ करें दान, पितर हो जाएंगे खुश, पढ़िए डिटेल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.