ETV Bharat / state

बहराइच लूट घटना: आभूषण व्यापारी से अस्पताल में मिले DIG, लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Feb 10, 2024, 6:42 PM IST

बहराइच में शनिवार को लुटेरों के हमले में घायल पीड़ित से मिलने (Loot in Bahraich) डीआईजी पहुंचे. इस दौरान डीआईजी ने जल्द खुलासा करने का भरोसा दिया. साथ ही लापरवाह पुलिसकर्मियों पर भी कार्रवाई करने की बात कही.

Etv Bharat
Etv Bharat

बहराइच में आभूषण व्यापारी से अस्पताल में DIG ने की मुलाकात

बहराइच : जिले में लुटेरों के हमले में घायल पीड़ित का हाल जानने शनिवार को डीआईजी एपी सिंह पहुंचे. जिला अस्पताल में भर्ती घायल सराफा व्यवसायी और बुबकापुर निवासी युवती से वार्ता कर लापरवाह पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए. इस दौरान डीआईजी जिले में बढ़ रहे अपराध को लेकर काफी नाराज दिखे.

कोतवाली नानपारा अंतर्गत शिवाला बाग निवासी अमित कुमार सोनी आभूषण व्यवसायी हैं. वह आभूषण की दुकान का संचालन बुधवा गांव में करते हैं. प्रतिदिन की तरह शुक्रवार रात वह दुकान बंदकर बाइक से घर आ रहे थे. अमित ने पुलिस को बताया कि पूरे दिन की बिक्री के करीब 50 हजार रुपये नकद, सोने और चांदी के जेवरात थे. दुकानदार नई बस्ती नहर पुलिया के पास पहुंचा, तभी अज्ञात बाइक सवार तीन लोग आ गए. सभी ने बाइक रुकवाई और चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए. बदमाश 50 हजार रुपये नकद और सोने व चांदी के जेवरात लूट कर फरार हो गए. घायल व्यापारी वहीं मौके पर ही पड़ा रहा. कुछ देर बाद मौके से निकल रहे लोगों ने युवक को सड़क पर पड़ा देखा. इस पर पुलिस को सूचना दी. प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार राय और पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पांडे घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने घायल अमित को सीएचसी पहुंचाया. हालत गंभीर होने पर घायल व्यापारी को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि लूट की वारदात हुई है. पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. घटना की जानकारी होने पर देर रात एसपी और एएसपी ग्रामीण ने निरीक्षण किया था. वहीं, शनिवार को डीआईजी एपी सिंह जिला अस्पताल पहुंचे. उन्होंने घायल सराफा व्यवसाई और फखरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बुबकापुर में मारपीट में घायल युवती का हाल जाना. डीआईजी बढ़ रहे अपराध को लेकर काफी नाराज दिखे. उन्होंने लापरवाह पुलिस कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए. इस दौरान एसपी वृंदा शुक्ला, एसपी ग्रामीण डॉक्टर पवित्र मोहन त्रिपाठी, सीओ सिटी राजीव समेत अन्य मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : व्यापारी को बंधक बनाकर बदमाशों ने की लूटपाट, देखें CCTV फुटेज

यह भी पढ़ें : बहराइच में कपड़ा व्यापारी को चाकू मारकर बदमाश ले गए पैसों से भरा बैग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.