ETV Bharat / state

लोहरदगा में पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की लंबी कतार, युवा मतदाताओं में विशेष उत्साह - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 13, 2024, 10:00 AM IST

Updated : May 13, 2024, 10:11 AM IST

Polling in Lohardaga. लोहरदगा लोकसभा सीट पर उत्साह के साथ मतदान कार्य चल रहा है. शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक स्थित मतदान केंद्र में सुरक्षा के ठोस इंतजाम किए गए हैं. वेब कास्टिंग के माध्यम से निगरानी की जा रही है. पल-पल की खबर ली जा रही है. युवा मतदाताओं में विशेष तौर पर उत्साह दिखाई दे रहा है.

Long queue of voters at polling booths in Lohardaga
मतदान के लिए कतार में खड़ी महिला मतदाता (ETV BHARAT)

लोहरदगा में मतदान जारी (ETV BHARAT)

लोहरदगा: जैसे-जैसे सूरज चढ़ता जा रहा है, वैसे-वैसे मतदान में भी तेजी आई जा रही है. लोहरदगा जिले के विभिन्न मतदान केंद्रों में तेजी के साथ मतदान हो रहा है. युवाओं में एक उत्साह नजर आ रहा है. मतदाताओं की लंबी लाइन लगनी शुरू हो चुकी है. शहर से लेकर गांव तक एक समान उत्साह दिखाई दे रहा है. महत्वपूर्ण बात यह है कि सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदाता मतदान प्रारंभ होने से पहले ही लाइन में लगना प्रारंभ कर चुके थे.

लोहरदगा जिला में दो विधानसभा क्षेत्र

लोहरदगा जिला में दो विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. पहले लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र और दूसरा बिशुनपुर अंश का क्षेत्र. लोहरदगा लोकसभा सीट के कुल 1748 मतदान केंद्रों में कुल 1441302 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. लोहरदगा लोकसभा क्षेत्र के लोहरदगा जिला की बात करें तो यहां पर कुल 428 मतदान केंद्र बने हैं. जिसमें 324 मतदान केंद्र लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र और 104 मतदान केंद्र बिशुनपुर (अंश) विधानसभा क्षेत्र में हैं.

लोहरदगा जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 370519 है. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 186597 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 183920 है. जबकि थर्ड जेंडर मतदाता 02 हैं. कुल मतदाताओं में लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में 284107 मतदाता हैं. इनमें महिला मतदाताओं की संख्या 143366 और पुरष मतदाताओं की संख्या 140741 है. जबकि बिशुनपुर (अंश) विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाता 86412 हैं. जिसमें महिला मतदाताओं की संख्या 43231 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 43179 और थर्ड जेंडर के मतदाताओं की संख्या 02 है.

लोहरदगा विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 3363 है. जिनमें महिला मतदाताओं की संख्या 1424 और पुरुष मतदाताओं की संख्या 1939 है. इसी तरह 69-बिशुनपुर (अंश) विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 1418 है, जिनमें 695 महिलाएं और 723 पुरुष मतदाता हैं.

ये भी पढ़ेंः

भाजपा प्रत्याशी समीर उरांव ने डाला वोट, ईवीएम मशीन खराब होने के कारण बूथ संख्या 242 पर नहीं शुरू हुआ मतदान

लोहरदगा में वोटिंग को लेकर मतदाताओं में उत्साह, मतदान शुरू, लोग डाल रहे वोट

झारखंड में लोकसभा चुनाव का चौथा चरण: जीपीएस से लैस गाड़ियों से पोलिंग पार्टियां बूथों के लिए रवाना, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

Last Updated : May 13, 2024, 10:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.