ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर JJP की फुल तैयारी, 'रण' के लिए बनाई 5 समितियां, 13 मार्च को हिसार में रैली

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 4, 2024, 6:09 PM IST

Loksabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव को लेकर पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है. ऐसे में जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने 5 समितियां बना दी है. इसमें पार्टी के 35 वरिष्ठ नेता शामिल है.

Loksabha Elections 2024 Update JJP Formed Committees for Election Dushyant Chautala Ajay Singh Chautala
लोकसभा चुनाव को लेकर जेजेपी ने बनाई 5 समितियां

चंडीगढ़ : लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने को है. इस बीच हरियाणा की जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) ने चुनाव को लेकर जोरदार तैयारी शुरू कर दी है. 13 मार्च को जेजेपी हिसार में बड़ी रैली करने वाली है. इस बीच लोकसभा चुनाव को लेकर जेजेपी ने 5 समितियां भी बना दी है. इसमें 35 वरिष्ठ नेता शामिल है.

जेजेपी ने बनाई 5 समितियां : भले ही अब तक लोकसभा चुनाव में गठबंधन को लेकर बीजेपी और जेजेपी में सस्पेंस बरकरार हो लेकिन दोनों ही पार्टियां अपने स्तर पर लोकसभा चुनाव की फुल तैयारियों में जुटी है. जेजेपी ने लोकसभा चुनाव को लेकर 5 समितियां बना दी है जिसमें 35 वरिष्ठ नेता भी शामिल है. जो 5 समितियां जेजेपी ने बनाई है, उसमें पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी, कॉर्डिनेशन कमेटी, कैम्पेनिंग मैनेजमेंट कमेटी, स्क्रीनिंग कमेटी और प्रचार कमेटी शामिल है.

कमेटियों में कौन-कौन ?: जेजेपी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) में जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, वरिष्ठ नेता अनंत राम तंवर, डॉ. के.सी बांगड़, प्रदेशाध्यक्ष सरदार निशान सिंह, विधायक अमरजीत ढांडा, राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष पृथ्वीराज मील, रीटा सिंह, सुरेश मित्तल, कुसुम शेरवाल, राजकुमार सैनी और बच्चन सिंह गुर्जर शामिल है. वहीं जेजेपी की कॉर्डिनेशन कमेटी की बात करें तो इसमें दुष्यंत चौटाला, डॉ. केसी बांगड़, राज्य मंत्री अनूप धानक, बृज शर्मा, कमलेश सैनी और रामनिवास यादव को नियुक्त किया गया है. कैम्पेनिंग मैनेजमेंट कमेटी में डॉ. के.सी बांगड़, रणधीर सिंह, शीला भ्याण, राहुल गौड़, दीपकमल सहारण और रविंद्र सांगवान का नाम है. जबकि स्क्रीनिंग कमेटी की जिम्मेदारी विधायक नैना सिंह चौटाला, निशान सिंह, फूलवती देवी, बलवान सुहाग, मोहसिन चौधरी, चेयरमैन पवन खरखौदा, शेर सिंह खर्ब और सुनील चौधरी को सौंपी गई है. वहीं प्रचार कमेटी में दलबीर धनखड़, मुकेश सेठी, डॉ.अजित सिंह, डॉ.किरण पूनिया,डॉ. वीरेंद्र संधु और शैलजा भाटिया का नाम है.

13 मार्च को हिसार में रैली : इसके अलावा जेजेपी 13 मार्च को हिसार में लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी रैली करने जा रही है. 13 मार्च को जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.अजय सिंह चौटाला के जन्मदिन के मौके पर नव संकल्प रैली का आयोजन किया गया है.

ये भी पढ़ें : लोकसभा चुनाव को लेकर JJP ने बनाई कमेटी, गठबंधन पर NDA से करेगी चर्चा, 7 दिन में सौंपेगी रिपोर्ट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.