ETV Bharat / state

यमुनानगर में बीजेपी की विजय संकल्प रैली, नायब सैनी का विपक्ष पर तंज, कहा- हार के डर से हुए इक्ट्ठा - Loksabha election 2024

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Apr 3, 2024, 5:12 PM IST

Loksabha election 2024: यमुनानगर में सीएम नायब सैनी ने विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. रैली को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि लोकसभा चुनाव में बीजेपी हरियाणा की सभी दस सीट पर जीतेगी.

VIJAY SANKALP RALLY
बीजेपी की विजय संकल्प रैली

विजय संकल्प रैली में सीएम नायब सैनी

युमनानगर: लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. सीएम नायब सैनी ने यमुनानगर के जगाधरी विधानसभा क्षेत्र के छछरौली नई अनाज मंडी में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. सीएम ने कहा कि इस बार के चुनाव में वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा और बीजेपी सभी दस सीटों पर विजय प्राप्त करेगी. 10 दिन के भीतर मुख्यमंत्री नायब सैनी यमुनानगर जिले की तीन विधानसभा क्षेत्रों में विजय संकल्प रैली के आयोजन का कार्यक्रम है. उन्होंने 31 मार्च को यमुनानगर में विजय संकल्प रेली की थी और आज जगाधरी विधानसभा में विजय संकल्प रैली की है. इसके बाद 9 अप्रैल को साढोरा में विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे.

सभी दस सीट पर जीतेंगे: हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने जगाधरी विधानसभा क्षेत्र की छछरौली नई अनाज मंडी में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. मुख्यमंत्री नायब सैनी के निशाने पर एक बार फिर विपक्ष रहा. नायब सैनी ने कहा कि "हम इस बार भी 10 की 10 लोकसभा सीट जीतेंगे. विपक्षी दलों के नेताओं के भीतर मंथन चल रहा है कि कहीं हम हार ना जाए इसलिए वे एकजुट हुए हैं और बीजेपी के खिलाफ खड़े हो गए हैं".

बीजेपी के पक्ष में वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा: मुख्यमंत्री नायाब सैनी ने कहा कि "पिछली बार बीजेपी के पक्ष में 58 फीसदी मतदान हुआ था लेकिन इस बार मतदान का प्रतिशत और बढ़ेगा. उसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 10 साल में इतना काम किया है कि लोग आज उनके काम को सराह रहे हैं. आज हर वर्ग में जोश और उत्साह है, उसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हर वर्ग का ख्याल रखा है." मुख्यमंत्री ने कहा कि अयोध्या में श्री राम के मंदिर पर कांग्रेस ने राजनीति की है. हमने उसका निर्माण कोर्ट के आदेश के पर करवाया है जिसकी वजह से लाखों राम भक्त वहां पर जाते हैं.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री नायब सैनी का इंडिया गठबंधन पर प्रहार, कहा- भ्रष्टाचार में वे गोल्ड मेडल लाए हैं, केजरीवाल दें इस्तीफा

ये भी पढ़ें: अनिल विज के बहाने BJP की गुटबाजी पर हरियाणा कांग्रेस का बड़ा हमला- 'वो इतना रूठे कि सनम ने मनाना ही छोड़ दिया'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.