ETV Bharat / state

धौलपुर में बोले सचिन पायलट, राम मंदिर का मसला सुप्रीम कोर्ट ने सुलझाया, बेवजह श्रेय ले रही भाजपा - Sachin Pilot rally in Dholpur

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 17, 2024, 7:21 PM IST

Sachin Pilot's  rally in Dholpur, said -Ram temple issue resolved by Supreme Court, BJP taking credit
धौलपुर में बोले सचिन पायलट, राम मंदिर का मसला सुप्रीम कोर्ट ने सुलझाया, बेवजह श्रेय ले रही भाजपा

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट बुधवार को धौलपुर दौरे पर रहे. इस दौरान चुनावी सभाओं में पायलट ने भाजपा को राम मंदिर से लेकर संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने जैसे मुद्दों पर घेरा. उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार की नीयत में खोट है. वह संविधान में बदलाव करना चाहती है, इसलिए सीधे 400 पार का नारा दे रही है.

धौलपुर में बोले सचिन पायलट.

धौलपुर. जिले के दौरे पर पहुंचे कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सचिन पायलट ने बुधवार को बीजेपी पर जुबानी हमला बोला.उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ने संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर कर दिया है. साथ ही कहा कि भाजपा राम मंदिर बनवाने का श्रेय ले रही है, जबकि यह काम सुप्रीम कोर्ट के आदेश से हुआ है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अबकी बार 400 पार के नारे पर भी कटाक्ष किया.

करौली धौलपुर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल के समर्थन में आयोजित जनसभा में पायलट ने कहा कि वर्तमान में सरकार संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का काम कर रही है, यदि इन संस्थाओं को कमजोर किया जाएगा तो उनका आदेश कौन मानेगा?. पायलट ने कहा कि अभी तक कांग्रेस के अलावा दूसरी पार्टियों ने अपनी सरकार चलाई है,लेकिन कभी भी किसी ने संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर नहीं किया है.

पढ़ें: जोधपुर सीट : दो राजपूतों के बीच पहली बार कड़ा मुकाबला, क्या करणसिंह रोकेंगे शेखावत की हैट्रिक ?

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश में संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का काम कर रही है. भारतीय जनता पार्टी के 400 पार के नारे पर कटाक्ष करते हुए सचिन पायलट ने कहा कि अगर केंद्र सरकार को पता है कि वह 400 पार करने जा रहे हैं तो चुनाव ही क्यों करा रहे हो?.

जनता बदलाव चाहती है: उन्होंने कहा कि जनता सब समझती है. अब वह बदलाव चाहती है. इस बार 4 जून को देश में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी. सचिन ने कहा कि चुनावी बांड के माध्यम से भाजपा को हजारों करोड़ों रुपए का चंदा मिला. यह सबसे बड़ा घोटाला है, जबकि केंद्र सरकार ने 1994 के एक पुराने नोटिस का हवाला देकर कांग्रेस के बैंक खातों को सीज कर दिया. इसे सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर खोला गया.

पढ़ें: 'भाजपा की रीति-नीति समझ चुकी है जनता, इस चुनाव में सिखागी सबक', हल्द्वानी में बोले सचिन पायलट

भाजपा सीधे 2047 की बात कर रही: सचिन पायलट ने भाजपा के नारे '2047 तक देश को विकसित करने' पर कटाक्ष करते हुए कहा ​कि ये लोग 2047 से पहले आने वाले सालों पर बात करने को तैयार नहीं है. भाजपा ने पिछले दस साल क्या किया, इसकी बात नहीं करेंगे. सीधे 2047 की बात करेंगे, ताकि इनसे कोई सवाल पूछे ही नहीं कि तुमने दस साल क्या किया?.

असली गारंटी जनता के पास: पायलट ने कहा कि पहली बार गारंटी शब्द का उपयोग हिमाचल के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने किया था, जिस शब्द को भाजपा ने इस चुनाव में मोदी की गारंटी के तौर पर लिया है. लोकसभा चुनाव के दौरान केंद्र सरकार गारंटी की भी गारंटी दे रही है. पायलट ने कहा कि असली गारंटी जनता के हाथों में है. जनता मतदान के दिन अपने मत का प्रयोग कर जिस भी पार्टी की गारंटी लेगी. वह सरकार बनाएगी.

भाजपा की नीयत में खोट: कांग्रेस नेता ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को अपनी सरकार बनाने के लिए 272 सांसद चाहिए, जबकि वह 400 पार का नारा लगा रही है.भाजपा की नीयत संविधान में संशोधन कर आरक्षण को खत्म करने की है, यदि भाजपा की नीयत में कोई खोट नहीं है, तो फिर बिना पूछे मंच से उनके नेता क्यों सफाई दे रहे हैं?.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.