ETV Bharat / state

लोकसभा के 'रण' में 10 सीटों पर उम्मीदवारों का फैसला कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती, 362 नेताओं ने ठोंकी दावेदारी

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Feb 8, 2024, 4:26 PM IST

Updated : Feb 8, 2024, 7:14 PM IST

Loksabha Election 2024 : हरियाणा में 10 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस को दावेदारों के बंपर एप्लीकेशन मिले हैं. 362 दावेदारों ने 10 सीटों के लिए चुनाव लड़ने की इच्छा जता दी है. ऐसे में साफ है कि कांग्रेस के लिए उम्मीदवार का सिलेक्शन करना आसान नहीं होगा.

Loksabha Election 2024 Haryana Congress 10 Seats 362 Candidates Application Bhupinder Singh Hooda
हरियाणा की 10 सीटों के लिए कांग्रेस के 362 दावेदार

हरियाणा की 10 सीटों के लिए कांग्रेस के 362 दावेदार

चंडीगढ़ : लोकसभा का रण नजदीक है, ऐसे में कांग्रेस पार्टी अपनी तैयारियों में जुटी है. इसी बीच कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रखने वालों नेताओं से एप्लीकेशन मांगे थे लेकिन जिस तरह से एप्लीकेशन मिले हैं, उनमें से सही उम्मीदवार को चुनने के लिए पार्टी को अब काफी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ेगी. दरअसल हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों के लिए 362 नेताओं ने अपनी दावेदारी ठोंक दी है. ऐसे में सिलेक्शन करना अब पार्टी के लिए काफी बड़ी चुनौती होगा.

10 सीटें, 362 दावेदार : हरियाणा में लोकसभा की 10 सीटें आती है जिन्हें कांग्रेस पार्टी हर हाल में जीतना चाहती है. ऐसे में पार्टी ने नेताओं से दावेदारी के लिए एप्लीकेशन मांगे. लेकिन पार्टी को चुनाव लड़ने वाले नेताओं के बंपर एप्लीकेशन मिल गए. 10 सीटों के लिए 362 नेताओं ने एप्लाई कर दिया है.

'हाईकमान करेगा फाइनल फैसला' : लोकसभा चुनाव के लिए आवेदन के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने जवाब देते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए आवेदन आ रहे हैं. इसके लिए पार्टी की ओर से जल्द ही बैठक भी बुलाई गई है. 12, 13 फरवरी को कांग्रेस की बैठक होनी है और फिर पैनल बनाकर हाईकमान को सारे नामे भेजे जाएंगे. कांग्रेस ने जो लोकसभा के ऑब्जर्वर बनाए हैं, उनसे भी दावेदारों के बारे में रिपोर्ट ली जाएगी. जब ये सवाल पूछा गया कि सिर्फ एप्लाई करने वाले उम्मीदवारों में से किसी को टिकट मिलेगा या कोई और भी हो सकता है. इस पर जवाब देते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि ये जरूरी नहीं है कि जिन्होंने अप्लाई किया है, उन्हें ही टिकट दिया जाए, जिन्होंने आवेदन नहीं दिया है, उनका भी सिलेक्शन हो सकता है. फाइनल फैसला हाईकमान का होगा.

'10 सीटें जीतने का कांगेस में दम' : वहीं आम आदमी पार्टी के साथ चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने साफ कहा कि अभी कुछ भी तय नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुद ही सभी 10 सीटों पर विजय हासिल करने में सक्षम है. उसे किसी की मदद की जरूरत नहीं है. हरियाणा आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता के बयान का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि अगर मैं सीटों का बंटवारा तय नहीं कर सकता तो सुशील गुप्ता भी नहीं कर सकते

ये भी पढ़ें : हरियाणा सरकार के खिलाफ कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव लाएगी, केजरीवाल को हुड्डा की नसीहत- ED की जांच में करें सहयोग

Last Updated : Feb 8, 2024, 7:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.