ETV Bharat / state

धौलपुर में गहलोत ने भाजपा को संविधान और लोकतंत्र के लिए बताया बड़ा खतरा - Gehlot election rally in Dholpur

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 13, 2024, 6:27 PM IST

Gehlot BJP Attack,धौलपुर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए राज्य के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह पर जमकर हमला बोला. साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने विकास के लिए कोई काम नहीं किया है. इन लोगों ने केवल झूठे वादे किए और सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर विपक्षी पार्टियों को धमकाने की कोशिश की है. गहलोत ने आगे कहा कि पीएम के मौजूदा रवैए से संविधान और लोकतंत्र को खतरा है.

Former Chief Minister Ashok Gehlot's election rally in Dholpur, many allegations made against BJP
धौलपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भाजपा पर जोरदार हमला

धौलपुर में पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भाजपा पर जोरदार हमला

धौलपुर. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शनिवार को करौली धौलपुर संसदीय क्षेत्र के बसई नवाब कस्बे में कांग्रेस प्रत्याशी भजनलाल जाटव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित किया. इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला और बीजेपी को संविधान व लोकतंत्र के लिए खतरा बताते हुए कहा कि यदि इसी तरह चलता रहा तो यह लोकतंत्र का अंतिम चुनाव हो सकता है. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं अमित शाह पर देश में चुनी हुई सरकार गिराने का खतरनाक खेल खेलने का भी आरोप लगाया. उनकी सरकार को भी गिराने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने पांच साल तक उनकी छाती पर मंग दलकर शासन किया.

पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि यह देश का आखिरी चुनाव हो सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जो रवैया चल रहा है. उसके अनुसार देश में शायद ही चुनाव हो. डॉ भीमराव अंबेडकर के संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. ईडी, इनकम टैक्स एवं सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है. देश में पाकिस्तान जैसे हालात बनते जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में संविधान को बचाया. इसी वजह से नरेंद्र मोदी आज प्रधानमंत्री बने बैठे हैं. उन्होंने कहा आज भाजपा कांग्रेस को कोसती है, लेकिन इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े करवाए. इंदिरा गांधी ने अपने बलबूते पर खालिस्तान नहीं बनने दिया. इंदिरा गांधी की हत्या हो गई. जब​कि भाजपा के लोगों ने देश के लिए उंगली भी नहीं कटवाई.

पढ़ें: थार में सियासी बवंडर! एक युवा नेता ने राजस्थान की इस सीट को बना दिया सबसे हॉट सीट

कांग्रेस ने रखी विकास की आधारशिला: गहलोत ने कहा कि उन्होंने कहा कि आजादी के बाद देश में विकास की आधारशिला सिर्फ कांग्रेस पार्टी ने रखी है. देश के अंदर आज सब कुछ कांग्रेस की देन है. उसके बावजूद भाजपा कांग्रेस पर आरोप लगाती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कभी भी काम की बात नहीं करते हैं, सिर्फ खुद के मन की बात करते हैं. प्रधानमंत्री को काम की बात भी करनी चाहिए. देश के अंदर सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी है, लेकिन उसकी बात नहीं करते हैं.

मोदी के वादे झूठे निकले: गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के अधिकांश वादे झूठे निकले. उन्होंने युवाओं को 2 करोड़ प्रति वर्ष नौकरी देने का वादा किया था, लेकिन वह सरासर झूठ निकला. 10 साल के अंदर 20 करोड़ नौकरियां होती है, लेकिन प्रधानमंत्री 50 लाख युवाओं को भी रोजगार नहीं दे सके.

यह भी पढें: पीएम मोदी की बाड़मेर रैली के बाद चर्चाओं में आई ममता विश्नोई , जानें कौन है ममता और क्यों हो रही इनकी चर्चा ?

कांग्रेस की गारंटी: पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है, जिसके अंदर युवा, किसान, महिला सभी को न्याय रोजगार आदि की गारंटी दी गई है. इसके अलावा कांग्रेस ने किसानों के लिए खेती को जीएसटी से मुक्त रखने का वादा किया है. उन्होंने कहा कि जब मोदी गुजरात में सीएम थे, तब एमएसपी कानून बनाने की बात करते थे, लेकिन कानून बनाना तो दूर की बात रही करीब 700 किसानों ने आत्महत्या कर ली और केंद्र सरकार ने उनकी सुध नहीं ली है. काले कानून के विरोध में किसान मारे गए.

मोदी शाह ने सरकार गिराने का खेला खेल: गहलोत ने कहा कि मोदी और शाह ने देश में सरकार गिराने का खतरनाक खेल खेला है. देश में विपक्षी सरकारें गिराने के लिए विधायकों को खरीदने के लिए 50-50 करोड़ के ऑफर दिए गए थे. यही हालत राजस्थान में बनाने की कोशिश की थी, लेकिन 5 साल तक मेरी सरकार को गिराने में कामयाब नहीं हो सके और उनकी छाती पर मूंग दल-दल कर शासन किया है. मोदी व शाह झूठ बोलने में माहिर हैं.

कन्हैया हत्याकांड में कांग्रेस को बदनाम किया: उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा मैं खुद वहां चलकर गया था. परिवार और बच्चों को 50 लाख का पैकेज दिया था. सरकारी नौकरी की व्यवस्था कराई थी. हत्याकांड के 2 घंटे बाद मुजरिमों को भी पकड़ लिया गया. लेकिन बीजेपी के नेताओं ने हल्ला कर जांच को केंद्र में भिजवा दिया. अगर स्थानीय पुलिस और प्रशासन जांच करते तो अब तक फांसी हो चुकी होती. कन्हैया हत्याकांड को लेकर पूरे देश में कांग्रेस को बदनाम किया गया.

यह भी पढें:ओम बिरला का प्रचार करने पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा, बोले-गुंजल अच्छे कार्यकर्ता, धारीवाल के चक्कर में आ गए

राजस्थान में बढ़ रहे अपराध: गहलोत ने कहा कि राज्य में भाजपा की सरकार बनने के बाद लगातार अपराध बढ़ रहा है. महिलाएं सुरक्षित नहीं है. रेप के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, लेकिन सरकार हाथ पैर हाथ धरे बैठी है.

शोभारानी कुशवाह सभा में नहीं पहुंची: धौलपुर की कांग्रेसी विधायक शोभारानी कुशवाहा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभा में शामिल नहीं हो सकी. इसका अनुमान राजनीतिक जानकार पूर्व से ही लगा रहे थे. शोभारानी कुशवाहा के विधायक प्रतिनिधि एवं देवर उपेंद्र कुशवाहा एवं चाचा ससुर कन्हैया ने भाजपा का दामन थाम लिया था. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंच से भी कहा था कि उन पर दबाव दिखाई दे रहा है. दबाव की वजह से सभा में शामिल नहीं हो सकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.