ETV Bharat / state

युवा और फर्स्ट टाइम वोटर्स में नजर आया उत्साह, लोकतंत्र के महायज्ञ में दी आहूति - Loksabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 19, 2024, 4:12 PM IST

18 वर्ष से ऊपर के नव मतदाता पहली बार अपना मत का उपयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे. इस दौरान उनमें काफी क्रेज देखा गया. रोजगार, शिक्षा और स्किल शिक्षा के मुद्दों को लेकर युवाओं ने वोट दिया.

First time voters of Jaipur
First time voters of Jaipur

FIRST TIME VOTERS OF JAIPUR

जयपुर. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण में 12 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है. मतदान को लेकर सभी वोटर्स में उत्साह देखने को मिल रहा है. युवा से लेकर बुजुर्ग तक सभी अपने मत का उपयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंच रहे हैं. प्रदेश में 18 से 19 वर्ष के 16 लाख से ज्यादा मतदाता पंजीकृत हैं. लोकसभा चुनाव के पहले चरण में 12 लोकसभा क्षेत्र में 18 से 19 वर्ष के फर्स्ट टाइम वोटर्स 7.98 लाख हैं. युवा और फर्स्ट टाइम वोटर्स में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. आज रोजगार, शिक्षा और स्किल शिक्षा के मुद्दों को लेकर युवाओं ने वोट दिया.

वोटिंग को लेकर दिखा क्रेज : 18 वर्ष से ऊपर के नव मतदाता पहली बार अपना मत का उपयोग करने के लिए मतदान केंद्रों पर पहुंचे. नव मतदाताओं को जिला निर्वाचन विभाग की ओर से सर्टिफिकेट भी दिए जा रहे हैं. युवा मतदाता सुबह 7 बजे से पहले ही मतदान केंद्रों पर पहुंचते हुए नजर आए. लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते रहें. नव मतदाताओं में पहली बार वोट को लेकर क्रेज भी देखा गया. युवाओं में मतदान केंद्रों पर वोट कास्ट करने के बाद सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेने का भी उत्साह देखा गया.

निर्वाचन विभाग ने किए नवाचार : युवा मतदाता अपने-अपने मुद्दों को लेकर मतदान करने के लिए पहुंचे. जयपुर की हवामहल विधानसभा क्षेत्र के युवा मतदाताओं ने कहा कि हम अपने पसंद का नेता चुनने के लिए अपने मत का उपयोग कर रहे हैं. युवाओ की अपेक्षाएं हैं कि युवाओं के लिए सरकारी नौकरियां और शिक्षा पर काम होना चाहिए. युवाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले. शिक्षा, रोजगार, स्किल शिक्षा जैसे मुद्दों पर युवाओं ने वोट किया. लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान के लिए राज्य निर्वाचन विभाग ने नवाचार भी किए हैं. फर्स्ट टाइम वोटर्स को निर्वाचन विभाग की तरफ से प्रमाण पत्र दिए गए. मतदान केंद्रों पर सेल्फी प्वाइंट लगाए गए. मतदान के बाद युवा मतदाताओं ने सेल्फी ली. मतदान के बाद सेल्फी लेकर सीईओ राजस्थान की वेबसाइट पर पोस्ट करने पर सर्टिफिकेट दिए जा रहे हैं. बता दें कि बेस्ट सेल्फी को सम्मानित भी किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : जयपुर शहर में 22.87 लाख मतदाता करेंगे मतदान, जनप्रतिनिधियों ने मतदान कर की वोट डालने की अपील - Rajasthan Loksabha Election 2024

नव विवाहित जोड़ों को दिया गया सर्टिफिकेट : वहीं, इस दौरान नव विवाहित वर वधू की ओर से मतदान करने पर उन्हें सर्टिफिकेट भी प्रदान किया गया. निर्वाचन विभाग की ओर से की गई इस पहल को सराहनीय बताते हुए उत्तर प्रदेश से जयपुर शादी करके आई प्रियम ने बताया कि निर्वाचन विभाग ने लोगों में उत्साह और युवाओं में मतदान की प्रति जागरूकता लाने का जो प्रयास किया है, वह सराहनीय है. इससे न सिर्फ वोटिंग प्रतिशत बढ़ेगा बल्कि युवाओं के हित में काम करने वाली सरकार भी मिलेगी. वहीं अभिनव ने कहा कि मतदान केंद्रों पर की गई इस नई पहल से मतदाता खुश है और ऐसा पहली बार हुआ है, जब वोट करने पर सर्टिफिकेट भी मिल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.