ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव सातवां चरण : पूर्वांचल में ताकत झोंकेंगे नरेंद्र मोदी, जानिये कहां-कहां होंगी रैलियां-सभाएं - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 3:40 PM IST

सातवें चरण के प्रचार अभियान में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जान फूंकेंगे. अगले दो दिनों में पांच रेलिया के साथ ही वह कुछ समय बाद बनारस में डेरा डाल देंगे. जहां से सातवें चरण की पूर्वांचल की सभी सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अभियान के माध्यम से निशान लगाएंगे.

सातवें चरण के प्रचार अभियान में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जान फूंकेंगे.
सातवें चरण के प्रचार अभियान में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जान फूंकेंगे. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

लखनऊ : सातवें चरण के प्रचार अभियान में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जान फूंकेंगे. अगले दो दिनों में पांच रेलिया के साथ ही वह कुछ समय बाद बनारस में डेरा डाल देंगे. जहां से सातवें चरण की पूर्वांचल की सभी सीटों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने अभियान के माध्यम से निशान लगाएंगे. इसके अलावा संघ और भारतीय जनता पार्टी के बीच हुई एक बैठक में तय हुआ है कि भाजपा नेता संघ के साथ समन्वय करके अनुसूचित जाति से जुड़ी बस्तियों में संपर्क करेंगे. पूर्वांचल की इन बची हुई सीटों पर मुख्य रूप से आरक्षण संबंधित बात को रखा जाएगा. अनुसूचित जाति की बस्तियों में यह जानकारी दी जाएगी कि किस तरह से अगर इंडी एलाइंस की सरकार आ गई तो उनका आरक्षण छीन कर मुसलमान को दिए जाने की आशंका है.

पीएम मोदी की तबाड़तोड़ जनसभाएं

पीएम मोदी की सातवें चरण में ताबड़तोड़ जनसभाएं करेंगे. पीएम मोदी दो दिन में चार जनसभाओं में मतदाताओं को सम्बोधित करेंगे. छह लोकसभा के सियासी समीकरण 25 मई को गाजीपुर में जनसभा करेंगे. 26 मई मिर्जापुर और राबर्ट्सगंज की संयुक्त जनसभा में शामिल होंगे. मऊ में घोसी,बलिया,सलेमपुर की संयुक्त जनसभा करेंगे और देवरिया में बांसगांव और देवरिया लोकसभा सीट के लिए संयुक्त जनसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विपक्ष पर हमला बोलेंगे. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ दिनों के लिए वाराणसी में ही डेरा डाल देंगे. जिससे वे न केवल अपने खुद के लोकसभा क्षेत्र बल्कि आसपास की सीटों पर भी बीजेपी के लिए सकारात्मकअसर डालने का प्रयास करेंगे.

डोर टू डोर चलेगा अभियान

दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के बीच सातवें चरण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है. इस बैठक में मुख्य रूप से निर्णय लिया गया है कि सातवें चरण की लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता अनुसूचित जाति बाहुल्य आबादी की बस्तियों में जाएंगे. जहां वह कांग्रेस द्वारा मुसलमान को आरक्षण दिए जाने संबंधित बात को प्रचारित करेंगे. यह प्रचार अभियान डोर टू डोर चलाया जाएगा.

काशी के बुद्धिजीवियों और विशिष्टजनों को पहुंच रही पीएम की पाती.
काशी के बुद्धिजीवियों और विशिष्टजनों को पहुंच रही पीएम की पाती. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

काशी के बुद्धिजीवियों और विशिष्टजनों को पहुंच रही पीएम की पाती

काशी में अंतिम चरण में 1 जून को होने वाले मतदान के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने अंदाज में काशी की हस्तियों और पद्म पुरस्कार प्राप्त लोगों के अलावा बुद्धिजीवियों को एक पत्र लिखा है. जिसमें पीएम मोदी ने सभी से वोट देने और लोगों को ज्यादा से ज्यादा वोट दिलवाने की अपील की है. प्रधानमंत्री मोदी की यह चिट्ठी वाराणसी के 2000 लोगों के घरों तक भेजी जा रही है. जिसके लिए एक खास लिफाफे में इन चिट्ठियों को लेकर अलग-अलग घरों तक पहुंचाया जा रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरफ से भेजी गई इस चिट्ठी में कुछ शहर के कुछ मानिंद और विशिष्ट जनों के नाम शामिल हैं. जिसमें पद्म पुरस्कार पाने वालों में पदमश्री पंडित राजेश्वर आचार्य, पद्म विभूषण पंडित छन्नू लाल मिश्रा, पद्मश्री किसान नेता चंद्रशेखर सिंह, डॉ रजनीकांत, शास्त्री गायिका पंडित सोमा घोष, प्रोफेसर वशिष्ठ त्रिपाठी, पंडित अशोक द्विवेदी, युगल किशोर मिश्रा जैसे नाम शामिल हैं.

काशी के बुद्धिजीवियों और विशिष्टजनों को पहुंच रही पीएम की पाती.
काशी के बुद्धिजीवियों और विशिष्टजनों को पहुंच रही पीएम की पाती. (PHOTO CREDIT ETV BHARAT)

क्या लिखा है चिट्ठी में

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस चिट्ठी में लिखा है कि आपको अवगत है कि भारतीय लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व चल रहा है. काशी लोकसभा में पहली जून को मतदान होना है. काशी में आप सब के प्यार ने मुझे बनारसी बना दिया है. केवल सांसद नहीं बल्कि स्वयं को काशी के बेटे के रूप में पाता हूं. आप सबसे निवेदन है की पहली जून को एक-एक वोट भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में हो, आपकी एक वोट की ताकत से आज देश का भविष्य निर्माण हो रहा है. भारत को सामर्थ्यवान बनाने में आपका ही बड़ा योगदान है. हम काशी की बात करें तो मुझसे अधिक आपको पता है. अंत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 जून को स्वयं परिवार के सदस्यों और अपनी संस्था के लोगों को मतदान स्थल तक ले जाने की सक्रिय भूमिका निभाने की अपील भी इन बुद्धिजीवियों और विशिष्ट जनों से की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चुनाव से ठीक पहले यह चिट्ठी निश्चित तौर पर एक बड़ा दांव हो सकती है, क्योंकि अभी तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विशिष्ट जनों और बुद्धिजीवियों से वाराणसी में मुलाकात नहीं की है. जबकि वह अपने हर वाराणसी दौरे पर ऐसा करते आए हैं. अपनी व्यस्तता की वजह से उन्होंने विशिष्टजनों से मुलाकात नहीं की लेकिन उनकी चिट्ठी लोगों तक जरूर पहुंचनी शुरू हो चुकी है. इस खास सिटी को बांटने के लिए भारतीय जनता पार्टी मीडिया सेल के सक्रिय अधिकारी और सर्जन डॉक्टर कौशल कांत और बीएचयू पत्रकारिता विभाग के डॉ ज्ञान प्रकाश मिश्रा निभा रहे हैं. इस लिस्ट में काशी के कई महंत अभी शामिल हैं. जिनमें अन्नपूर्णा मंदिर के महंत संकट मोचन मंदिर महंत और कई अन्य नाम भी जोड़े गए हैं. जिनको अभी तक यह खास चिट्ठी पहुंची है. इस लिस्ट में अभी खेल जगत से जुड़े कई और बड़े नाम भी शामिल हैं. जिनमें सिंह सिस्टर्स ललित उपाध्याय और संगीत कला से जुड़े पंडित साजन मिश्र समेत कई अन्य नाम शामिल हैं.

यह भी पढ़ें :पीएम मोदी ने भगवंत मान को बताया 'कागजी सीएम', कहा- इन्हें 'दिल्ली दरबार' में हाजिरी लगाने से फुर्सत कहां - PM Modi At Punjab Rally

यह भी पढ़ें :पीएम मोदी बोले- 4 जून को शेयर बाजार रचेगा इतिहास, तोड़ेगा सभी रिकॉर्ड - PM Modi On Stock Market Rally

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.