ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: राज्यवर्धन राठौड़ ने पूर्वी दिल्ली, तो अलका गुर्जर ने एमपी में संभाला मोर्चा, कांग्रेस पर बोला हमला - Lok Sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : May 8, 2024, 9:40 PM IST

भजनलाल सरकार में कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ पूर्वी दिल्ली और बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर ने मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव का मोर्चा संभाला है. राठौड़ ने पूर्वी दिल्ली से भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा के समर्थन में रोड शो किया. वहीं अलका गुर्जर ने एमपी, देवास और रतलाम में सामाजिक बैठकों सहित महिला सम्मेलनों को संबोधित किया.

Lok Sabha election 2024
लोकसभा चुनाव 2024 (ETV Bharat Jaipur)

जयपुर. राजस्थान में दो चरणों में लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद प्रदेश के सत्ता और संगठन के नेता और मंत्री अन्य राज्यों में चुनावी मोर्चा संभाल रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार को कैबिनेट मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पूर्वी दिल्ली के दौरे पर रहे तो, राष्ट्रीय सचिव अलका गुर्जर मध्य प्रदेश के दौरे पर रही. इस दौरान दोनों नेताओं ने कांग्रेस पर हमला बोला और कहा कि भाजपा प्रत्याशियों की जनसभा और रोड शो में उमड़ रहा जन सैलाब ये बताने के लिए काफी है कि फिर से मोदी सरकार बन रही है.

कमल खिलाने का आह्वान: राठौड़ ने पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र से लोकप्रिय भाजपा प्रत्याशी हर्ष मल्होत्रा के समर्थन में आयोजित जनसंपर्क यात्रा (रोड शो) में शामिल होकर जनता से संवाद किया. इस दौरान राठौड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हम सभी विकसित भारत के निर्माण के लिए अबकी बार 400 बार के संकल्प को साकार करने के लिए कृत संकल्पित हैं. राठौड़ ने कहा, रोड शो में जनता के असीम स्नेह और अपनत्व से भाव-विह्वल हूं. युवा साथियों के जयघोष और नारीशक्ति के अपार आशीर्वाद ने विकसित भारत के संकल्प को साकार करने की नई शक्ति देगा.

पढ़ें: भाजपा के गढ़ में कांग्रेस को मजबूत बनाने का जिम्मा राजस्थान के इन दिग्गज नेताओं को, बनाई 'खास' रणनीति - Lok Sabha Election 2024

करोड़ों महिलाएं बनी आत्मनिर्भर: अल्का गुर्जर लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए मध्यप्रदेश के देवास और रतलाम लोकसभा क्षेत्र में दो दिन के प्रवास पर पहुंची. इस दौरान उन्होने देवास लोकसभा क्षेत्र के शाजापुर विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न सामाजिक बैठकों और जनसभाओं में भाग लेकर स्थानीय लोगों को संबोधित किया. वहीं रतलाम लोकसभा क्षेत्र में महिला सम्मेलन सहित पार्टी पदाधिकारियों की बैैठक लेकर आगामी रणनीति पर विस्तार से चर्चा की.

पढ़ें: पीएम के नोटों के बोरे वाले बयान पर डोटासरा का पलटवार, कहा- अंबानी-अडानी के काले धन की जांच करवाइए - Dotasra On PM Modi

अल्का गुर्जर ने देवास के बेरछा मंडल में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस राज में देश को बांटने की राजनीति होती थी. पीएम मोदी के राज में देश के भीतर विकास की राजनीति शुरू हुई है. पीएम मोदी की गारंटी में देश के वंचित, शोषित, गरीब और महिलाओं के विकास का काम होता है. आज भाजपा का कार्यकर्ता समर्पित और सेवाभाव से जुटा हुआ है और इसी का परिणाम है कि भाजपा विश्व का सबसे बड़ा दल बना है. आने वाले समय में पीएम मोदी के नेतृत्व में 2047 में विकसित भारत की संकल्पना पूरी होगी और भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगी. हम सभी को मिलकर पीएम मोदी के नेतृत्व में अबकी बार 400 पार के नारे को साकार करना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.