ETV Bharat / state

बस्तर से बीजेपी उम्मीदवार महेश कश्यप का कांग्रेस पर अटैक, दीपक बैज नहीं हैं चुनौती

author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Mar 2, 2024, 9:58 PM IST

Updated : Mar 2, 2024, 11:20 PM IST

Bastar BJP candidate Mahesh Kashyap
बस्तर से बीजेपी उम्मीदवार महेश कश्यप

Bastar BJP candidate Mahesh Kashyap बस्तर लोकसभा सीट से बीजेपी ने महेश कश्यप को टिकट दिया है. टिकट की घोषणा होने के बाद महेश कश्यप पूरे रंग में दिख रहे हैं. उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज पर हमला किया है और कहा है कि वे बीजेपी के लिए चुनौती नहीं हैं. Mahesh Kashyap targets Deepak Baij

बस्तर से बीजेपी उम्मीदवार महेश कश्यप

बस्तर: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय में बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने बीजेपी के उम्मीदवारों का ऐलान किया. कुल 195 प्रत्याशियों की घोषणा बीजेपी की ओर से की गई है. छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर बीजेपी ने उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. बस्तर लोकसभा सीट के मैदान में बीजेपी ने महेश कश्यप को उतारा है.

टिकट मिलने के बाद दंतेश्वरी मां का लिया आशीर्वाद: बस्तर लोकसभा सीट से बीजेपी का टिकट मिलने के बाद महेश कश्यप ने दंतेश्वरी मंदिर में पूजा अर्चना की है. चुनाव में जीत के लिए महेश कश्यप ने दंतेश्वरी मां का आशीर्वाद लिया.

महेश कश्यप का दीपक बैज पर हमला: टिकट मिलते ही बस्तर से बीजेपी प्रत्याशी महेश कश्यप अटैकिंग मोड में आ गए हैं. उन्होंने पीसीसी चीफ दीपक बैज पर निशाना साधते हुए कहा कि बस्तर में दीपक बैज कोई चुनौती नहीं है. महेश कश्यप ने बस्तर में धर्मांतरण की बात उठाई है. उन्होंने कहा कि बस्तर में धर्मांतरण को राजनीतिक संरक्षण मिला हुआ है.

कौन हैं महेश कश्यप: बस्तर लोकसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार महेश कश्यप अनुसूचित जनजाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष रह चुके हैं. वह लंबे समय से धर्मांतरण के खिलाफ बस्तर में भाजपा का चेहरा बने हुए थे. उन्होंने बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद, सर्व आदिवासी समाज जैसे संगठनों में भी काम किया है. 2016 में महेश कश्यप अपने सैकड़ों समर्थकों संग भाजपा में शामिल हुए थे. विधानसभा चुनाव के दौरान महेश कश्यप ने बस्तर विधानसभा सीट से अपनी दावेदारी की थी. लेकिन विधानसभा चुनाव में उन्हें मौका नहीं मिला. अब लोकसभा चुनाव में भाजपा ने उन्हें प्रत्याशी घोषित किया है.

बस्तर से बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी महेश कश्यप के सियासी सफर पर नजर

  1. 1996 से 2001 तक बजरंग दल के जिला संयोजक रहे
  2. 2001 से 2007 तक विश्व हिंदू परिषद के जिला संगठन मंत्री रहे
  3. 2007-08 तक विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री रहे
  4. 2014 से 19 तक वे कलचा ग्राम पंचायत के सरपंच रहे
  5. बस्तर सरपंच संघ के अध्यक्ष का पद भी संभाला
  6. बस्तर सांस्कृतिक सुरक्षा मंच के संभागीय संयोजक की भूमिका निभाई
  7. वर्तमान में भाजपा के अनुसूचित जनजाति मोर्चा के अध्यक्ष हैं
  8. छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी आदिवासी समाज के उपाध्यक्ष है
  9. धर्मांतरण के विरोध में निकाली गई रैली आया चोर द्वार कार्यक्रम से चर्चा में रहे

लोकसभा चुनाव 2024 के लिए भाजपा की पहली लिस्ट जारी, छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा, इन चेहरों को मिला मौका

छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों के लिए BJP ने जारी की लिस्ट, जानिए कौन कहां से लड़ेगा चुनाव

दुर्ग लोकसभा के लिए एक बार फिर विजय बघेल पहली पसंद, लोकसभा चुनाव में फिर देंगे टक्कर

Last Updated :Mar 2, 2024, 11:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.