ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: कोडरमा के युवाओं के लिए रोजगार का मुद्दा अहम, जानिए, भ्रष्टाचार पेपर लीक जैसे मुद्दे पर क्या है राय

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 15, 2024, 10:08 PM IST

लोकसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो गई हैं. कोडरमा को बिहार-झारखंड का प्रवेश द्वार कहा जाता है. कोडरमा लोकसभा सीट भाजपा की परंपरागत सीट रही है. इस लोकसभा में गिरिडीह का जमुआ, गांडेय, राजधनवार, बगोदर और हजारीबाग का बरकट्ठा विधानसभा के अलावा कोडरमा विधानसभा का दायरा आता है. इस रिपोर्ट में जानिए यहां के युवा आखिर क्या सोचते हैं, वह किस मुद्दे को लेकर इस चुनाव में वोट करेंगे.

Lok Sabha Elections 2024
Lok Sabha Elections 2024

कोडरमा के युवाओं के लिए रोजगार का मुद्दा अहम

कोडरमा: लोकसभा सीट कोडरमा अपने आप मे काफी मायने रखता हैं क्योंकि झारखंड के प्रथम मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी जैसे दिग्गज राजनेता यहां के सांसद रह चुके हैं. हालांकि पिछले टर्म में यहां के सिटिंग सांसद रविंद्र राय का टिकट काटकर भाजपा ने राजद से बीजेपी में शामिल हुईं अन्नपूर्णा देवी पर दांव खेला था और अन्नपूर्णा देवी ने भाकपा माले के राजकुमार यादव को बड़े अंतर से शिकस्त दी थी.

किसी भी सांसद के जीतने या हारने में क्षेत्र के युवाओं का बड़ा हाथ होता है. जिस पार्टी को जीत के लिए यूथ का साथ चाहिए होता है. कोडरमा लोकसभा के युवा मतदाताओं की बात करें तो वर्तमान सांसद के बारे में उनकी मिली-जुली प्रतिक्रिया है. हालांकि युवा रोजगार की बात जरूर करते हैं. उनका कहना है कि रोजगार के मामले में अभी भी कोडरमा पिछड़ा हुआ है. यहां के युवा रोजगार की तलाश में दूसरे प्रदेश में पलायन करने को मजबूर हैं.

शिक्षा और भ्रष्टाचार का मुद्दा

कुछ युवाओं ने बताया कि झारखंड खनिज-संपदाओं से परिपूर्ण प्रदेश है लेकिन शिक्षा के मामले में अभी भी पिछड़ा हुआ है. उनका कहना है कि कोडरमा का सांसद शिक्षित हो और युवा हो जो हर वर्गों को साथ लेकर चले और समुचित विकास कर सके. इसके अलावा यहां के युवा भ्रष्टाचार को भी बड़ा मुद्दा मानते हैं. उनका कहना है कि जिस तरह से दिन-प्रतिदिन घोटालों का खुलासा हो रहा है और मुख्यमंत्री जैसे लोग घोटाले में शामिल होने के आरोप में जेल चले जा रहें हैं ऐसे में नेताओं पर विश्वास करना मुश्किल है.

युवाओं के लिए रोजगार बड़ा मुद्दा

युवाओं ने कहा कि एक तरह युवाओं को रोजगार मिल नहीं रहा हैं. रोजगार के नाम पर युवाओं को छला जा रहा है. छात्र दिन-रात मेहनत कर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करते हैं और जेपीएससी जैसे एग्जाम का पेपर लीक हो जाता है.

ये भी पढ़ें:

लोकसभा चुनाव 2024: दुमका लोकसभा सीट से शिबू सोरेन ने 8 बार दर्ज की जीत, जानिए क्या है इस सीट का इतिहास

ग्राफिक्स के जरिए समझिए लोहरदगा लोकसभा सीट का सफरनामा, किस चुनाव में किसने मारी बाजी, किसे मिली हार

पलामू लोकसभा सीट का इतिहास, जानिए 1952 से अब तक यहां किस पार्टी का रहा कब्जा

लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया गठबंधन को झटका, पूर्व सांसद घूरन राम ने राजद से दिया इस्तीफा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.