ETV Bharat / state

'मोदी प्रधानमंत्री कम प्रचार मंत्री ज्यादा हैं, प्रदेश में न मुख्यमंत्री की चल रही न मंत्रियों की' : गोविंद सिंह डोटासरा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 23, 2024, 1:29 PM IST

Updated : Feb 23, 2024, 2:00 PM IST

प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा
प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा लोकसभा चुनाव को लेकर रंधावा और टीकाराम जूली के साथ भरतपुर पहुंचे. यहां उन्होंने पीएम मोदी और भाजपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री कम प्रचार मंत्री ज्यादा हैं.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा

भरतपुर. लोकसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली भरतपुर पहुंचे. यहां वे कार्यकर्ताओं से संवाद स्थापित करने पहुंचे हैं. मीडिया से बातचीत के दौरान प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, एनडीए सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पर जमकर हमला बोला. डोटासरा ने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री कम प्रचार मंत्री ज्यादा हैं. चुनाव के समय लाव लश्कर लेकर आते हैं और जनता को बहकाते हैं. ईडी, सीबीआई का भय दिखाकर सत्ता ले लेते हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश में ब्यूरोक्रेसी ने शासन पर कब्जा कर लिया है, न मुख्यमंत्री की चल रही है न मंत्रियों की.

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा ने बताया कि वह भरतपुर लोकसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद स्थापित कर राहुल गांधी न्याय यात्रा के 5 मुद्दों पर चर्चा करेंगे. इसमें महंगाई, रोजगार, आर्थिक नीति समेत कई मुद्दे होंगे. डोटासरा ने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार बनने से जनता नाखुश है. देश में 10 साल बाद भी मोदी सरकार ने वादे पूरे नहीं किए. मोदी सरकार महंगाई कम करने, रोजगार दिलाने, आर्थिक नीति ठीक करने में फेल साबित हुई है.

पढ़ें. राजस्थान में या तो मोदी का मॉडल फेल होगा या महेंद्रजीत सिंह मालवीय का प्लान फेल होगा- डोटासरा

ईडी, सीबीआई का डर दिखाया : डोटासरा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के जिस किसान की आमदनी दुगनी करने की बात कही थी आज उसी पर लाठियां, गोलियां चलाई जा रही हैं. देश में तानाशाही हावी है. संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग हो रहा है. चुनाव आते हैं तो प्रधानमंत्री मोदी लाव लश्कर के साथ आते हैं और चुनाव को हाईजैक करते हैं. जनता का ध्यान भटकाते हैं और ईडी, सीबीआई का डर दिखाकर सत्ता ले लेते हैं.

बजट में भरतपुर के लिए कुछ नहीं मिला : डोटासरा ने कहा कि राजस्थान में भरतपुर के भजनलाल शर्मा मुख्यमंत्री बने, सब जानते हैं कैसे पर्ची से मुख्यमंत्री बने. आज राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी हावी है. मुख्यमंत्री भ्रमण में व्यस्त हैं और ब्यूरोक्रेसी ने शासन पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है. अगर मुख्यमंत्री और मंत्री की ही नहीं चलेगी तो जनता की कैसे चलेगी? दो-तीन ब्यूरोक्रेट्स यदि शासन पर कब्जा कर लेंगे, तो जनता कहां जाएगी? यह लोकतंत्र के लिए खतरनाक है. भरतपुर के मुख्यमंत्री होने के बावजूद बजट में भरतपुर के लिए कुछ नहीं मिला.

मोदी के 400 पार का दावा गलतफहमी : डोटासरा ने कहा कि चंडीगढ़ में मेयर के चुनाव में लोकतंत्र की हत्या की गई. आखिर में सुप्रीम कोर्ट ने दखल देकर गड़बड़ी करने वाले रिटर्निंग ऑफिस वालों पर केस किया. डोटासरा ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा के खिलाफ वोट देगी. केंद्र में एनडीए सरकार का खात्मा होगा और इंडिया एलाइंस की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के 400 पार का दावा गलतफहमी है. यह जनता जनार्दन है, यह जो चाहेगी वही होगा. प्रधानमंत्री मोदी कोई भविष्य ज्ञाता नहीं है.

पढे़ं. मालवीय के बयान पर डोटासरा और जूली का पलटवार, बोले-कांग्रेस मुक्त नहीं भाजपा को भाजपा से मुक्त कर रहे

बाड़मेर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के बयान पर गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि राम मंदिर में दर्शन करने के लिए खुद मुख्यमंत्री अयोध्या क्यों नहीं गए? जिस दिन मोदी आए थे उस दिन क्यों नहीं गए? उसी दिन जाना चाहिए था. इनके पास अब कोई मुद्दा नहीं है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को कांग्रेस मुख्यमंत्रियों (हरदेव जोशी, अशोक गहलोत) की तरह भरतपुर का विकास करना और सौगात देनी चाहिए. खाली बयानबाजी से कुछ हासिल नहीं होता.

मोदी प्रधानमंत्री कम प्रचार मंत्री ज्यादा : एक सवाल के जवाब में गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि जो महेंद्र सिंह मालवीय कांग्रेस में चार बार विधायक रहे, दो बार मंत्री रहे. आप खुद सोचिए वो किस दबाव और किस डर में भाजपा में गए. उन्होंने आरोप लगाया कि देश में सबको डराया जा रहा है, धमकाया जा रहा है. केंद्रीय एजेंसियों का दबाव बनाया जा रहा है. प्रजातंत्र को खत्म किया जा रहा है. मोदी प्रधानमंत्री कम प्रचार मंत्री ज्यादा हैं.

चुनावों तक एमओयू और आंकड़ों का खेल : कांग्रेस सरकार के 5 साल के कार्यकाल में ईआरसीपी योजना लागू नहीं हुई और इनकी सरकार बनते ही उसे लागू कर दिया गया. 3510 एमसीएम पानी मिलने वाला था, जिसे 2500 कर दिया. दावे के साथ कह सकता हूं कि ये छलावा है. हमारे हितों के ऊपर कुठाराघात हुआ है. ईआरसीपी योजना के तहत पीने के लिए पानी नहीं मिलेगा. ये चुनावों तक एमओयू और आंकड़ों का खेल खेल रहे हैं, उसके बाद कुछ नहीं होगा. न यमुना का पानी आएगा, ना योजना के तहत पानी मिलेगा. डोटासरा ने कहा कि जनता इनकी हकीकत जान चुकी है और एनडीए की सरकार नहीं बनने देगी.

Last Updated :Feb 23, 2024, 2:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.