ETV Bharat / state

कई नेताओं ने थामा भाजपा का दामन, चंद्रभान सिंह आक्या समेत 4 निर्दलीय विधायकों ने दिया समर्थन - Lok Sabha Elections 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 23, 2024, 5:56 PM IST

BJP Strategy in Rajasthan, भारतीय जनता पार्टी में शनिवार को दो दर्जन से ज्यादा नेता शामिल हुए. इसके साथ ही चार विधायकों ने बीजेपी को समर्थन दिया.

कई नेताओं ने थामा भाजपा का दामन
कई नेताओं ने थामा भाजपा का दामन

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी...

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी का कुनबा लगातार बढ़ता जा रहा है. कांग्रेस के साथ पूर्व में पार्टी से नाराज चल रहे नेताओं ने भी घर वापसी शुरू कर दी है. विधानसभा चुनाव में पार्टी से नाराज होकर निर्दलीय चुनाव लड़ने वाले निष्कासित चार विधायकों ने शनिवार को भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिया. वहीं, कांग्रेस के पूर्व सांसद और विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी रहे नेताओं के साथ प्रदेश कांग्रेस के पदाधिकारी ने भी भाजपा का दामन थामा. इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने सभी से आह्वान किया कि लोकसभा चुनाव में सब मिलकर एक बार फिर 25 सीटों पर कमल खिलाएंगे और तीसरी बार नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने में भूमिका निभाएंगे.

चार निर्दलीय विधायकों ने दिया समर्थन : बीजेपी कार्यालय पर हुई ज्वाइनिंग के समय चार निर्दलीय विधायकों ने बीजेपी को अपना समर्थन दे दिया है. इनमें चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान सिंह, सांचौर विधायक जीवाराम चौधरी, हनुमानगढ़ विधायक गणेश राज और बयाना से विधायक रितु बनावत शामिल हैं.

LEADERS JOINED BJP
कई नेताओं ने थामा भाजपा का दामन...

बता दें कि यह चारों निर्दलीय विधायक विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में ही मौजूद थे, लेकिन पार्टी ने जब इन्हें टिकट नहीं दिया तो उन्होंने बगावती तेवर अपनाते हुए निर्दलीय के तौर पर चुनाव लड़ा और अपनी पार्टी के प्रत्याशी को हराकर जीता हासिल की. लोकसभा चुनाव में पार्टी को किसी तरह का इन निर्दलीय विधायकों की वजह से डेंट न लग जाए, ऐसे में पार्टी ने डैमेज कंट्रोल करते हुए अपने नेताओं की घर वापसी करवा ली है. हालांकि, नियमों के तहत निर्दलीय विधायक पार्टी ज्वाइन नहीं कर सकता. ऐसे में इन विधायकों ने तो समर्थन दिया, लेकिन अपने अन्य साथियों को पार्टी ज्वाइन कराई.

पढ़ें : RLP को फिर झटका, लोहावट से प्रत्याशी रहे सत्यनारायण भाजपा में शामिल - Lok Sabha Election 2024

कांग्रेस को झटका : उधर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक झटके लगते जा रहे हैं. पूर्व में कांग्रेस के बड़े नेताओं ने भाजपा का दामन था और यह सिलसिला अब भी जारी है. शनिवार को एक बार फिर कांग्रेस के पूर्व सांसद गोपाल सिंह ईडवा ने बीजेपी ज्वाइन कर लिया. बता दें कि ईडवा ने लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी के मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के सामने चित्तौड़ से लोकसभा का चुनाव लड़ा था. इसके साथ बीजेपी से बागी होकर कोटपूतली से चुनाव लड़ने वाले मुकेश गोयल, बस्सी से चुनाव लड़ने वाले जितेंद्र मीणा, जालम सिंह रावलोत, विकेश खोलिया, सुखवंत सिंह, विजय मीणा और दानाराम चौधरी भी बीजेपी में शामिल हुए.

LEADERS JOINED BJP
लगातार बढ़ता भाजपा का कुनबा...

तीसरी बार मोदी सरकार : इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि गोपाल सिंह ने मेरे सामने चुनाव लड़ा था. आज बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इन्होंने आज बिना शर्त भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की है. यह भी चाहते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फिर से तीसरी बार प्रधानमंत्री बनें. जोशी ने कहा कि पीएम मोदी की नीतियों पर आज पूरे देश को भरोसा है और यही वजह है कि एक बार फिर मोदी सरकार बनाने के लिए सभी लोग तैयार हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.