ETV Bharat / state

दूसरी बार लोकसभा चुनाव लड़ेंगे कैलाश चौधरी, कहा- 'पीएम मोदी के 400 पार के संकल्पना को साकार करना है'

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 2, 2024, 10:27 PM IST

भाजपा ने राजस्थान के 15 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसमें पार्टी ने बाड़मेर-जैसलमेर सीट से दूसरी बार केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी को प्रत्याशी बनाया है. चौधरी के नाम का ऐलान होने के बाद उन्होंने कहा कि इस बार पीएम मोदी के 400 पार के संकल्पना को साकार करना है.

Lok Sabha Candidate Kailash Choudhary
Lok Sabha Candidate Kailash Choudhary

बाड़मेर. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में 15 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. बाड़मेर जैसलमेर सीट पर भाजपा ने केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी पर भरोसा जताते हुए उम्मीदवार बनाया है. कैलाश चौधरी को उम्मीदवार बनाए जाने के बाद उनके समर्थकों में खुशी की लहर है. वहीं, चौधरी ने टिकट मिलने के बाद पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया है.

'अबकी बार 400 पार' : बाड़मेर जैसलमेर लोकसभा सीट पर इस बार भारतीय जनता पार्टी से टिकट मांगने वाले दावेदारों की लंबी सूची थी, लेकिन भाजपा ने कैलाश चौधरी पर भरोसा जताते हुए दूसरी बार उम्मीदवार घोषित किया है. उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद कैलाश चौधरी के समर्थकों में खुशी की लहर है. बाड़मेर शहर के विवेकानंद सर्कल के पास भाजपा पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर खुशी मनाई. साथ ही मिठाई से एक दूसरे का मुंह मीठा करके बधाई दी. इस दौरान कैलाश चौधरी ने पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सबका साथ, सबका विकास के लक्ष्य के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'अबकी बार 400 पार' की संकल्पना को साकार करेंगे.

पढ़ें. लोकसभा चुनाव 2024: राजस्थान की 15 सीटों पर नामों का ऐलान, गजेंद्र सिंह, अर्जुनराम, ओम बिरला फिर मैदान में

बता दें कि कैलाश चौधरी एक बार बायतु से विधायक रहे हैं. इसके बाद 2018 में बायतु सीट से विधानसभा का चुनाव लड़ा, लेकिन वह हार गए और इसके बाद कैलाश चौधरी ने 2019 में भाजपा की टिकट पर लोकसभा का चुनाव लड़ा और सांसद बने. इसके बाद मोदी सरकार में उन्हें केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री बनाया गया. भाजपा ने कैलाश चौधरी पर दूसरी बार भरोसा जताते हुए आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रत्याशी घोषित किया है. इसके बाद से ही उनके समर्थकों में जबरदस्त तरीके से खुशी देखने को मिल रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.