ETV Bharat / state

गया में EVM खराब, डेढ़ घंटे तक बाधित रहा मतदान, परेशान रहे मतदाता - Voting Disrupted In Gaya

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 19, 2024, 3:28 PM IST

गया में ईवीएम मशीन में खराबी
गया में ईवीएम मशीन में खराबी

Voting Disrupted In Gaya: लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण की वोटिंग करायी जा रही है. बिहार के चार लोकसभा में वोटिंग हो रही है. गया में ईवीएम मशीन में खराबी के कारण डेढ़ घंटे मतदान बाधित रहा. पढ़ें पूरी खबर.

गया में ईवीएम मशीन में खराबी

गयाः बिहार के गया लोकसभा में ईवीएम मशीन में खराबी आने के कारण मतदान रुका रहा. करीब डेढ़ घंटे तक मतदान बाधित रहा. इसे लेकर लोग वापस भी लौटते दिखे. हालांकि डेढ घंटे बाद ईवीएम मशीन ठीक करा ली गई. जिसके बाद फिर से मतदान शुरू हुआ.

बूथ संख्या 198 का मामलाः मामला जिले के बूथ संख्या 198 शाहमीर तकया मतदान केंद्र की है. चिलचिलाती गर्मी के बीच मतदाता पहुंचे थे लेकिन 10:30 बजे के आसपास ईवीएम मशीन में अचानक खराबी आ गई जिसके यहां वोटिंग रूक गई. मतदाताओं के आने का सिलसिला जारी रहा. जब काफी देर तक ईवीएम मशीन नहीं बन सकी तो वोटर मतदान केंद्र से लौटने लगे.

डेढ़ घंटे बाद मतदाता घर लौटेः घर को लौट रहे धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, नेहा राज ने बताया कि हम लोग वोट देने 10:30 बजे शाहमीर तकया बूथ संख्या 198 पर पहुंचे थे. अचानक ईवीएम में खराबी आ गई. कई अफसर आए लेकिन काफी देर तक ठीक नहीं हुई. डेढ़ घंटे तक इंतजार करने के बाद वहां से लौट रहे हैं.

"डेढ़ घंटे के इंतजार के बाद अपने घर को लौट रहे हैं. उन्हें काफी निराशा है कि बगैर वोट दिए ही घर को लौटना पड़ रहा है. ठीक होने की जानकारी मिलेगी तो वोट देने के लिए वापस जाएंगे." -धर्मेंद्र कुमार, मतदाता

बगैल वोट दिए लौटेः मतदाताओं ने बताया कि दुख है कि बगैर वोट दिए लौट रहे हैं. नेहा राज ने बताया कि पहली बार बार वोट देने निकली थी लेकिन यहां ईवीएम मशीन में खराबी आने से वह काफी निराश है. ईवीएम के ठीक होने की खबर मिली तो मतदाता दोबारा केंद्र पहुंचे.

"पहली बार मतदान करने आए थे लेकिन मशीन खराब हो गई. काफी देर इंतजार करने के बाद भी ठीक नहीं हुई तो घर लौटना पड़ रहा है." -नेता कुमारी, फर्स्ट वोटर

18 लाख कर रहे हैं वोटिंगः गया लोकसभा के लिए 18 लाख से अधिक मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर रहे हैं. गया, वजीरगंज और बेलागंज में सुबह के 7:00 बजे से संध्या के 6:00 बजे तक वोटिंग होगी. शेष विधानसभा क्षेत्र के बूथों पर सुबह के 7:00 बजे से 4:00 बजे तक वोटिंग होनी है.

यह भी पढ़ेंः गया में 1 बजे तक 30.40 प्रतिशत मतदान, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 4 बजे तक होगी वोटिंग - voting in gaya

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.