ETV Bharat / state

यूडीएच मंत्री खर्रा बोले- कांग्रेस की हालत खराब है, टिकट लेने को भी कोई तैयार नहीं - Lok Sabha Elections 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 1, 2024, 9:15 PM IST

UDH Minister Jhabar Singh Kharra, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी मंगलवार को नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी भी मौजूद रहेंगे. इस बात की जानकारी देते हुए यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बड़ा दावा किया.

UDH Minister Jhabar Singh Kharra
UDH Minister Jhabar Singh Kharra

यूडीएच मंत्री खर्रा ने क्या कहा सुनिए...

चित्तौड़गढ़. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सांसद सीपी जोशी मंगलवार को अपना नामांकन पत्र पेश करेंगे. नामांकन रैली में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी सहित पार्टी के कई प्रमुख पदाधिकारी भी शामिल होंगे. नामांकन रैली ईनाणी सिटी सेंटर से रवाना होगी. रैली की तैयारी का जायजा लेने स्वशासन एवं नगरीय विकास मंत्री जाबर सिंह खर्रा सोमवार को चित्तौड़गढ़ पहुंचे. उन्होंने विधायक चंद्रभान सिंह आक्या और पार्टी जिला अध्यक्ष मिट्ठू लाल जाट के साथ जायजा लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

वहीं, मीडिया से बातचीत में खर्रा ने बताया कि सुबह 9:30 बजे नामांकन रैली का कार्यक्रम है. ईनाणी सिटी सेंटर से जोशी कार्यकर्ताओं के साथ रैली के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री और उप मुख्यमंत्री, पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, राज्य किसान आयोग के अध्यक्ष पीसी चौधरी, ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर भी उनके साथ रहेंगे. निरीक्षण के बाद यूडीएच मंत्री ने कहा कि पूरे प्रदेश में भाजपा के प्रति एक अलग ही लहर नजर आ रही है.

पढ़ें : सीपी जोशी 2 अप्रैल को दाखिल करेंगे नामांकन पत्र, मुख्यमंत्री भी आएंगे - Lok Sabha Elections 2024

उन्होंने दावा किया कि पार्टी न केवल सभी 25 सीटें जीतेगी, बल्कि 2014 और 2019 से भी अधिक मार्जिन से पार्टी के प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा में केवल चूरू को छोड़कर कहीं पर भी कोई विवाद की स्थिति नहीं आई. हमने वहां एक अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी को मैदान में उतारा है. कांग्रेस की हालत सबसे अधिक खराब है. टिकट लेने को भी कोई तैयार नहीं है. बड़े नेताओं ने टिकट लेने से इनकार कर दिया तो जिन लोगों को पार्टी द्वारा टिकट दिया गया वे भी पार्टी के दबाव में मैदान में खड़े हुए हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद वे फिर से चित्तौड़गढ़ आएंगे और अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास की प्लानिंग तैयार करवाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.