ETV Bharat / state

चित्तौड़गढ़ में भाजपा के चुनाव प्रचार का आगाज, प्रत्याशी सीपी जोशी ने किया ये बड़ा दावा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 5, 2024, 8:01 AM IST

Lok Sabha Elections 2024, प्रत्याशी घोषित होने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के पहली बार चित्तौड़गढ़ आने पर गंगरार में उनका भव्य स्वागत किया गया. बाद में वे सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ चित्तौड़गढ़ पहुंचे, जहां पार्टी के चुनाव प्रचार कार्यालय के उद्घाटन के बाद कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित किया.

Lok Sabha Elections 2024
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी

भाजपा ने किया चुनाव प्रचार का आगाज

चित्तौड़गढ़. लोकसभा क्षेत्र में प्रत्याशी के ऐलान के साथ ही भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है. पार्टी ने चित्तौड़गढ़ शहर में चुनाव कार्यालय की शुरुआत कर दी. वक्ताओं ने एक बार फिर मोदी सरकार के साथ 400 सीट पार का संकल्प जताया. लगातार तीसरी बार पार्टी प्रत्याशी प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने मोदी सरकार के 10 साल के शासनकाल के दौरान अभूतपूर्व विकास कार्य होने का दावा करते हुए अपनी उपलब्धियां गिनाई और कार्यकर्ताओं से कमर कसकर चुनाव मैदान में डट जाने का आह्वान किया.

प्रत्याशी घोषित होने के बाद भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के पहली बार चित्तौड़गढ़ आने पर गंगरार में उनका भव्य स्वागत किया गया. बाद में वे सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ चित्तौड़गढ़ पहुंचे, जहां पार्टी के चुनाव प्रचार कार्यालय के उद्घाटन के बाद कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित किया. पार्टी के प्रमुख नेताओं ने अपने संबोधन में एक बार फिर से मोदी सरकार लाने के साथ 400 सीट पार का संकल्प दिलाया.

पूर्व मंत्री श्री चंद कृपलानी ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार ने जो कहा वह कर दिखाया. उसी का नतीजा है कि कांग्रेस की ओर से सात गारंटी देने के बावजूद लोगों ने विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रति विश्वास जताया. उन्होंने कार्यकर्ताओं से रिकॉर्ड तोड़ मतों से जोशी को जिताने की अपील की और दावा किया कि निंबाहेड़ा विधानसभा क्षेत्र से पार्टी प्रत्याशी सबसे अधिक मतों से जीतने में कामयाब रहेंगे. मंत्री खर्रा, गौतम दक, राजस्व मंत्री हेमंत मीणा और पार्टी जिला अध्यक्ष मिठू लाल जाट सहित कई वक्ताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.

इसे भी पढ़ें- टिकट वितरण के बाद कोई नाराजगी नहीं, जो नाराज हैं उन्हें मना लेंगे- सीपी जोशी

10 साल हुआ भारी विकास : अपने संबोधन में पार्टी प्रत्याशी और प्रदेश अध्यक्ष की कमान संभाल रहे जोशी ने कार्यकर्ताओं से मुखातिब होते हुए कहा कि मोदी सरकार की ओर से पिछले 10 साल में बेमिसाल काम किया गया. उसी का नतीजा है कि आज विपक्षी दलों में खलबली मची है. भारी संख्या में कांग्रेस सहित अन्य पार्टियों से लोग भाजपा का दामन थाम रहे हैं. इसका मुख्य कारण सरकार की ओर से किया गया विकास. चित्तौड़गढ़ लोकसभा क्षेत्र में रेलवे से लेकर सड़क और स्वास्थ्य के क्षेत्र में किए गए कामकाज का उल्लेख करते हुए उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से मोदी की मंशा के अनुसार 400 सीट पार करने के लिए फील्ड में जुट जाने को कहा. इस मौके पर कपासन विधायक अर्जुन लाल जीनगर, बेगू विधायक डॉ. सुरेश धाकड़, भाजपा के प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल सिसोदिया सहित पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

सभी 25 सीटों पर खिलेगा कमल : बाद में मीडिया कर्मियों से मुखातिब होते हुए जोशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी व्यक्ति नहीं बल्कि विशाल संगठन है जिसमें कार्यकर्ता ही सर्वोपरि होता है. कार्यकर्ताओं में विधानसभा चुनाव में एक जड़ता से काम करते हुए राजस्थान में भी डबल इंजन सरकार बनाई. उन्होंने दावा किया कि कार्यकर्ताओं के सहयोग से राजस्थान की सभी 25 की 25 सीटों पर कमल खिलाकर उसकी माला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पहनाएंगे. प्रदेश की 25 में से 15 सीटों पर प्रत्याशी घोषित कर दिए गए हैं और आने वाले दिनों में शेष प्रत्याशियों का भी ऐलान कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.