ETV Bharat / state

विकास के लिए भाजपा में शामिल हुआ, हर चुनौती स्वीकार होगी : महेंद्रजीत सिंह मालवीय - Congress Leaders Joined BJP

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 21, 2024, 5:31 PM IST

कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए महेंद्रजीत सिंह मालवीय को पार्टी ने मैदान में उतारा है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में मालवीय ने बताया कि आखिर क्यों वो कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए. साथ ही भाजपा में आने के बाद उनकी क्या प्राथमिकताएं हैं.

Mahendrajeet Singh Malviya
Mahendrajeet Singh Malviya

महेंद्रजीत सिंह मालवीय से खास बातचीत

उदयपुर. राजस्थान की डूंगरपुर-बांसवाड़ा विधानसभा सीट पर इस बार दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है, पहली बार यहां त्रिकोणीय मुकाबला होगा. भाजपा-कांग्रेस के अलावा भारत आदिवासी पार्टी (बाप) ने भी अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा है. हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हुए महेंद्रजीत सिंह मालवीय को पार्टी ने मैदान में उतारा है. मालवीय ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कांग्रेस से मोह भंग होकर भाजपा में शामिल होने कहानी बताई है.

मालवीय ने कहा- अच्छे बहुमत से जीतेंगे : भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा कि 'मेरी पैदाइश भारतीय जनता पार्टी है. भाजपा में लौटना मेरे लिए बड़ी बात नहीं है. मैं अपने घर में लौटकर आया हूं.' मालवीय ने नई क्षेत्रीय पार्टी 'बाप' को लेकर कहा कि कोई भी चुनौती होगी, उसे भारतीय जनता पार्टी स्वीकार करती है. हमारे पास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसा लीडर है.

पढ़ें. दक्षिणी राजस्थान में 'बाप' ने बढ़ाई भाजपा-कांग्रेस की मुश्किलें, क्या त्रिकोणीय होगा मुकाबला ?

पूरी कांग्रेस भाजपा में विलय : मालवीय ने कहा कि पूरी कांग्रेस ही भारतीय जनता पार्टी में विलय हो गई. सभी चुनौतियों को पार करते हुए इस सीट को हम जीतेंगे. उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें देखना चाहिए कि कितने लोगों ने कांग्रेस पार्टी को छोड़ा है. हम लोग विकास के साथ हैं और विकास की संभावनाएं भारतीय जनता पार्टी में हैं. विकास के लिए वह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. प्रधानमंत्री मोदी और सीएम भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में वह विकास का काम करेंगे. मालवीय ने कहा कि जो विकास के काम डूंगरपुर-बांसवाड़ा में नहीं हुए हैं, फिर मोदी सरकार बनने पर जल्द से जल्द उन्हें पूरा किया जाएगा.

मालवीय ने दी गोविंद सिंह डोटासरा को सलाह : इस दौरान महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा को लेकर कहा कि जिस तरह मैंने विधायक की सीट छोड़ी है, अगर वैसे ही सीट छोड़कर सांसद का चुनाव लड़ेंगे तो धरती खिसक जाएगी. मालवीय ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा से मुझे बहुत प्यार है. जब भी वागड़ में कोई मीटिंग करनी होती तो उन्हें मैं याद आता था. राहुल गांधी को जब भी राजस्थान लाना होता मेवाड़ वागड़ चले आते थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.