ETV Bharat / state

करनाल लोकसभा क्षेत्र में 21 लाख मतदाता चुनेंगे अपना सांसद, बढ़ी चुनावी हलचल

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 19, 2024, 12:51 PM IST

Voters in Karnal Lok Sabha Constituency: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारियां चरम पर पहुंच चुकी है. आज हम बात करने जा रहे हैं आखिर करनाल लोकसभा क्षेत्र में कितने मतदाता हैं. करनाल लोकसभा क्षेत्र में कितने मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

voters in Karnal Lok Sabha constituency
करनाल लोकसभा क्षेत्र में 21 लाख मतदाता

पानीपत (करनाल लोकसभा क्षेत्र): लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज गया है. करनाल लोकसभा के अंतर्गत 2 जिलों की 9 विधानसभा आती है. करनाल लोकसभा क्षेत्र में पानीपत जिले की 4 विधानसभा और करनाल जिले की 5 विधानसभा सीटें आती हैं. इस लोकसभा क्षेत्र में करीब 21 लाख मतदाता हैं.

पानीपत जिले में मतदान केंद्र: लोकसभा चुनाव को लेकर पानीपत जिले में 865 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पानीपत जिले में करीब 8,94,145 मतदाता प्रत्याशियों की लोकसभा की राह तय करेंगे. इनमें 4,76,699 पुरुष और 4,17,434 महिला मतदाता हैं. 12 थर्ड जेंडर मतदाता हैं. चुनाव को लेकर यहां मूलभूत सुविधाएं पूरी कर ली गई हैं. सुपरवाइजर मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर चुके हैं. इस बार 1500 से अधिक वोट मिलने पर मतदान केंद्र के साथ सहायक मतदान केंद्र बनाया जाएगा. इस बार जिले में चार से पांच सहायक मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.

किस विधानसभा क्षेत्र में कितने मतदाता: निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 269531 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 144524, महिला मतदाताओं की संख्या 125004 और थर्ड जेंडर 3 है. पानीपत शहरी विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 219285 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 116222, महिला मतदाताओं की संख्या 103057 और थर्ड जेंडर 6 है. समालखा विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 224554 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 119837, महिला मतदाताओं की संख्या 104716 और थर्ड जेंडर 1 है. इसके अलावा इसराना विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 180775 है. इसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 96116, महिला मतदाताओं की संख्या 84657 और थर्ड जेंडर 2 है.

voters in Karnal Lok Sabha constituency
करनाल लोकसभा क्षेत्र में 21 लाख मतदाता

करनाल जिले में मतदाता: अगर करनाल जिले की पांच विधानसभाओं की बात करें तो इंद्री विधानसभा क्षेत्र से 276857 वोटर है और नीलोखेड़ी विधानसभा से 232792 मतदाता है. करनाल विधानसभा क्षेत्र में 259361 मतदाता हैं. वहीं, घरौंडा विधानसभा क्षेत्र से 237362 वोटर है. आसंध विधानसभा क्षेत्र में 240559 मतदाता हैं. संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत कुल 2023 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, इनमें से 1147 मतदान केंद्र करनाल जिले में और 876 मतदान केंद्र पानीपत जिले में स्थापित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें: हरियाणा में 3 लाख से ज्यादा लोग पहली बार करेंगे वोट, क्या पूरा होगा EC का 75 फीसदी वोटिंग का लक्ष्य?

ये भी पढ़ें: लोक सभा चुनाव 2024: आप अब भी वोटर लिस्ट में जुड़वा सकते हैं अपना नाम, जानें पूरी प्रक्रिया

ये भी पढ़ें: JJP कर सकती है बीजेपी के साथ 'खेला', कांग्रेस का नुकसान कम, पिछले दो चुनावों के आंकड़े गवाह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.