ETV Bharat / state

'NDA में ऑल इज वेल', उपेंद्र कुशवाहा ने कहा जल्द हो जाएगी सीट शेयरिंग

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 10, 2024, 5:58 PM IST

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा-ऑल इज वेल
उपेंद्र कुशवाहा ने कहा-ऑल इज वेल

Lok Sabha Election: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने कहा है कि NDA में सब कुछ ठीक है और जल्द ही सीट शेयरिंग हो जाएगी. चिराग पासवान की नाराजगी की खबरों को उन्होंने गलत बताया और कहा कि एकजुट NDA बिहार की सभी 40 सीटों पर जीत दर्ज करेगा, पढ़िये पूरी खबर,

उपेंद्र कुशवाहा ने कहा-ऑल इज वेल

पटनाः 2024 के लोकसभा चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर बिहार NDA में पेच फंसा हुआ है. खासकर एलजेपी के दोनों गुटों में तनातनी है और हाजीपुर लोकसभा सीट के साथ-साथ कई सीटों पर तकरार मची है. वही NDA में शामिल राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने दावा किया है कि NDA में कोई नाराज नहीं है और जल्द ही सीट शेयरिंग हो जाएगी.

"NDA में ऑल इज वेल" : उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि "किसी भी गठबंधन में सबकी अपनी-अपनी मांग होती है तो NDA के घटक दल आपस में मिल बैठकर इस मसले को सुलझा लेंगे. चिराग पासवान नाराज नहीं है. NDA में सब कुछ ठीक है और जल्द ही सीट शेयरिंग को लेकर बात फाइनल हो जाएगी." उन्होंने दावा किया कि "बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर NDA की ही जीत होगी."

परिवार से आगे नहीं सोचते लालूः परिवारवाद को लेकर लालू प्रसाद और कांग्रेस पर बीजेपी नेताओं के बयान को भी उपेंद्र कुशवाहा ने सही ठहराया. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि "गांधी मैदान की रैली में जिस तरह अपने पूरे परिवार को मंच पर खड़ा कर लालूजी जनता से आशीर्वाद मांग रहे थे, उससे पूरी तरह स्पष्ट है कि लालू प्रसाद ने परिवार के अलावा किसी के बारे में आज तक सोचा ही नहीं."

माफिया पर शिकंजा जरूरीः माफिया को उलटा लटकाकर सीधा करने के केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि "निश्चित रूप से कई क्षेत्रों में माफियागीरी चल रही है और गरीबों का शोषण हो रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना तो हर सरकार का दायित्व होना चाहिए. निश्चित रूप से गृहमंत्री ने बिहार के लिए जो बात कही है वो ठीक है. ऐसे लोगों के खिलाफ तो सख्ती करनी ही पड़ेगी."

मंच साझा नहीं करने पर सफाईः बीजेपी नेताओं की रैली में मंच साझा नहीं करने के सवाल पर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि "सभी सरकारी कार्यक्रम थे, इसलिए उन्होंने मंच साझा नहीं किया." उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि "जहां भी NDA का कार्यक्रम होगा, निश्चित तौर पर वो उस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे."

सीट बंटवारे पर NDA में तकरार ! : बता दें कि राज्य की 40 लोकसभा सीट के बंटवारे को लेकर NDA में पेच फंसा हुआ है. बीजेपी और जेडीयू 17-17 सीट पर लड़ने का दावा कर रहे हैं वहीं एलजेपी के दोनों गुट भी अपना-अपना सुर अलाप रहे हैं. इसके अलावा उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी भी NDA में शामिल हैं, जिन्हें अभी एडजस्ट करना भी बाकी है.

ये भी पढ़ेंःउपेंद्र कुशवाहा से संजय जायसवाल ने की मुलाकात, सीट शेयरिंग को लेकर क्या बन गई बात?

ये भी पढ़ेंःनित्यानंद राय ने संतोष सुमन से उनके आवास पर की मुलाकात, केंद्रीय मंत्री ने कहा- 'हमलोग सब साथ हैं'

ये भी पढ़ेंःएनडीए के लिए 2019 से अलग होगा सीट शेयरिंग का फार्मूला, भाजपा के लिए सभी घटक दलों को खुश करना आसान नहीं

ये भी पढ़ेंःNDA में सीट शेयरिंग बड़ी माथापच्ची, चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा को जोड़े रखना BJP के लिए चुनौती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.