ETV Bharat / state

NDA में सीट शेयरिंग की कवायद तेज, दिल्ली जा सकते हैं CM नीतीश कुमार

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 17, 2024, 8:17 PM IST

Updated : Mar 18, 2024, 6:38 AM IST

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव की तारीखों के एलान के साथ सभी सियासी दलों ने अपनी-अपनी बिसात बिछानी शुरू कर दी है. इस बीच बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर NDA ने कवायद तेज कर दी है. सूत्रों के अनुसार सीएम नीतीश कुमार सीट शेयरिंग पर NDA नेताओं से बात करने के लिए आज दिल्ली जा सकते हैं, पढ़िये पूरी खबर,

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

पटनाः लोकसभा चुनाव के एलान होने के साथ ही अब बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर NDA में हलचल बढ़ गयी है. माना जा रहा है कि दो दिनों के अंदर ही NDA के घटक दलों के बीच सीट शेयरिंग फाइनल हो जाएगी. सूत्रों की मानें तो सीट शेयरिंग को लेकर सीएम नीतीश कुमार आज दिल्ली रवाना हो सकते हैं, जहां वो 19 मार्च को होनेवाली NDA की बैठक में शामिल होंगे.

NDA के घटक दलों के अध्यक्षों की बैठक: सीएम नीतीश कुमार के दिल्ली जाने को लेकर मुख्यमंत्री सचिवालय से अभी तक आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन जेडीयू नेताओं का कहना है कि नीतीश कुमार दिल्ली जा सकते हैं, जहां वो बीजेपी के बड़े नेताओं से मिलने के साथ 19 मार्च को दिल्ली में आयोजित NDA की बैठक में हिस्सा ले सकते हैं. बैठक में NDA के सभी घटक दलों के राष्ट्रीय अध्यक्षों को बुलाया गया है.

संजय झा और ललन सिंह के साथ हुई थी सीएम की बैठकः इससे पहले 17 मार्च के दिन सीएम नीतीश कुमार ने पार्टी के सांसद संजय झा और ललन सिंह के साथ बैठक की थी, जिसमें सीट बंटवारे को लेकर विस्तार से चर्चा की गयी थी. बैठक से निकलने के बाद संजय झा ने कहा था कि NDA में सीट बंटवारे को लेकर जल्द से जल्द फैसला हो जाएगा. माना जा रहा है कि बैठक में जेडीयू की सीटों को लेकर सीएम ने दोनों नेताओं से चर्चा की थी.

पिछले चुनाव में NDA ने जीती थीं 39 सीटः 2019 के लोकसभा चुनाव में बिहार की 40 सीट में NDA ने 39 सीट पर कब्जा किया था, जिसमें बीजेपी ने 17 और जेडीयू ने 16 सीटें जीती थीं, वहीं एलजेपी को 6 सीटें मिली थीं. हालांकि इस बार NDA का कुनबा बढ़ गया है. एलजेपी में दो गुट तो बन ही चुके हैं उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी भी अब NDA के साथ हैं. ऐसे में सीएम नीतीश कुमार की ये दिल्ली यात्रा बिहार NDA में सीट बंटवारे को लेकर अहम होनेवाली है.

ये भी पढ़ेंःपशुपति पारस ने की बगावत! बोले- 'मैं हाजीपुर से चुनाव लड़ूंगा, समस्तीपुर से प्रिंस और नवादा से चंदन सिंह'

ये भी पढ़ेंः'एनडीए में कोई नाराजगी नहीं, प्रधानमंत्री सब कुछ खुद देख रहे हैं'- विजय कुमार सिन्हा

ये भी पढ़ेंःशिवहर से JDU की उम्मीदवार हो सकती हैं लवली आनंद, पति आनंद मोहन के साथ CM नीतीश से मिलीं

Last Updated : Mar 18, 2024, 6:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.