ETV Bharat / state

समस्तीपुर की जंग होगी रोचक, कांग्रेस प्रत्याशी सन्नी चौधरी ने किया नामांकन, जेडीयू की शांभवी चौधरी से होगा मुकाबला - LOK SABHA ELECTION 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 23, 2024, 9:12 PM IST

सन्नी हजारी ने समस्तीपुर से नामांकन दाखिल किया
सन्नी हजारी ने समस्तीपुर से नामांकन दाखिल किया

SUNNY HAZARI:जेडीयू नेता और नीतीश कैबिनेट में मंत्री महेश्वर हजारी के बेटे सन्नी चौधरी ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में समस्तीपुर लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया है. सन्नी के नामांकन दाखिल करने के बाद समस्तीपुर की चुनावी जंग बेहद ही रोचक हो गयी है, पढ़िये पूरी खबर...

समस्तीपुर: 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार के जिन सीटों पर खास नजर रहनेवाली है उनमें समस्तीपुर लोकसभा सीट भी है, क्योंकि इस सीट पर नीतीश कुमार के दो मंत्रियों के बच्चों के बीच भिड़ंत होनेवाली है. जी हां, मंत्री महेश्वर हजारी के पुत्र सन्नी हजारी ने कांग्रेस कैंडिडेट के रूप में अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह भी मौजूद रहे.

NDA की कैंडिडेट हैं शांभवी चौधरीःदरअसल समस्तीपुर सीट से NDA की ओर एलजेपीआर के टिकट पर शांभवी चौधरी चुनावी मैदान में हैं. जैसा कि आप जानते हैं कि शांभवी चौधरी भी नीतीश कैबिनेट के मंत्री अशोक चौधरी की बेटी हैं. इसका मतलब साफ है कि समस्तीपुर लोकसभा सीट पर अब नीतीश कैबिनेट के दो मंत्रियों के बच्चों के बीच भिड़त तय हो गयी है.

कुछ ही दिनों पहले कांग्रेस में शामिल हुए थे सन्नी हजारीः बता दें कि महेश्वर हजारी के पुत्र सन्नी हजारी ने कुछ ही दिनों पहले कांग्रेस ज्वाइन की थी. तभी से ये कयास लगाया जा रहा था कि समस्तीपुर सीट पर दो मंत्रियों की संतानों के बीच चुनावी जंग देखने को मिल सकती है. सोमवार को कांग्रेस ने सन्नी हजारी को अपना कैंडिडेट घोषित किया और मंगलवार को सन्नी हजारी ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया.

एलजेपीआर से टिकट चाहते थे सन्नी हजारीः जानकारी के मुताबिक सन्नी हजारी समस्तीपुर लोकसभा सीट से NDA कैंडिडेट के रूप में चुनावी मैदान में उतरना चाहते थे. इसको लेकर महेश्वर हजारी और सन्नी हजारी ने एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से मुलाकात भी की थी. लेकिन सन्नी को एलजेपीआर का टिकट नहीं मिल पाया और चिराग ने अशोक चौधरी की बेटी शांभवी चौधरी को अपना कैंडिडेट घोषित कर दिया.

समस्तीपुर में हजारी परिवार की अच्छी पकड़ः समस्तीपुर लोकसभा इलाके में हजारी परिवार की अच्छी पकड़ा है. खुद महेश्वर हजारी ने जेडीयू कैंडिडेट के रूप में 2009 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज की थी. फिलहाल महेश्वर हजारी कल्याणपुर विधानसभा सीट से विधायक हैं जबकि सन्नी हजारी खानपुर के प्रखंड प्रमुख हैं.हालांकि महेश्वर हजारी कह चुके हैं कि वो पूरी निष्ठा के साथ NDA में हैं और सन्नी हजारी का निर्णय व्यक्तिगत है.

ये भी पढ़ेंः'पासवान परिवार को तोड़ने में महेश्वर हजारी का हाथ', बेटे को टिकट मिलते ही चिराग के निशाने पर आए नीतीश के मंत्री - Conflict In NDA On Samastipur

ये भी पढ़ेंःजदयू के दो मंत्रियों के लिए बैटल ग्राउंड बना समस्तीपुर, एक बेटी के लिए तो दूसरे बेटे के लिए ठोकेंगे ताल! - Samastipur Lok Sabha

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.