ETV Bharat / state

मगध को साधने का जुगाड़, आज नवादा में PM मोदी भरेंगे हुंकार, विवेक ठाकुर के लिए करेंगे प्रचार - LOK SABHA ELECTION 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 7, 2024, 6:05 AM IST

Updated : Apr 7, 2024, 8:02 AM IST

PM Modi On Nawada Visit: 4 अप्रैल को जमुई में चुनावी अभियान का आगाज करने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नवादा में हुंकार भरेंगे. नवादा लोकसभा सीट पर बीजेपी के विवेक ठाकुर और आरजेडी के श्रवण कुशवाहा के बीच मुकाबला है. इस सीट को पूरे मगध इलाके के लिए बेहद ही खास माना जा रहा है.

नवादा में हुंकार भरेंगे पीएम मोदी
नवादा में हुंकार भरेंगे पीएम मोदी

नवादा में हुंकार भरेंगे पीएम

नवादाः बीजेपी के नये गढ़ के रूप में उभरी नवादा लोकसभा सीट पर इस बार लड़ाई आसान नहीं रहने वाली है. पिछले चुनाव में एलजेपी के टिकट पर जीत हासिल करनेवाले चंदन सिंह का टिकट काटकर NDA ने बीजेपी के विवेक ठाकुर को चुनावी मैदान में उतार दिया. विवेक ठाकुर को लेकर विपक्ष हमलावर है और उन्हें बाहरी बता रहा है. ऐसे में आज नवादा से हुंकार भरकर पीएम नवादा सहित पूरे मगध को साधने की कोशिश करेंगे.

विवेक पर बाहरी का ठप्पा: बीजेपी के बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर के बेटे के रूप में पहचान रखनेवाले विवेक ठाकुर के लिए नवादा की लड़ाई आसान नहीं रहनेवाली है. विपक्ष जहां उन्हें बाहरी बताकर घेरने की कोशिश में है वहीं भितरघात की भी आशंका है. हालांकि आरएलजेपी के नेता और मौजूदा सांसद के भाई बाहुबली सूरजभान का कहना है कि "कोई नाराजगी नहीं है और हम सभी बिहार की सभी 40 सीटों पर जीतने के लिए लड़ रहे हैं."

विवेक ठाकुर
विवेक ठाकुर

नवादा से पूरे मगध को साधेंगे मोदी: प्रधानमंत्री मोदी ने 4 अप्रैल को जमुई में चुनावी रैली को संबोधित कर बिहार में NDA के चुनावी अभियान का आगाज किया था. लेकिन नवादा में पीएम की रैली इसलिए भी अहम है क्योंकि पहले चरण में जिन 4 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होनी है उनमें तीन सीटें-नवादा, गया और औरंगाबाद मगध इलाके से ही आती है. जाहिर है नवादा में जनसभा के जरिये पीएम बाकी सीटों पर भी चुनावी फिजा को NDA के पक्ष में करने की कोशिश करेंगे.

हालांकि बीजेपी का दावा है कि नवादा में कोई चुनौती नहीं है. पार्टी के प्रवक्ता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि "नवादा सहित बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर NDA भारी मतों के अंतर से जीतने जा रहा है. पिछली बार गलती से एक सीट किशनगंज हार गये थे लेकिन इस बार ऐसा नहीं होगा. पीएम ने 2019 में बिहार में 19 सभाएं की थीं, इस बार भी करीब उतनी ही सभा करेंगे. निश्चित रूप से पीएम की सभा से मतदाताओं में एक नया उत्साह आता है."

'परिवारवाद पर बैकफुट पर NDA': बिहार की सियासत पर पैनी नजर रखनेवाले वरिष्ठ पत्रकार रवि उपाध्याय का कहना है कि "पिछले दिनों जिस तरह से विपक्ष ने परिवारवाद को लेकर पीएम को घेरने की कोशिश की है उससे NDA बैकफुट पर है, क्योंकि विपक्ष लगातार NDA के कई कैंडिडेट के परिवारवाद को मुद्दा बना रहा है. नवादा में बीजेपी कैेंडिडेट भी बीजेपी के बड़े नेता रहे सीपी ठाकुर के पुत्र हैं."

'भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ भरेंगे हुंकार:' वहीं वरिष्ठ पत्रकार संजय कुमार का कहना है कि "पीएम की अपनी अलग संवाद अदायगी है. वो अपने संवादों से लोगों को जोड़ने में सफल होते हैं. खासकर जहां जाते हैं वहां की स्थानीय बोली में बात कर लोगों पर अपनी अलग छाप छोड़ते हैं. नवादा में भी पीएम भ्रष्टाचार और अपराध के मुद्दे को लेकर विरोधियों पर वार करेंगे."

14 बार बाहरी उम्मीदवार जीतने में सफलः नवादा लोकसभा सीट पर जिस बाहरी बनाम स्थानीय के मुद्दे को लेकर विपक्ष उत्साहित है उस नवादा लोकसभा सीट का इतिहास गवाह है कि यहां अब तक हुए 17 लोकसभा चुनावों में 14 बार बाहरी प्रत्याशियों को ही जीत मिली है. यहां से बीजेपी के भोला प्रसाद सिंह और गिरिराज सिंह भी सांसद रह चुके हैं. जाहिर है पीएम मोदी की सभा से विवेक ठाकुर को एक नयी ऊर्जा मिलेगी.

नवादा में हो सकता है त्रिकोणीय मुकाबलाः वैसे तो पूरे बिहार में NDA और महागठबंधन के बीच सीधी लड़ाई है लेकिन नवादा राज्य की उन चुनिंदा सीटों में शामिल है जहां मुकाबला सीधा न होकर त्रिकोणीय हो सकता है. यहां NDA के विवेक ठाकुर और महागठबंधन के श्रवण कुशवाहा के अलावा निर्दलीय उम्मीदवार विनोद यादव को भी मुकाबले में माना जा रहा है. विनोद यादव नवादा के कद्दावर नेता राजबल्लभ प्रसाद यादव के भाई हैं.

ये भी पढ़ेंःनवादा में जीत का चौका लगा पाएगा NDA? विवेक ठाकुर के सामने श्रवण की कठिन चुनौती, विनोद की एंट्री से रोचक हुआ चुनाव - Lok Sabha Election 2024

ये भी पढ़ेंः'इस बार इतिहास लिखेगा नवादा', RJD के बागी विनोद यादव ने कहा- जनता मालिक के आदेश पर किया नामांकन - Lok Sabha Election 2024

Last Updated : Apr 7, 2024, 8:02 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.