ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव को लेकर गुरुग्राम में बीजेपी चुनाव प्रबंधन समिति की मैराथन बैठक, जीत के लिए बनी रणनीति - Lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 29, 2024, 1:41 PM IST

Lok sabha election 2024: लोकसभा चुनाव को लेकर हरियाणा में बीजेपी की लगातार बैठक हो रही है. गुरुग्राम में दो दिनों तक पार्टी के वरीय नेताओं ने चुनाव को लेकर रणनीति बनाई. इन बैठकों में हरियाणा लोकसभा चुनाव प्रभारी सतीश पूनिया के साथ मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व सीएम मनोहर लाल और लोकसभा प्रत्याशी शामिल हुए.

Lok sabha election 2024
Lok sabha election 2024

गुरुग्राम: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुग्राम के गुरुकमल कार्यालय में बैठकों का दौर चलता रहा. लगातार एक के बाद एक करीब 34 विभागों के पदाधिकारियों के साथ भाजपा चुनाव समिति ने बैठक कर उन्हें जिम्मेदारी सौंपी है. हरियाणा की सभी दस सीट पर बीजेपी के उम्मीदवार घोषित होने के बाद चुनाव प्रबंधन समिति की यह पहली बैठक रही. इससे पहले रोहतक में भी बीजेपी चुनाव प्रबंधन की अनेक बैठक हो चुकी है.

बीजेपी की रणनीति: बीजेपी नेताओं की मानें तो बैठक में लोकसभा चुनाव को लेकर केंद्र से लेकर बूथ स्तर के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है. इसके साथ ही यह भी तय किया गया है कि 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस पर हर घर झंडा कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता के घर पर झंडा फहराया जाएगा. बैठक में चुनाव के लिए भाजपा ने 15 अलग-अलग विभाग बनाए हैं जिनके प्रभारियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तैयार की जाएगी. बैठक में भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रभारी सतीश पुनिया, चुनाव सह प्रभारी सुरेंद्र नागर, चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक सुभाष बराला, सीएम नायब सैनी, पूर्व सीएम मनोहर लाल समेत पार्टी के वरीय नेता शामिल हुए.

चुनाव के लिए तैयार: बीजेपी नेताओं का कहना है कि चुनाव की तैयारियां हर वक्त चलती ही रहती हैं. अब तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए कार्यकर्ताओं को ड्यूटी सौंपी गई है. बैठक में तय किया गया है कि प्रदेश में विधानसभा क्षेत्रों में रैली का आयोजन किया जाए ताकि हरियाणा की सभी दस लोक सभा सीट पर विजय प्राप्त किया जा सके. इसके लिए सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंप दी गई है. बैठक में सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि "भाजपा का कार्यकर्ता पूरी समर्पण के साथ हर बूथ को जीतने में जुटा हुआ है. कार्यकर्ताओं की मेहनत और जनता जनार्दन के आशीर्वाद से हम निश्चित ही सभी 10 लोकसभा सीटों को बड़े मार्जिन से जीतकर नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएंगे".

ये भी पढ़ें: देश की सबसे अमीर महिला ने बीजेपी की जॉइन, दुनिया के अरबपतियों को देती हैं टक्कर, जानिए टोटल नेटवर्थ

ये भी पढ़ें: हरियाणा में कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषणा में क्यों हो रही देरी? लोकसभा चुनाव से दूरी बना रहे दिग्गज नेता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.