ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: सिरसा लोकसभा सीट पर बाहरी उम्मीदवारों का रहा है दबदबा, जानें जातिगत समीकरण और इतिहास

author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 9, 2024, 4:37 PM IST

History of Sirsa Lok Sabha Seat: सिरसा लोकसभा सीट जब से अस्तीत्व में आई है. तब से लेकर अभी तक यहां बाहरी उम्मीदवारों का कब्जा रहा है. इस सीट पर हरियाणा के इतिहास में सबसे ज्यादा तीन महिलाएं सांसद चुनी गई हैं. जानें इस सीट का इतिहास.

History of Sirsa Lok Sabha Seat
History of Sirsa Lok Sabha Seat

सिरसा: हरियाणा की सिरसा लोकसभा सीट पंजाब और राजस्थान के बॉर्डर के शेयर करती है. बॉर्डर क्षेत्र होने की वजह से यहां की राजनीति तीन प्रदेशों को प्रभावित करती है. मौजूदा वक्त में यहां से बीजेपी से सुनीता दुग्गल सांसद हैं. उन्होंने ये चुनाव 3 लाख 9 हजार वोट से जीता था. सिरसा संसदीय क्षेत्र में कुल 20 लाख मतदाता हैं. यानी जीतने वाले उम्मीदवार को 7 लाख का आंकड़ा पार करना होगा.

बाहरी उम्मीदवारों का रहा है दबदबा: हरियाणा गठन के बाद 1967 के आम चुनाव में दलबीर सिंह यहां से सांसद चुने गए. वो सर्वाधिक चार बार इस सीट से सांसद रहे. जबकि दो बार उनकी बेटी कुमारी सैलजा यहां से सांसद बनी. रोचक पहलू ये है कि यहां पर अधिकतर बाहरी उम्मीदवार की जीत हुई है. 1967 लेकर 2019 तक इस सीट पर 14 आम चुनाव और एक उप चुनाव हुआ है. इनमें 10 बार बाहरी उम्मीदवारों को जीत मिली है.

सिरसा लोकसभा सीट पर 1967, 1971, 1980 और 84 में सांसद बने दलबीर सिंह मूल रूप से हिसार के गांव प्रभुवाला के रहने वाले थे. वहीं 1977 में जनता पार्टी से सांसद बने चांदराम झज्जर के गांव खरड़ से ताल्लुक रखते थे. 1991 और 1996 में सांसद बनी कुमारी सैलजा भी हिसार से ताल्लुक रखती हैं, जबकि 1998 और 1999 में सांसद बने डॉक्टर सुशील इंदौरा मूल रूप से राजस्थान के गंगानगर के रहने वाले हैं.

lok-sabha-election-2024-know-history-of-sirsa-lok-sabha-seat
कब-कब कौन बना सांसद ?

इस सीट पर 2009 में सांसद बने अशोक तंवर झज्जर के गांव चिमनी के रहने वाले हैं. 2019 में सांसद बनीं सुनीता दुग्गल हिसार की रहने वाली हैं. यहां पर तीन ऐसे सांसद रहे जो मूल रूप से इसी लोकसभा सीट से ताल्लुक रखते हैं. इनमें आत्मा सिंह गिल फतेहाबाद जिला के गांव बलियाला के रहने वाले हैं. 1988 और 1989 में सांसद रहे स्वर्गीय हेतराम जो सिरसा निवासी थे. 2014 में सांसद बने चरणजीत सिंह. वो सिरसा जिला के गांव रोड़ी के रहने वाले हैं.

सिरसा लोकसभा सीट का सियासी इतिहास: विजेता बनने वाले उम्मीदवारों में सबसे अधिक मत प्रतिशत लेने का रिकॉर्ड जनता दल के चांदराम के नाम हैं. जिन्होंने 1977 में जनता दल की टिकट पर 3 लाख 95 हजार 788 मतों में 2 लाख 70 हजार 801 यानी 68.44 प्रतिशत के करीब मत हासिल किए. इसी प्रकार से विजेता उम्मीदवारों में सबसे कम मत प्रतिशत का रिकॉर्ड कांग्रेस की कुमारी सैलजा के नाम है.

सैलजा ने 1996 के चुनाव में कुल 8 लाख 22 हजार 156 मतों में से करीब 2 लाख 75 हजार 459 करीब 33.50 मत प्रतिशत हासिल करते हुए जीत हासिल की थी. 1998 और 1999 में सिरसा सीट से इनेलो के सुशील इंदौरा सांसद चुने गए. आंकड़ों पर नजर डालें तो साल 2004 के चुनाव में कांग्रेस के आत्मा सिंह गिल ने 3 लाख 49 हजार वोट लेते हुए डॉक्टर सुशील इंदौरा को करीब 62 हजार वोट से हराया. 2009 में कांग्रेस के अशोक तंवर ने 4 लाख 15 हजार वोट लेते हुए इनेलो के सीताराम को करीब 35 हजार वोटों से जबकि 2014 में इनेलो के चरणजीत रोड़ी को 1 लाख 15 हजार वोट से हराया.

2019 में मोदी लहर में सुनीता दुग्गल ने 7 लाख 14 हजार वोट लेते हुए कांग्रेस के अशोक तंवर को 3 लाख 9 हजार वोटों से हराया. मतदाताओं की बात करें तो मई 2019 में हुए लोकसभा चुनाव की तुलना में सिरसा संसदीय क्षेत्र में 130584 मतदाता बढ़े हैं. मई 2009 के लोकसभा चुनाव के वक्त सिरसा संसदीय सीट के नौ विधानसभा क्षेत्रों में 13 लाख 4 हजार 171 मतदाता थे, जबकि 2014 में 16 लाख 38 हजार 240 मतदाता थे. 2019 में 1799949 मतदाता थे और अब मतदाताओं की संख्या 19 लाख 20 हजार हो गई है.

तीन बार महिलाएं रह चुकी सांसद: सिरसा संसदीय क्षेत्र का मिजाज अनूठा है. इस सीट से कई रोचक पहलू और किस्से जुड़े हैं. इस संसदीय क्षेत्र से पिता-पुत्री सांसद रह चुके हैं. एक खास रिकॉर्ड ये है कि इस सीट से सबसे अधिक तीन बार महिलाओं को लोकसभा में प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला है. 1991 और 1996 में कुमारी सैलजा तो साल 2019 में सुनीता दुग्गल सांसद चुनी गईं.

सिरसा लोकसभा सीट पर बाहरी उम्मीदवारों का रहा है दबदबा, जानें जातिगत समीकरण और इतिहास

हरियाणा के इतिहास में महिला सांसद: अब तक हरियाणा के इतिहास में कुमारी सैलजा, कैलाशो सैनी, डॉक्टर सुधा यादव, श्रुति चौधरी और सुनीता दुग्गल को सांसद बनने का अवसर मिला है. कुमारी सैलजा दो बार अंबाला से जबकि दो बार सिरसा लोकसभा सीट से सांसद चुनी गईं. इसके अलावा चंद्रावती साल 1977 में भिवानी से सांसद बनीं, कैलाशो सैनी दो बार कुरुक्षेत्र से और डॉक्टर सुधा यादव महेंद्रगढ़ से सांसद रहीं. 2009 में श्रुति चौधरी भिवानी सीट से सांसद चुनी गईं.

सिरसा में जातिगत समीकरण: सिरसा संसदीय क्षेत्र में मजहबी सिख, चमार, वाल्मीकि, धानक और बाजीगर समुदाय के करीब 8 लाख मतदाता हैं. जाट समुदाय के करीब साढ़े तीन लाख, जट्ट सिख समुदाय के 2 लाख वोट हैं. इसके अलावा पंजाबी समुदाय के करीब सवा 1 लाख, बाणिया समुदाय के 1 लाख, बिश्नोई समुदाय के 60 हजार, ब्राह्मण समुदाय के 70 हजार, कंबोज समुदाय के 1 लाख मतदाता हैं. इसी तरह से कुम्हार, सैनी, गुर्जर, खाती व सुनार वर्ग के डेढ़ लाख वोटर्स हैं. वहीं 25 हजार वोटर्स मुस्लिम, क्रिश्चियन जैन आदि समुदाय से हैं.

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: जानें फरीदाबाद लोकसभा सीट का इतिहास, कांग्रेस और बीजेपी में रही है कड़ी टक्कर

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट पर बाहरी उम्मीदवारों का रहा दबदबा, जानें इस सीट से जुड़ी रोचक जानकारी

ये भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2024: जानें क्या चाहते हैं पहली बार मतदान करने वाले फरीदाबाद के युवा, इन मुद्दों पर चुनेंगे सांसद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.