ETV Bharat / state

'चोर बोले जोर से' महागठबंधन के नये साथी मुकेश सहनी का बीजेपी पर निशाना, जमुई में किया आरजेडी के लिए चुनाव प्रचार - LOK SABHA ELECTION 2024

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 6, 2024, 10:21 PM IST

JAMUI LOK SABHA SEAT: महागठबंधन के नये साथी मुकेश सहनी ने शनिवार को जमुई में बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. आरजेडी कैंडिडेट अर्चना रविदास के चुनाव प्रचार के लिए तेजस्वी यादव के साथ पहुंचे मुकेश सहनी ने कहा कि देश में आपातकाल से भी बदतर हालात हैं, पढ़िये पूरी खबर

मुकेश-तेजस्वी का केंद्र पर वार
मुकेश-तेजस्वी का केंद्र पर वार

मुकेश-तेजस्वी का केंद्र पर वार

जमुईः लोकसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार ने जोर पकड़ लिया है. जमुई से आरजेडी कैंडिडेट अर्चना रविदास के समर्थन में शनिवार को आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के साथ वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी प्रचार किया. मुकेश सहनी ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला और कहा कि बीजेपी कभी नहीं चाहती है कि गरीब का बेटा आगे बढ़े.

'चोर बोले जोर से': मुकेश सहनी ने 'चोर बोले जोर से' कहावत के जरिये बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि गांव में एक कहावत है 'चोर बोले जोर से' वही हालत आज बीजेपी की हो गयी है. इस सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ गया है. देश में आपातकाल से बदतर हालात हैं. दो प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को गलत तरीके से जेल में डाल दिया गया है.

'जांच एजेंसियों से धमकी दिलवाकर लिया जा रहा है चंदा': मुकेश सहनी ने कहा कि कि बिहार में जो सरकार हमने बनवाई थी, उसमें से ही हमें बाहर कर दिया.इसके बाद जब तेजस्वी यादव सरकार में आए और जातीय जनगणना करवाई,गरीबों को नौकरी मिलने लगी तो षड्यंत्र के तहत उनकी भी सरकार गिरा दी गई. इस सरकार में जांच एजेंसियों के जरिये पहले धमकाया जाता है और फिर चंदा लिया जाता है."

मुकेश-तेजस्वी का केंद्र पर वार
मुकेश-तेजस्वी का केंद्र पर वार

तेजस्वी ने गिनाई 17 महीने की उपलब्धिः इससे पहले जनसभा को संबोधित करते हुए आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर 17 महीने की उपलब्धियां गिनवाईं. तेजस्वी यादव ने कहा कि "आपका भाई, आपका बेटा 17 महीने डिप्टी सीएम था तो पांच लाख लोगों को सरकारी नौकरी दिया. मोदी जी चिराग जी हमलोग चैलेंज करते हैं बताओ देश में अगर कहीं भी किसी सरकार ने केवल 17 महीने में पांच लाख सरकारी नौकरी दी है तो बताओ."

जमुई में चिराग की प्रतिष्ठा दांव परः जमुई में पहले ही चरण में 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. इस सीट पर एलजेपीआर के अध्यक्ष चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती NDA कैंडिडेट हैं जबकि आरजेडी ने यहां से अर्चना रविदास को अपना उम्मीदवार बनाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 4 अप्रैल को जमुई से ही बिहार में NDA के चुनावी अभियान का आगाज किया.

ये भी पढ़ेंः'लालू जी के खिलाफ वारंट जारी होने की मुझे कोई जानकारी नहीं है' बेटे तेजस्वी ने दिया बड़ा बयान - Arrest Warrant Against Lalu Yadav

ये भी पढ़ेंः'अब भारत घर में घुसकर मारता है' जमुई में पीएम मोदी बोले- पहले आतंकी हमला कर चले जाते थे तो कांग्रेस..' - PM Modi In Bihar

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.