ETV Bharat / state

गौरव वल्लभ ने कांग्रेस को बोला गुडबाय, पार्टी छोड़ने की गिनाई ये वजहें - Gourav Vallabh Resigned

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 4, 2024, 11:35 AM IST

देश में लोकसभा चुनाव के बीच कई बड़े सियासी उठापटक हो रहे हैं. कांग्रेस के दिग्गज बीजेपी में और बीजेपी के दिग्गज कांग्रेस में आ रहे हैं. इधर आज यानी गुरुवार को एक बार फिर बड़ी सियासी हलचल हुई. कांग्रेस के दिग्गज और प्रखर नेता गौरव वल्लभ ने पार्टी को गुडबाय बोल दिया है. गौरव पिछले विधानसभा में उदयपुर सीट से चुनाव लड़ा था जहां उन्हें करारी शिकस्त मिली थी.

गौरव वल्लभ ने कांग्रेस को बोला गुडबाय
गौरव वल्लभ ने कांग्रेस को बोला गुडबाय

उदयपुर. देश में लोकसभा चुनाव के भीतर कांग्रेस को अब एक बड़ा झटका लगा है. कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है. गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पार्टी छोड़ते हुए बड़े ही तल्ख लहजे में सवाल उठाए हैं. गौरव वल्लभ ने इस्तीफा देते हुए लिखा कि कांग्रेस पार्टी आज जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उसमें मैं खुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहा. मैं ना तो सनातन विरोधी नारे लगा सकता हूं और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकता इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी के सभी पदों व प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे रहा हूं.

उदयपुर से लड़ चुके हैं विधानसभा चुनाव : बता दें कि गौरव वल्लभ उदयपुर से विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें ताराचंद जैन के सामने करारी शिकस्त मिली थी.इससे पहले वह लोकसभा चुनाव जमशेदपुर से लड़ चुके हैं. इस चुनाव में भी उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. अब गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पार्टी छोड़ते हुए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को एक पत्र भी लिखा है. जिसमें उन्होंने सिलसिलेवार तरीके से सवाल उठाए हैं.

पढ़ें: कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ का इस्तीफा, कहा- 'सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते', पढ़ें खड़गे को लिखा पूरा पत्र - Lok Sabha Election 2024

गौरव ने लगाए गंभीर आरोप : गौरव वल्लभ ने पत्र में लिखा कि कांग्रेस पार्टी की सदस्यता हासिल करने के बाद पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाया. कई मुद्दों पर पार्टी का पक्ष दमदार तरीके से देश की जनता के समक्ष रखा. लेकिन पिछले कुछ दिनों से पार्टी के स्टैंड से असहज महसूस कर रहा हूं. जब मैंने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन किया तब मेरा मानना था कि कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है. जहां पर युवा, बौद्धिक लोगों की, उनके आइडिया की कद्र होती है. लेकिन पिछले कुछ वर्षों में मुझे यह महसूस हुआ कि पार्टी का मौजूदा स्वरूप नए आइडिया वाले युवाओं के साथ खुद को एडजस्ट नहीं कर पाती. पार्टी का ग्राउंड लेवल कनेक्ट पूरी तरह से टूट चुका है, जो नए भारत की आकांक्षा को बिल्कुल भी नहीं समझ पा रही है. जिसके कारण न तो पार्टी सत्ता में आ पा रही और ना ही मज़बूत विपक्ष की भूमिका ही निभा पा रही हैं. इससे मेरे जैसा कार्यकर्ता हतोत्साहित होता है. बड़े नेताओं और ज़मीनी कार्यकर्ताओं के बीच की दूरी पाटना बेहद कठिन है जो कि राजनीतिक रूप से जरूरी है. जब तक एक कार्यकर्ता अपने नेता को डायरेक्ट सुझाव नहीं दे सकता तब तक किसी भी प्रकार का सकारात्मक परिवर्तन संभव नहीं है.

पढ़ें: पूर्व सीएम राजे ने भाया पर साधा निशाना, बोलीं-जिन्हें कांग्रेस ने मंत्री बनाया, उन्होंने खुद का पेट भरने में कमी नहीं छोड़ी - Raje Targets Pramod Jain Bhaya

दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है पार्टी: अयोध्या में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा में कांग्रेस पार्टी के स्टैंड से मैं क्षुब्ध हूं. मैं जन्म से हिंदू और कर्म से शिक्षक हूं. पार्टी के इस स्टैंड ने मुझे हमेशा असहज किया, परेशान किया. पार्टी व गठबंधन से जुड़े कई लोग सनातन के विरोध में बोलते हैं, और पार्टी का उसपर चुप रहना, उसे मौन स्वीकृति देने जैसा है. गौरव वल्लभ ने अपने खत में लिखा कि इन दिनों पार्टी ग़लत दिशा में आगे बढ़ रही है. एक ओर हम जाति आधारित जनगणना की बात करते हैं, वहीं दूसरी ओर संपूर्ण हिंदू समाज के विरोधी नजर आ रहे हैं, एक खास धर्म विशेष के ही हिमायती होने का भ्रामक संदेश दे रही है. यह कांग्रेस के मूलभूत सिद्धांतों के खिलाफ है. आर्थिक मामलों पर वर्तमान समय में कांग्रेस का स्टैंड हमेशा देश के वेल्थ क्रिएटर्स को नीचा दिखाने का, उन्हें गाली देने का रहा है. आज हम उन आर्थिक उदारीकरण, निजीकरण व वैश्वीकरण नीतियों के खिलाफ हो गए हैं जिसको देश में लागू कराने का पूरा श्रेय दुनिया ने हमें दिया है. देश में होने वाले हर विनिवेश पर पार्टी का नज़रिया हमेशा नकारात्मक रहा. क्या हमारे देश में बिज़नेस करके पैसा कमाना गलत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.