ETV Bharat / state

अजमेर में पंजाब के युवक से पकड़े पौने दो करोड़ के आभूषण, 1.72 लाख कैश भी मिले - Gold jewelery recovered in ajmer

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 28, 2024, 10:57 AM IST

लोकसभा चुनाव में लागू आदर्श आचार संहिता की पालना में अवैध गतिविधियों पर नजर रखने के दौरान अजमेर की कोतवाली थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने पंजाब के एक युवक से सोने के आभूषण और 1.72 लाख रुपए कैश जब्त किए हैं.

gold-jewelery-worth-rs-2-dot-25-crore-and-rs-1-dot-72-lakh-cash-recovered
अजमेर में पंजाब के युवक से पौने दो करोड़ के सोने के आभूषण और 1.72 लाख नगद बरामद

अजमेर में पंजाब के युवक से पौने दो करोड़ के सोने के आभूषण और 1.72 लाख नगद बरामद

अजमेर. कोतवाली थाना पुलिस ने गुरुवार को शहर के चूड़ी बाजार से पंजाब के एक युवक को पकड़कर उसके कब्जे से पौने दो करोड़ के सोने के आभूषण और 1.72 लाख नगद बरामद किए हैं. पुलिस ने मामले को आयकर विभाग को सौंप दिया है.विभाग ने जांच शुरू कर दी है.

कोतवाली थाने के प्रभारी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि युवक की पहचान अमृतसर के बटाला रोड निवासी तानिश अरोड़ा पुत्र सुनील अरोड़ा के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव की आचार संहिता की पालना के तहत चैकिंग की जा रही थी. उस समय इस युवक की गतिविधियां संदिग्ध लगी. उसकी तलाशी ली गई तो बैग में से पौने दो करोड़ रुपए की सोने की ज्वैलरी और पौने दो लाख रुपए नगदी मिली. सोने की ज्वैलरी में कान के टॉप्स, नोज पीन समेत कई आभूषण थे. आभूषणों का वजन 2 किलो 365 ग्राम निकला. इसकी बाजार कीमत करीब पौने दो करोड़ है. आरोपी के पास इससे संबंधित कुछ बिल भी नहीं था.

पढ़ें: अजमेर हाई सिक्योरिटी जेल से लॉरेंस के गुर्गे बना रहे जयपुर के कारोबारियों को निशाना

आयकर विभाग कर रहा है जांच: थाना प्रभारी ने बताया कि सोने के आभूषणों का वजन और कीमत अधिक होने की वजह से आयकर विभाग को सूचित किया गया है. आयकर विभाग मामले में कार्रवाई कर रहा है. तानिश ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि बूंदी, कोटा और अन्य शहरों में भी जाकर वह आभूषण बेचता है. इसका बिल नहीं होने के कारण उसे पकड़ा गया है. उन्होंने यह भी बताया कि अजमेर में तानिश अरोड़ा ने अजमेर में किस किस सुनार को आभूषण बेचे है, इसकी पड़ताल की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.