ETV Bharat / state

होम वोटिंग के साथ लोकतंत्र के महापर्व का आज से आगाज, मतदान दल सवेरे 7 से शाम 6 बजे तक घर-घर देंगे दस्तक - HOME VOTING START

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 5, 2024, 12:10 PM IST

लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए होम वोटिंग आज सुबह से शुरू हो गई है. पोलिंग पार्टियों का मतदाताओं की चौखट पर पहुंचना जारी है. खास तौर पर बुजुर्गों-दिव्यांगों मतदाताओं के लिए घर-आंगन में मतदान केंद्र बनाए गए हैं. जो घर - आंगन में ही बैठकर अपना मतदान कर लोकतंत्र में भागीदारी निभाएंगे.

पहले फेज की होम वोटिंग
पहले फेज की होम वोटिंग

जयपुर. प्रदेश में होम वोटिंग के तहत आज से लोकसभा के पहले चरण के लिए पोलिंग शुरू हो गई है. इस बार कुल 76 हजार 636 बुजुर्ग-दिव्यांग मतदाता घर-आंगन में बैठकर मतदान करने वाले हैं. इनमें पहले चरण में 12 लोकसभा सीटों पर 36,558 पात्र मतदाता घर से वोट दे सकेंगे. जिनमें 27,443 बुजुर्ग और 9,115 दिव्यांग मतदाताओं ने होम वोटिंग का विकल्प चुना है. मतदान दल 13 अप्रैल तक वोटिंग के लिए घर-घर जाएंगे और घरों में मतदान केंद्र बनाकर वोटिंग करवाएंगे. इस दौरान 85 प्लस उम्र के बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता ही घर से वोट दे सकेंगे. ग़ौरतलब है कि पहले चरण में 14 अप्रैल तक ही होम वोटिंग होगी.

होम वोटिंग के लिए रिकॉर्ड 76,636 पंजीकरण : इस बार होम वोटिंग के लिए टोंक-सवाई माधोपुर में 1976 बुजुर्गों और 719 दिव्यांगो सहित कुल 2,695 वोटर्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. अजमेर में 2253 बुजुर्गों, 783 दिव्यांग सहित कुल 3,036 ने, पाली में 3147 बुजुर्गों, 654 दिव्यांगों समेत कुल 3,801 ने, जोधपुर में 2428 बुजुर्गों, 414 दिव्यांगों सहित कुल 2,842 ने, बाड़मेर में 4444 बुजुर्गों, 691 दिव्यांगों सहित कुल 5,135 ने, जालोर में 2778 बुजुर्गों, 682 दिव्यांगों समेत कुल 3,460 वोटर्स ने होम वोटिंग के लिए विकल्प लिया है. इसके अलावा उदयपुर में 2630 बुजुर्गों, 591 दिव्यांगों समेत कुल 3,221 ने, बांसवाड़ा में 1368 बुजुर्गों, 464 दिव्यांगों समेत कुल 1,832 ने, चित्तौड़गढ़ में 3007 बुजुर्गों, 752 दिव्यांगों सहित कुल 3,759 मतदाताओं ने, राजसमंद में 1715 बुजुर्गों, 565 दिव्यांगों सहित कुल 2,283 ने, भीलवाड़ा में 1986 बुजुर्गों, 610 दिव्यांगों सहित कुल 2,596 ने, कोटा में 2071 बुजुर्गों, 680 दिव्यांगों सहित कुल 2,751 ने, झालावाड़-बारां में 1705 बुजुर्गों, 962 दिव्यांगों समेत कुल 2,667 ने पंजीकरण करवाया है. ग़ौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के दौरान 61,628 पात्र मतदाताओं ने होम वोटिंग के लिए पंजीकरण कराया था. इस बार यह आंकड़ा 76 हजार के पार पहुंच गया है. जबकि पात्र बुजुर्गों की आयु सीमा 80 के बजाए 85 वर्ष की गई है.

आज से शुरू पहले फेज की होम वोटिंग: जयपुर निर्वाचन क्षेत्र और जयपुर ग्रामीण निर्वाचन क्षेत्र में 7 हजार 603 मतदाता घर से मतदान करने वाले हैं. दोनों लोकसभा में 195 मतदान दल घर-घर जाकर मतदान करवा सकेंगे. जयपुर में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 3134 मतदाता और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग, 498 मतदाताओं सहित कुल 3632 पात्र मतदाता हैं. जयपुर शहर के हवामहल से 300 मतदाता, विद्याधर नगर से 384 मतदाता, सिविल लाइंस से 609 मतदाता, किशनपोल से 400 मतदाता, आदर्श नगर से 380 मतदाता, मालवीय नगर से 685 मतदाता, सांगानेर से 480 मतदाता, बगरू से 394 मतदाता घर से मतदान करेंगे. जयपुर ग्रामीण में 85 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के 3130 मतदाता और 841 दिव्यांग मतदाताओं सहित कुल 3971 पात्र मतदाता वोट डालेंगे. जयपुर ग्रामीण के कोटपूतली विधानसभा क्षेत्र से 612 मतदाता, विराटनगर से 288 मतदाता, शाहपुरा से 595 मतदाता, फुलेरा से 632 मतदाता, झोटवाड़ा से 990 मतदाता, आमेर से 199 मतदाता, जमवारामगढ़ से 496 मतदाता और बानसूर से 159 मतदाता घर से ही मतदान करेंगे.

आज से शुरू पहले फेज की होम वोटिंग
आज से शुरू पहले फेज की होम वोटिंग

दूसरे चरण के लिए 14 अप्रैल से पोलिंग: प्रदेश में यूं तो 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण होगा जिसमें तेरह लोकसभा सीटों में सांसद का चुनाव करने के लिए मतदाता वोट देंगे. वहीं, दूसरे चरण के लिए होम वोटिंग का दौर 14 अप्रैल से शुरू होगा और 21 अप्रैल तक चलेगा . दूसरे चरण में घर से मतदान के लिए पंजीकृत 31 हजार 511 वरिष्ठ नागरिक और 8,567 दिव्यांग मतदाता अपने क्षेत्र के जनप्रतिनिधि का चुनाव कर सकेंगे. पोलिंग एजेंट और स्वयं प्रत्याशी होम वोटिंग की सम्पूर्ण प्रक्रिया के दौरान उपस्थित रह सकेंगे.

वोटिंग प्रक्रिया की होगी वीडियोग्राफी : होम वोटिंग के लिए मतदान प्रक्रिया मतपत्रों के माध्यम से करवाई जा रही है . होम वोटिंग के लिए समस्त मतदान दल संबंधित विधानसभा क्षेत्र मुख्यालय के सहायक रिटर्निग अधिकारी कार्यालय से रवाना हुए . रोजाना मतदान के बाद मतदान दल मतपेटियां प्रत्याशियों के एजेंट की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम में जमा करवाएंगे. जिसमें पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई जाएगी. मतदान दल में 2 मतदान अधिकारी, एक माइक्रो आर्जवर और एक पुलिसकर्मी और एक वीडियोग्राफर शामिल हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.