ETV Bharat / state

प्रदेश की 10 लोकसभा सीटों पर नाम फाइनल के लिए दिल्ली में हुआ मंथन, कभी भी जारी हो सकती है BJP की लिस्ट

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 19, 2024, 9:19 AM IST

बीजेपी की ओर से प्रदेश की शेष 10 लोकसभा सीटों पर मंथन जारी है. सोमवार को देर रात तक दिल्ली में उच्च स्तरीय कोर बैठक हुई, जिसमें सभी 10 सीटों पर पैनल तैयार कर लिया गया है. अब उम्मीदवारों का ऐलान कभी भी हो सकता है.

प्रदेश की 10 सीटों पर मंथन
प्रदेश की 10 सीटों पर मंथन

जयपुर. राजस्थान की बची हुई 10 लोकसभा सीटों के टिकट अब कभी भी जारी हो सकते हैं. भाजपा केंद्रीय कार्यालय पर सोमवार को राजस्थान की कोर कमेटी की मीटिंग हुई. इसमें प्रदेश की विशेष 10 सीटों पर उच्च स्तरीय मंथन हुआ. सूत्रों की मानें तो सभी सीटों पर नाम लगभग तय कर लिए गए हैं. अब कभी भी सूची जारी हो सकती है. संभावनाएं जताई जा रही है कि 21 यह 22 मार्च को केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हो सकती है, जिसमें इन शेष नामों की घोषणा संभव है. हालांकि कहा यह भी जा रहा है कि पहली केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में इन 10 सीटों पर भी चर्चा हो चुकी है, इस नाते एक और बैठक की अनिवार्यता नहीं है.

इन सीटों पर हुई चर्चा: भाजपा केंद्रीय कार्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता और गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, बीजेपी की प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी,सह प्रभारी विजय राहटकर शामिल हुई. इस बैठक में जयपुर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, दौसा, भीलवाड़ा, गंगानगर, झुंझुनू, करौली - धौलपुर, राजसमंद, टोंक - सवाई माधोपुर सीट पर प्रत्याशियों पर मंथन हुआ. बताया जा रहा है कि इन सीटों पर पैनल तैयार कर लिया गया है.

पढ़ें: आज मारवाड़ की चार लोकसभा सीटों पर होगा मंथन, सीएम और प्रदेश अध्यक्ष होंगे शामिल

इन 10 सीटों पर होंगे प्रत्याशी घोषित : बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू होने वाली है. ऐसे में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियों के सामने कम समय बचा है, जिसमें उन्हें अपने अपने शेष उम्मीदवारों के नाम की घोषणा करनी है. बीजेपी ने अपनी पहली सूची में राजस्थान की 15 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, शेष 10 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित होना है. राजस्थान में पहले और दूसरे चरण में मतदान होगा. खास बात है कि पहले चरण में जिन लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें से ज्यादातर सीटों पर भाजपा ने अभी अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. ऐसे में यह माना जा रहा है कि अब कभी भी राजस्थान को लेकर भाजपा अपनी दूसरी सूची जारी कर सकती है. बता दें कि पहले चरण में यानी 19 अप्रैल को 12 लोकसभा क्षेत्र में चुनाव होंगे, जिसमे गंगानगर - हनुमानगढ़ , बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर अलवर , भरतपुर , करौली - धौलपुर, दौसा और नागौर में मतदान होगा. बीकानेर, चूरू, सीकर, नागौर, अलवर , भरतपुर की सीट को छोड़ दें तो बाकी शेष सीटों पर प्रत्याशी घोषित होना बाकी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.