ETV Bharat / state

विपक्ष का न कोई नेता न कोई विजन, बस एक ही एजेंडा, पीएम मोदी को हटाओ : दीया कुमारी - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 16, 2024, 9:00 PM IST

Rajasthan Lok Sabha Election 2024, मंगलवार को डीडवाना के परबतसर पहुंचीं उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कांग्रेस पर साधा निशाना. उन्होंने कहा कि विपक्ष का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है, यह तो बताएं? उनका न कोई नेता, न कोई विजन है. उनका एक ही एजेंडा है कि पीएम मोदी को हटाओ.

Deputy CM Diya Kumari
Deputy CM Diya Kumari

उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी.

डीडवाना-कुचामन. लोकसभा चुनाव के लिए प्रथम चरण में होने वाले मतदान के लिए चुनाव प्रचार चरम पर है. सभी नेता कस्बों और गांव में जाकर मतदाताओं से जनसंपर्क कर रहे हैं. इसी क्रम में मंगलवार को प्रदेश की उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी डीडवाना के परबतसर पहुंचीं. यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी देश के लिए लड़ रहे हैं. वो पूरे विश्व में भारत को मान सम्मान दिला रहे हैं. भारत की पहचान बना रहे हैं. ऐसा विकसित भारत बना रहे हैं, जो हमारी आने वाली पीढ़ी का भविष्य निर्माण करेगा.

उनका न कोई नेता, न कोई विजन : उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई और ऐसा नेता है, जिसने देश के विकास के लिए सोचा? देश के युवाओं, महिलाओं के बारे में सोचा? जबकि पीएम मोदी ने न केवल देश को मजबूत किया, बल्कि देश की सेना को भी मजबूत किया. माता-बहनों को सम्मान दिलाया और उनके अधिकारों की सुरक्षा की. विपक्ष का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार कौन है, यह तो बताएं? मगर जैसे ही वो नाम लेंगे, वो कागज की तरह बिखर जाएंगे. उनका न कोई नेता, न कोई विजन है. उनका एक ही एजेंडा है कि पीएम मोदी को हटाओ. उन्होंने दावा किया कि नरेंद्र मोदी तीसरी पारी में भी प्रधानमंत्री बनने वाले हैं.

पढे़ं. खाचरियावास ने सीएम भजनलाल और दीया कुमारी को दी नसीहत, कही यह बड़ी बात

सरकार बनना तय : दीया कुमारी ने कहा कि दिल्ली में भाजपा की सरकार बनना तय है और 400 सीटों का आंकड़ा भी पार होना तय है. इस अवसर पर दीया कुमारी ने जनता से भाजपा प्रत्याशी डॉ. ज्योति मिर्धा को जीत दिलाने के लिए भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की. सभा में राजस्थान किसान आयोग अध्यक्ष सी.आर चौधरी, जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह, मेड़ता विधायक लक्ष्मणराम कलरु, परबतसर के पूर्व विधायक मानसिंह किनसरिया, डेगाना के पूर्व विधायक विजयपाल मिर्धा, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष सुनीता रांदड़ सहित अनेक नेता मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.