ETV Bharat / state

कांग्रेस प्रत्याशी आंजना 4 अप्रैल को जन आशीर्वाद महारैली के साथ भरेंगे नामांकन - lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 1, 2024, 6:40 PM IST

कांग्रेस के दिग्गज नेता उदयलाल आंजना चार अप्रैल को अपना नामांकन पत्र भरेंगे. इस मौके पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कई नेताओं के आने की उम्मीद है.

Congress candidate Anjana will file nomination from chittorgarh
कांग्रेस प्रत्याशी आंजना 4 अप्रैल को जन आशीर्वाद महारैली के साथ भरेंगे नामांकन

चित्तौड़गढ़. चित्तौड़गढ़ से कांग्रेस के प्रत्याशी उदयलाल आंजना 4 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर अपना नामांकन पत्र भरेंगे. इस मौके पर जन आशीर्वाद महारैली भी निकाली जाएगी, जिसमें कांग्रेस के कई राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय नेता सम्मिलित होंगे एवं जनसभा को संबोधित करेंगे.

जिला कांग्रेस अध्यक्ष भेरूलाल जाट ने बताया कि कांग्रेस नेता आंजना 4 अप्रैल को नॉमिनेशन फाइल करेंगे. नामांकन से पहले सुबह 10:15 बजे शहर में महाराणा प्रताप सेतु (नई पुलिया) के समीप स्थित ईनाणी सिटी सेंटर पर जन आशीर्वाद महासभा का आयोजन किया जाएगा. इसमें कांग्रेस के कई राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय नेता सम्मिलित होंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे. जनसभा के बाद आंजना महारैली के रूप में शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे. वहां सभी प्रमुख जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में वे अपना नामांकन प्रस्तुत करेंगे.

पढ़ें: राजस्थान के रण में भाजपा ने 5, कांग्रेस ने 3 महिलाओं को बनाया प्रत्याशी, किसी भी सीट पर महिलाएं आमने-सामने नहीं

कांग्रेस के चित्तौड़गढ़ जिला अध्यक्ष ने बताया कि इस मौके पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पार्टी के प्रदेश प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आदि के आने का कार्यक्रम हैं. इन सभी को आमंत्रण पत्र भेजे गए हैं. दो अप्रैल शाम तक नामांकन रैली में शामिल होने वाले बड़े नेताओं की स्थिति साफ होने की उम्मीद है. रैली को देखते हुए चित्तौड़गढ़ जिले के सभी ब्लॉक और प्रतापगढ़ के साथ वल्लभनगर और मावली विधानसभा क्षेत्र में पार्टी पदाधिकारी द्वारा बैठकें की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.