ETV Bharat / state

सीएम योगी ने कहा- अब कब्रिस्तान पर नहीं, देश के विकास पर खर्च हो रहा आपका पैसा - CM Yogi Adityanath in Maharajganj

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 6:00 PM IST

Updated : May 24, 2024, 8:29 PM IST

महाराजगंज में भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath in Maharajganj) ने भाजपा का 400 पार नारे के बुलंद किया. साथ ही देश के विकास के मुद्दे को लेकर विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

सीएम योगी आदित्यनाथ
सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credit-Etv Bharat)

महाराजगंज में योगी आदित्यनाथ की जनसभा. (Photo Credit-Etv Bharat)

महाराजगंज : अब आपका रुपया कब्रिस्तान में नहीं, देश के विकास में खर्च हो रहा है. पहले की सरकारों में चार लोग टोपी पहन कर गरीबों की भूमि कब्जा कर लेते थे और एक बोर्ड लगा देते थे कि यह कब्रिस्तान है. हम लोग रोज लड़ते थे, लेकिन आज कब्रिस्तान नहीं, यही पैसा भारत के विरासत के देवालयों को सजाने में खर्च होता है, उनके सुंदरीकरण में खर्च हो रहा है, श्रद्धालुओं की सुविधा पर खर्च होता है. यह बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को महाराजगंज के फरेंदा कस्बे में भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी के पक्ष में हुई जनसभा में कहीं.


सीएम योगी ने कहा कि अब ऐसा संभव नहीं है, कि देश के अंदर मुसलमान धर्म के आधार पर आरक्षण पाने का हकदार हों. डाॅ. बाबा साहब भीमराव आंबेडकर ने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण देश के विभाजन जैसा है. कांग्रेस का घोषणा पत्र पढ़ेंगे, तो इसमें साजिश दिखती है.

सीएम योगी आदित्यनाथ का दावा.
सीएम योगी आदित्यनाथ का दावा. (Photo Credit-Etv Bharat)

प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भगवान राम का मंदिर व काशी विश्वनाथ सज गया है. मथुरा की तरफ हम लोग बढ़ गए हैं. यह सिर्फ आप के वोट के कारण संभव हो सका है. योगी ने कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व में जो गठबंधन बना है, वह बाबा साहब डाॅ. भीमराव आंबेडकर का विरोधी रहा है. अपने स्वार्थ के लिए संविधान के साथ छेड़छाड़ करने की फितरत कांग्रेस की रही है. इमरजेंसी इन्हीं की देन थी.

उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में पूरा आरक्षण मुसलमानों को दिया गया था, जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. प्रधानमंत्री के नेतृत्व में राम के युग की अयोध्या बन गई है. यह काम कांग्रेस और सपा के लोग नहीं कर पाते. आनंदनगर से लेकर घुघली तक रेल लाइन निर्माण की प्रक्रिया आरंभ हो गई है. वर्ष 2017 से पहले सड़कें बेकार थीं. आज बेहतर सड़कों पर आप चल रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास के साथ देश का सम्मान भी बढ़ा है.



यह भी पढ़ें : महाराजगंज से भाजपा प्रत्याशी पंकज चौधरी ने दाखिल किया नामांकन

यह भी पढ़ें : महाराजगंज: लोकसभा चुनाव को लेकर भारत-नेपाल के अधिकारियों के बीच हुई मीटिंग

Last Updated : May 24, 2024, 8:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.