ETV Bharat / state

दौसा में बुधवार को सीएम भजनलाल शर्मा की होगी एंट्री, जनसभा को करेंगे संबोधित - Lok Sabha Election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 9, 2024, 7:10 PM IST

Bhajanlal Sharma Dausa Rally, दौसा में बुधवार को सीएम भजनलाल शर्मा की एंट्री होगी, जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरे को लेकर पार्टी कार्यकर्ता तैयारियों में जुट गए हैं. यहां जानिए कार्यक्रम के बारे में.

CM Bhajanlal Sharma
CM Bhajanlal Sharma

दौसा. राजस्थान के दौसा लोकसभा क्षेत्र में 7 अप्रैल से लगातार भाजपा-कांग्रेस की ओर से अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभाएं की जा रही हैं. इन जनसभाओं से प्रत्याशियों को कितना लाभ मिलेगा, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा, लेकिन दोनों ही पार्टियों ने दौसा लोकसभा सीट पर विशेष फोकस किया हुआ है.

बता दें कि 7 अप्रैल को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने दौसा के लालसोट में जनसभा को संबोधित किया था. वहीं, कांग्रेस ने भी पलटवार करते हुए मंगलवार को दौसा के गाजीपुर में सचिन पायलट की सभा करवाई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली. वहीं, अब 10 अप्रैल बुधवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल दौसा के बहरावंडा में पार्टी प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके लिए पार्टी कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ तैयारियों में जुटे हुए हैं.

पढ़ें : राजस्थान से तीन अरबपति, 39 करोड़पति और 8 लखपति चुनावी मैदान में, इनके पास है सबसे कम संपत्ति - Lok Sabha Election 2024

सीएम भजनलाल का इस तरह रहेगा कार्यक्रम : भाजपा प्रदेश कार्यालय के रूट चार्ट के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार सुबह 10 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इस दौरान 10:10 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा जयपुर से दौसा के लिए रवाना होंगे. ऐसे में 10:45 बजे दौसा के सिकराय में स्थित बहरावंडा में बने अस्थाई हेलीपैड पर पहुंचेंगे. इसके बाद 11 बजे कार द्वारा कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे, जहां मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 11:15 बजे भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीणा के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री कार्यक्रम स्थल से हेलीपैड पर पहुंचेंगे, जहां से हेलीकॉप्टर द्वारा जमवारामगढ़ के लिए रवाना हो जाएंगे.

मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन : वहीं, दौसा एडिशनल एसपी दिनेश अग्रवाल ने बताया कि सीएम भजनलाल शर्मा के दौरे को लेकर कुछ देर पहले ही ऑफिशियल जानकारी सामने आई है. इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है, साथ ही बताया कि प्रोटोकॉल के अनुसार सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए जाएंगे. इसके लिए उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन लिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.