ETV Bharat / state

लोकतंत्र का महापर्व, सीएम भजनलाल शर्मा, डिप्टी सीएम दीया कुमारी जयपुर में करेंगी मतदान - Rajasthan lok sabha election 2024

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 18, 2024, 10:03 PM IST

लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल सुबह 7 बजे शुरू होगा. लोकतंत्र के इस महापर्व में आम से लेकर खास सभी अपनी भूमिका निभाएंगे. इसी कड़ी राज्यपाल कलराज मुख्यमंत्री भजन लाल डिप्टी सीएम दीया कुमारी मतदान करेंगी.

lok sabha chunav 2024
lok sabha chunav 2024

जयपुर. लोकसभा आमचुनाव 2024 के पहले चरण के तहत शुक्रवार को प्रदेश की 12 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जाएगा. लोकतंत्र के इस महापर्व में आमजन के साथ जनप्रतिनिधि भी अपने मत का उपयोग राष्ट्र के निर्माण में करने को तैयार हैं. राज्यपाल, मुख्यमंत्री, डिप्टी सीएम अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.

यहां होगा मतदान : राज्यपाल कलराज मिश्र और राज्य की प्रथम महिला सत्यवती मिश्र सुबह 9.25 बजे सरदार पटेल मार्ग, सी-स्कीम स्थित महात्मा गांधी राजकीय आवासीय विद्यालय मतदान केन्द्र में मतदान करेंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सुबह 7.30 बजे गेटोर रोड जगतपुरा स्थित नवोदय महिला शिक्षा प्रशिक्षण महाविद्यालय में मतदान करेंगे. वहीं, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी शहर की जनानी ढ्योडी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय में सुबह 9 बजे मतदान करेंगी. मंत्री राज्यवर्धन​ सिंह राठौड़ टेगोर पब्लिक ​स्कूल में सुबह 8 बजे बूथ नंबर 264 में, सिविल लाइंस विधायक गोपाल शर्मा अजमेर रोड डीसीएम स्थित लिटिल विंग्स स्कूल में बूथ नंबर 326 पर सुबह 7 बजे तथा कालीचरण सराफ आदर्श विद्या मंदिर स्कूल में बूथ नंबर 124 में सुबह 8 बजे मतदान करेंगे.

इसे भी पढ़ें-लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल, 12 सीटों पर डाले जाएंगे वोट, आयोग ने की सभी तैयारियां पूरी - Rajasthan Lok Sabha Election 2024

शहर के हवामहल विधायक बाल मुकुंदाचार्य सुबह 7 बजे हाथोज बालाजी मंदिर ​के नजदीक स्थित राजकीय संस्कृत स्कूल में बूथ संख्या 130 में मतदान करेंगे. जयपुर सांसद रामचरण बोहरा सुबह 9 बजे राजकीय बालिका विद्यालय दुर्गापुरा में बूथ नंबर 123 पर मतदान करेंगे. अलवर सांसद महंत बाबा बालकनाथ अलवर शहर स्थित ब्रिकी कर कार्यालय मतदान केंद्र पर मतदान करेंगे. राज्य सभा सांसद घनश्याम तिवाडी सुबह 10 बजे श्याम नगर स्थित मॉयआन स्कूल में मतदान करेंगे. पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी सुबह 9 बजे विवेक विहार स्थित सेंड ड्यूंस स्कूल में मतदान करेंगे. जयपुर शहर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी मंजू शर्मा सुबह 9 बजे गणगौरी बाजार चौगान स्टेडियम ​स्थित आदर्श ​बालिका विद्यालय में मतदान करेंगी.

वहीं, दौसा से भाजपा प्रत्याशी कन्हैयालाल मीना बस्सी स्थित कल्याणगंज बूथ संख्या 42 में तथा जयपुर ग्रामीण भाजपा प्रत्याशी राव राजेंद्र सिंह शाहपुरा महिला महाविद्यालय में बूथ संख्या 179 में सुबह 10 बजे मतदान करेंगे. सीकर से भाजपा प्रत्याशी स्वामी सुमेधानंद सरस्वती सुबह 7:30 बजे बूथ नंबर 219 पिपराली स्थित वालाना जोहड़ा की सरकारी स्कूल में मतदान करेंगे, जबकि खंडेला विधायक सुभाष मील सौथलिया ग्राम में बूथ नंबर 182 पर सुबह 7:30 बजे और नागौर से भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा नागौर की रतन बहन स्कूल में सुबह 7.30 बजे मतदान करेंगी. चूरू से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझडिया बूथ संख्या 255 तारा नगर विधानसभा के जयपुरिया रवालमा में, बीकानेर प्रत्याशी अर्जुन मेघवाल किस्मीदेसर स्थित राजकीय विद्यालय, गंगानगर से प्रत्याशी प्रियंका बालान अनुपगढ के वार्ड नंबर 8 वेयर हाउस के पास स्थित मतदान केंद्र पर मतदान करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.