ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव 2024: अमित शाह 31 मार्च को सीकर में, तो पीएम मोदी 2 अप्रैल को कोटपूतली से भरेंगे हुंकार - PM Modi and Amit Shah in Rajasthan

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 29, 2024, 10:47 PM IST

Updated : Mar 29, 2024, 10:53 PM IST

लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा के केंद्रीय नेताओं के दौरे शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में 31 मार्च को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, तो 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान में अलग-अलग लोकसभा क्षेत्र से चुनावी सभा में हुंकार भरेंगे. इन दोनों बड़े नेताओं के दोनों के दौरों के साथ ही राजस्थान में लोकसभा चुनाव का आगाज हो जाएगा.

Amit Shah and PM Modi
अमित शाह औरपीएम मोदी

जयपुर. राजस्थान लोकसभा मिशन 25 को फतह करने के लिए बीजेपी के केंद्रीय नेताओं ने अब जिम्मा संभालता शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहित दिग्गज केंद्रीय नेताओं के दौरे तय होने लगे हैं. पार्टी सूत्रों की माने तो 31 मार्च को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सीकर में रोड शो करेंगे, तो 2 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोटपूतली में जनसभा प्रस्तावित है.

31 मार्च और 1 अप्रैल को अमित शाह का दौरा: केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरा फाइनल कर लिया गया है. अमित शाह 31 मार्च और 1 अप्रैल को राजस्थान के दौरे पर रहेंगे. दौरे की शुरुआत जयपुर से होगी. अमित शाह 31 मार्च को दोपहर बाद जयपुर पहुंचेंगे. यहां वे दोपहर 2 बजे होटल ललित में सात लोकसभा क्षेत्रों की कोर कमेटियों की बैठक लेंगे. इन कोर कमेटियों में जयपुर, धौलपुर, नागौर, दौसा, चुरू, झुंझुनूं, और करौली लोकसभा क्षेत्र शामिल हैं. इसके बाद अमित शाह शाम 4 बजे सीकर में रोड शो करेंगे. यहां पर उनकी सभा भी प्रस्तावित हैं. वहीं अगले दिन 1 अप्रैल को भी चुरू लोकसभा का कार्यक्रम बन सकता है. हालांकि अभी तक कार्यक्रम की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है.

पढ़ें: सीपी जोशी होंगे भीलवाड़ा से कांग्रेस उम्मीदवार, सांसद बनने के बाद केंद्र में रह चुके हैं मंत्री - Lok Sabha Elections 2024

2 अप्रैल को पीएम मोदी की सभा: अमित शाह के दौरे के अगले ही दिन यानी 2 अप्रैल को पीएम मोदी का दौरा है. जानकारी के मुताबिक जयपुर ग्रामीण लोकसभा सीट पर कोटपूतली में पीएम नरेंद्र मोदी की जनसभा होगी. कोटपूतली के एलबीएस कॉलेज में पीएम मोदी की सभा प्रस्तावित है. पीएम मोदी की सभा को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं. प्रदेश बीजेपी ने पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं की मोदी की सभा के लिए जिम्मेदारी तय कर दी है.

पढ़ें: गुंजल-धारीवाल विवाद : कांग्रेस नेता बोले इस विवाद से एक्सपोज हुई ओम- शांति की जोड़ी - Gunjal And Dhariwal Controversy

मोदी-शाह की पहली सभा: बता दें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए पीएम मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की राजस्थान में यह पहली जनसभा होगी. इससे पहले विधानसभा चुनावों के दौरान पीएम मोदी और अमित शाह ने राजस्थान में एक दर्जन से ज्यादा जनसभाओं को संबोधित किया था. पीएम मोदी उनकी अंतिम जनसभा राजस्थान में 23 नवम्बर, 2023 को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजसमंद के देवगढ़ में हुई थी. वहीं पीएम मोदी इसी साल 25 जनवरी गुलाबी नगरी जयपुर में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ जयपुर के पर्टयन स्थल घूमते हुए रोड शो किया था.

Last Updated :Mar 29, 2024, 10:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.