ETV Bharat / state

बामनिया के आरोपों पर मालवीय बोले- 40 साल से भ्रष्टाचार हो रहा है तो वो भी 4 बार विधायक रहे, उन्हें भी तो कुछ मिला होगा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 3, 2024, 8:24 PM IST

Mahendrajit Singh Malviya attack on Bamnia, कांग्रेस सरकार में टीएडी मंत्री रहे अर्जुन सिंह बामनिया की ओर से लगाए गए भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि अगर 40 साल से भ्रष्टाचार हो रहा है तो वो भी 4 बार विधायक रहे, उनको भी तो कुछ न कुछ मिला होगा.

Mahendrajeet Singh Malviya
Mahendrajeet Singh Malviya

बामनिया के आरोपों पर मालवीय का प्रहार

बांसवाड़ा. भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार महेंद्रजीत सिंह मालवीय पर अब चौतरफा साल हमले होने लगे हैं. एक तरफ जहां पार्टी के नेता तभी जुबान में उनका विरोध कर रहे हैं और कार्रवाई की मांग की तो दूसरी तरफ कांग्रेस के नेता खुलकर प्रहार कर रहे हैं. हालांकि, अब मालवीय आरोपों के जवाब देने लगे हैं. उन्होंने भी स्पष्ट रूप से कह दिया है कि जो आरोप लगा रहे हैं वह भी सट्टा का हिस्सा रहे हैं. उन्होंने भी कुछ न कुछ खाया ही है.

कांग्रेस सरकार में टीएडी मंत्री रहे अर्जुन सिंह बामनिया ने पहली बार रविवार को पूर्व मंत्री महेंद्रजीत सिंह मालवीय का नाम लेकर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए. विट्ठल देव मंदिर परिसर में एक मीटिंग के दौरान बामनिया ने आरोप लगाया कि मालवीय ने कितना खाया है. 5 बार जिला प्रमुख, 4 बार विधायक, 2 बार मंत्री रहे. जिस आदमी ने गरीबों के नाम का 15000 करोड़ रुपए खा लिया, उसे बांसवाड़ा और बागीदौरा की जनता नहीं बख्शेगी. आज हम सब विट्ठलदेव से कसम खाकर जाएं कि जिसने गरीबों का गला दबाकर, डराकर खाया है, वो लोकसभा लड़े या विधानसभा उसे घर से निकालना है.

पढ़ें. भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा बोलीं- हनुमान बेनीवाल से मुकाबले को हूं तैयार, खोटा सिक्का एक बार ही चलता है

बीजेपी में भी हुआ विरोध : बामनिया के अलावा भाजपा में भी मालवीय के टिकट का विरोध हो रहा है. टिकट की दावेदारी कर रहे भाजपा नेता हकरु मईडा ने कहा कि 40 साल हमने मालवीय के खिलाफ लड़ाई लड़ी, भ्रष्टाचार के मामले उठाए. जिसके खिलाफ ईडी की जांच होनी चाहिए, उसे पार्टी ने टिकट दे दिया. जिसको जेल जाना था, उसे पार्टी ने सम्मान दिया. उन्होंने कहा कि जिला परिषद की साधारण सभा में भ्रष्टाचार का मुद्दा आया था. इसके बाद भाजपा जिला अध्यक्ष लाभचंद पटेल और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री और ईडी को लेटर लिखा है. इसमें 15000 करोड़ के भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई की मांग की है.

जो आरोप लगा रहे वे भी सत्ता में भागीदार : भाजपा प्रत्याशी महेंद्रजीत सिंह मालवीय ने कहा कि उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया कि ईडी उनके घर आए. अगर ईडी घर आती भी है तो जांच के लिए तैयार हैं. जहां तक अर्जुन बामनिया के आरोप हैं तो उनसे पूछना चाहता हूं कि पंचायती राज के बारे में बामनिया क्या जानते हैं? उनको यह नहीं पता कि भारत सरकार से, राज्य सरकार से पैसा आता है तो वो पैसा सीधा पंचायत के खाते में जाता है. वहां, कलेक्टर कुछ नहीं कर सकता न ही मंत्री. 15000 करोड़ तो कभी बांसवाड़ा नहीं आया. अगर 40 साल से भ्रष्टाचार हो रहा है तो वो भी 4 बार विधायक रहे. उन्हें भी तो कुछ न कुछ मिला होगा. वो भी तो शरीक होंगे. उन्होंने शीर्ष नेतृत्व का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी ने विश्वास कर प्रत्याशी बनाया. निश्चित ही हम जीत चुके हैं. 400 प्लस सीट लाकर नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएंगे. बांसवाड़ा में रेल लाएंगे. मानगढ़ को राष्ट्रीय स्मारक घोषित कराएंगे. निम्बाहेड़ा से दाहोद नेशनल हाईवे बनाएंगे. साथ ही टीएसपी के लिए एक मास्टर प्लान बनाएंगे.

पढ़ें. सांसद कनकमल कटारा से महेंद्रजीत मालवीया ने लिया आशीर्वाद, बोले - मिलकर भाजपा को जिताएंगे

हमेशा से धुर विरोधी रहे मालवीय और बामनिया : महेंद्रजीत सिंह मालवीय और अर्जुन सिंह बामनिया दोनों के रिश्ते कभी भी सामान्य नहीं रहे हैं. सार्वजनिक मंच पर हमेशा साथ नजर आने वाले दोनों नेता हमेशा एक दूसरे को पटकनी देते रहे हैं. मालवीय के बीजेपी से जुड़ने के बाद प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक बयान दिया था, जिसमें कहा गया था कि उन्होंने पार्टी के नेताओं को हरवाया भी है. यह बयान अर्जुन बामनिया से जुड़ा हुआ है क्योंकि उन्होंने ही गत विधानसभा चुनाव में अपनी सीट गवाई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.