ETV Bharat / state

लोहरदगा पुलिस ने तीन अपराधियों को किया गिरफ्तार, जेल से निकलने के बाद दिया था घृणित कांड को अंजाम! - Criminals arrested in Lohardaga

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 5, 2024, 10:25 PM IST

Police arrested three criminals in Lohardaga. लोहरदगा पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन तीनों पर मंदिर में चोरी करने का आरोप है. इन्होंने शहरी क्षेत्र के राणा चौक स्थित हनुमान मंदिर और वीर शिवाजी चौक के दुर्गा मंदिर में चोरी की थी.

Lohardaga police arrested three criminals
लोहरदगा में मंदिर में चोरी के आरोप में तीन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया
लोहरदगा पुलिस ने मंदिर में चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया

लोहरदगा: जिला में शहरी क्षेत्र की दो मंदिरों में हुई चोरी की घटना को लेकर पुलिस ने महज कुछ ही घंटे के भीतर सफलता प्राप्त की है. चोरी की इस घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में से एक हाल में ही जेल से छूटकर बाहर आया था. उसी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

मंदिर में चोरी करने के बाद किया था घृणित कार्य

हाल में ही जेल से बाहर आए लोहरदगा जिला के बगड़ू थाना क्षेत्र के बेटहट चिगला टोली गांव निवासी राजा उरांव ने लोहरदगा शहरी क्षेत्र के कुटमु दुपट्टा चौक के पास रहने वाले पेशरार थाना क्षेत्र के केरार गांव निवासी कार्तिक उरांव के साथ मिलकर लोहरदगा शहरी क्षेत्र के राणा चौक स्थित हनुमान मंदिर और वीर शिवाजी चौक के दुर्गा मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

इन चोरों ने हजारों रुपए नकद के साथ-साथ पूजा के बर्तन और अन्य सामान चुरा लिए थे. चोरी के सामान को लोहरदगा शहरी क्षेत्र के न्यू रोड के रहने वाले कबाड़ी दुकानदार रियासत हुसैन के पास बेचा था. चोरी की यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई थी. मामले की शिकायत पुलिस को मिली थी. पुलिस ने जब जांच की तो पता चला की चोरी के साथ-साथ चोरों ने दुर्गा मंदिर परिसर में गंदगी फैला दी थी. इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश था.

इसके बाद लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया. जिसमें सदर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर और अन्य लोग शामिल थे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस द्वारा छापेमारी कर मुख्य आरोपी को उसके दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. इन तीन अपराधियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है.

"अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद जब इनसे कड़ाई से पूछताछ की गयी तो इन्होंने अपनी संलिप्तता दोनों घटनाओं में स्वीकार किया और बताया कि जो सामान चोरी किए हैं वो रियासत हुसैन नामक कबाड़ी वाले के पास बेचा गया. पुलिस के साथ अपराधियों की निशानदेही पर मंदिर से चोरी गयी सामग्री को कबाड़ी की दुकान से बरामद किया गया". -रत्नेश मोहन ठाकुर, पुलिस निरीक्षक, सदर थाना.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा में भगवान के घर चोरी, उमानाथ मंदिर में देवी-देवताओं की प्रतिमा के सात मुकुट ले भागे चोर

इसे भी पढ़ें- पहले हिरण का किया शिकार फिर बेचने लगे मांस, पुलिस ने तीन को दबोचा, मांस और छाल के साथ नील गाय की भी पूंछ बरामद - Deer hunting

इसे भी पढ़ें- कटहल लाने की बात कहकर घर से निकला था युवक, खेत में कर ली खुदकुशी, जानिए क्या है वजह - Suicide In Lohardaga

लोहरदगा पुलिस ने मंदिर में चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार किया

लोहरदगा: जिला में शहरी क्षेत्र की दो मंदिरों में हुई चोरी की घटना को लेकर पुलिस ने महज कुछ ही घंटे के भीतर सफलता प्राप्त की है. चोरी की इस घटना में शामिल तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. साथ ही चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में से एक हाल में ही जेल से छूटकर बाहर आया था. उसी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

मंदिर में चोरी करने के बाद किया था घृणित कार्य

हाल में ही जेल से बाहर आए लोहरदगा जिला के बगड़ू थाना क्षेत्र के बेटहट चिगला टोली गांव निवासी राजा उरांव ने लोहरदगा शहरी क्षेत्र के कुटमु दुपट्टा चौक के पास रहने वाले पेशरार थाना क्षेत्र के केरार गांव निवासी कार्तिक उरांव के साथ मिलकर लोहरदगा शहरी क्षेत्र के राणा चौक स्थित हनुमान मंदिर और वीर शिवाजी चौक के दुर्गा मंदिर में चोरी की घटना को अंजाम दिया था.

इन चोरों ने हजारों रुपए नकद के साथ-साथ पूजा के बर्तन और अन्य सामान चुरा लिए थे. चोरी के सामान को लोहरदगा शहरी क्षेत्र के न्यू रोड के रहने वाले कबाड़ी दुकानदार रियासत हुसैन के पास बेचा था. चोरी की यह घटना सीसीटीवी में भी कैद हुई थी. मामले की शिकायत पुलिस को मिली थी. पुलिस ने जब जांच की तो पता चला की चोरी के साथ-साथ चोरों ने दुर्गा मंदिर परिसर में गंदगी फैला दी थी. इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश था.

इसके बाद लोहरदगा एसपी हारिस बिन जमां के निर्देश पर एसआईटी का गठन किया गया. जिसमें सदर थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर और अन्य लोग शामिल थे. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस द्वारा छापेमारी कर मुख्य आरोपी को उसके दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. इन तीन अपराधियों की गिरफ्तारी से पुलिस ने राहत की सांस ली है.

"अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद जब इनसे कड़ाई से पूछताछ की गयी तो इन्होंने अपनी संलिप्तता दोनों घटनाओं में स्वीकार किया और बताया कि जो सामान चोरी किए हैं वो रियासत हुसैन नामक कबाड़ी वाले के पास बेचा गया. पुलिस के साथ अपराधियों की निशानदेही पर मंदिर से चोरी गयी सामग्री को कबाड़ी की दुकान से बरामद किया गया". -रत्नेश मोहन ठाकुर, पुलिस निरीक्षक, सदर थाना.

इसे भी पढ़ें- कोडरमा में भगवान के घर चोरी, उमानाथ मंदिर में देवी-देवताओं की प्रतिमा के सात मुकुट ले भागे चोर

इसे भी पढ़ें- पहले हिरण का किया शिकार फिर बेचने लगे मांस, पुलिस ने तीन को दबोचा, मांस और छाल के साथ नील गाय की भी पूंछ बरामद - Deer hunting

इसे भी पढ़ें- कटहल लाने की बात कहकर घर से निकला था युवक, खेत में कर ली खुदकुशी, जानिए क्या है वजह - Suicide In Lohardaga

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.