ETV Bharat / state

चंपावत के जवान की राजस्थान में संदिग्ध परिस्थिति में मौत, छुट्टी लेकर आ रहा था घर - Death of soldier under suspicious

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Apr 6, 2024, 10:33 PM IST

Death of soldier under suspicious circumstances लोहाघाट के सैनिक प्रदीप बोहरा की राजस्थान में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जवान प्रदीप बोहरा छुट्टी लेकर घर आ रहे थे.

photo-etv bharat
फोटो-ईटीवी भारत

चंपावत: लोहाघाट निवासी सेना के जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है. बताया जा रहा है कि सेवा का जवान राजस्थान से छुट्टी लेकर अपने घर लौट रहा था, जहां स्टेशन पर उसकी मौत हो गई. सैनिक की मौत की सूचना मिलते ही पूरे खेतीखान क्षेत्र में शोक की लहर छा गई.मृतक अपने पीछे पत्नी, दो छोटे बच्चों और माता पिता को रोता बिलखता छोड़ गया है.

गौर हो कि पाटी विकासखंड के खेतीखान तपनीपाल निवासी सेना में तैनात 34 वर्षीय प्रदीप बोहरा की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. जवान छुट्टी लेकर अपने घर आ रहा था. अचानक हुए घटना के बाद से परिजन बेसुध हैं. क्षेत्र के लोग गमगीन हैं. जानकारी के मुताबिक तपनीपाल के ग्राम प्रधान भरत प्रताप सिंह के बेटे 34 वर्षीय प्रदीप बोहरा वर्तमान में राजस्थान के बाड़मेर में आर्टिलरी में तैनात थे. वे चार अप्रैल को बाड़मेर राजस्थान से छुट्टी लेकर घर लौट रहे थे. इसी दौरान रास्ते के एक रेलवे स्टेशन में उनकी संदिग्ध हालत में मौत हो गई.

फोन से मिली सूचना के आधार पर ग्राम प्रधान ने बताया कि सैनिक प्रदीप बोहरा के शव को पहले यूनिट ले जाया जाएगा. पोस्टमॉर्टम के बाद ही पूरी जानकारी मिल पाएगी. मृतक अपने पीछे पत्नी, दो छोटे बच्चों और माता पिता को रोता बिलखता छोड़ गया है. मृतक सैनिक का परिवार लोहाघाट के ठाड़ाढुगा में रहता है. जबकि माता-पिता पैतृक गांव तपनीपाल में रहते हैं. सैनिक की मौत की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है. इससे पूर्व 20 मार्च को ग्रिफ में तैनात हवलदार लोहाघाट प्रेमनगर पाटन निवासी हवलदार देवकीनंदन पचौली की ड्यूटी के दौरान अरुणाचल प्रदेश में मौत हो गई थी.

ये भी पढ़ेंः मणिपुर नक्सली हमले में शहीद कमल भाकुनी का सैन्य सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, नम आंखों से दी विदाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.